बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार चुनाव के पहले चरण में 64.7 फीसदी मतदान हुआ है. अब तक बिहार में सर्वाधिक मतदान 1998 के लोकसभा चुनाव में हुआ था, जब 64.7% फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस तरह से इस बार कई रिकॉर्ड टूट गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव सहित कई प्रमुख नेताओं ने पहले चरण में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला. साथ ही नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
Bihar Assembly Election 2025 Phase 1 Voting Updates :
121 सीटों में से 80 सीटें महागठबंधन को मिलेंगी: राजीव शुक्ला
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारा अनुमान है कि 121 सीटों में से 80 सीटें महागठबंधन को मिलेंगी. हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं.
#WATCH | #BiharElection2025 | Gaya, Bihar | Congress leader Rajiv Shukla says, "Our estimate is that out of 121 seats, 80 seats will go to the Mahagathbandhan. We are winning with a massive majority..." pic.twitter.com/zupgL8e5BZ
— ANI (@ANI) November 6, 2025
मखाना की खेती में कांटों से जूझते हैं किसान, किसानों ने NDTV एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल से बताई अपनी परेशानी
#NDTVExclusive | मखाना की खेती में कांटों से जूझते हैं किसान, किसानों ने NDTV एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल से बताई अपनी परेशानी #Bihar | #Makhana | #Farmers | @rahulkanwal pic.twitter.com/24336mA59P
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है: पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
बिहार में पहले कभी इतना शांतिपूर्ण मतदान नहीं हुआ था: एडीजी कुंदन कृष्णन
एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा, "...ऐसी दो-तीन घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना बिहार के लखीसराय जिले के खुरियारी गांव में हुई, जो हलसी थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. उनका दावा था कि सड़क खराब और कीचड़ भरी थी. कीचड़ फेंकने के भी आरोप लगे. एक मौखिक विवाद हुआ. डीएम और एसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. दूसरी घटना सारण के दाउदनगर थाने के अंतर्गत जयसिंहपुर गांव में हुई. किसी ने विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर पत्थर फेंका और शीशा तोड़ दिया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है... बिहार में पहले कभी इतना शांतिपूर्ण मतदान नहीं हुआ था. रात भर सघन गश्त और जांच होती रही. मैं बताना चाहूंगा कि 6 तारीख को आदर्श आचार संहिता लागू थी. इसके बाद, सीएपीएफ और बिहार पुलिस सहित हमारे सुरक्षा बलों ने एक रिकॉर्ड बनाया. एक महीने के भीतर 850 अवैध हथियार बरामद किए गए और करीब 4,000 कारतूस बरामद किए गए. यह एक बड़ा अभियान था, इसलिए कहीं से भी गोलीबारी की कोई खबर नहीं है..."
#WATCH | Patna: Bihar | ADG Kundan Krishnan says, "...Two or three such incidents have come to light. The first incident occurred in Khuriari village in the Lakhisarai district of Bihar, India, which falls under the jurisdiction of the Halsi police station. Deputy CM Vijay Kumar… pic.twitter.com/gQYnSrQHTE
— ANI (@ANI) November 6, 2025
#NDTVKachehri | बिहार चुनाव: दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज़, दिग्गज नेताओं की रैलियों से गरमाया सियासी माहौल#BiharElectionsWithNDTV | @shubhankrmishra pic.twitter.com/wrfPCkA3mX
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
ऐतिहासिक मतदान के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी मतदाताओं को बधाई
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1951 के बाद से ऐतिहासिक मतदान के लिए मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग में पूर्ण विश्वास व्यक्त करने और इतनी बड़ी संख्या में उत्साह और जोश के साथ मतदान करने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पूरी पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करने के लिए पूरी चुनाव मशीनरी को भी धन्यवाद दिया.
107 साल की महिला ने पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र में किया मताधिकार का प्रयोग
बिहार विधानसभा चुनाव में 107 साल की महिला तारा देवी ने आज पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण के लिए अपना वोट डाला.
#WATCH | Patna, Bihar | A 107-year-old woman, Tara Devi, cast her vote today in the Patna Sahib constituency for the first phase of #BiharElection2025. pic.twitter.com/w64Gea9EHj
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग का नया रिकॉर्ड, पहले चरण में 64% से अधिक मतदान
#NDTVKachehri | बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग का नया रिकॉर्ड, पहले चरण में 64% से अधिक मतदान #BiharElectionsWithNDTV | #Voting | #BiharPolitics | @shubhankrmishra | @BabaManoranjan | @SyyedSuhail pic.twitter.com/pYziFu7f4C
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
बिहार में बंपर वोटिंग के पीछे क्या थे मुद्दे? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
#NDTVKachehri | बिहार में बंपर वोटिंग के पीछे क्या थे मुद्दे? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट#BiharElectionsWithNDTV | #Voting | #BiharPolitics | @shubhankrmishra pic.twitter.com/D21jehsgfm
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
लोगों को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा, भारी बहुमत से सरकार बनाएगा एनडीए: विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को डबल इंजन सरकार पर भरोसा है और एनडीए फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि लखीसराय हॉट सीट बन गया. विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा था कि वह लिखकर देने को तैयार हैं कि विजय सिन्हा यहां से नहीं जीतेंगे. इसलिए कुछ लोगों ने यहां अपनी साख बना ली है और जनता उन्हें जवाब देगी.
#WATCH | Lakhisarai | Bihar Dy CM Vijay Kumar Sinha says, "... People have faith in the double engine government and the NDA will again form the government with a huge majority. Lakhisarai had become a hot seat. The Leader of the Opposition, Tejashwi, had said that he is ready to… pic.twitter.com/SDfUlz1NHM
— ANI (@ANI) November 6, 2025
लोगों को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा, भारी बहुमत से सरकार बनाएगा एनडीए: विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को डबल इंजन सरकार पर भरोसा है और एनडीए फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि लखीसराय हॉट सीट बन गया. विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा था कि वह लिखकर देने को तैयार हैं कि विजय सिन्हा यहां से नहीं जीतेंगे. इसलिए कुछ लोगों ने यहां अपनी साख बना ली है और जनता उन्हें जवाब देगी.
#WATCH | Lakhisarai | Bihar Dy CM Vijay Kumar Sinha says, "... People have faith in the double engine government and the NDA will again form the government with a huge majority. Lakhisarai had become a hot seat. The Leader of the Opposition, Tejashwi, had said that he is ready to… pic.twitter.com/SDfUlz1NHM
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार चुनाव: लालू परिवार ने किया मतदान, मतदान केंद्र पर दिखी मौजूदगी
बिहार चुनाव: लालू परिवार ने किया मतदान, मतदान केंद्र पर दिखी मौजूदगी#BiharElection | #RJD | @MinakshiKandwal pic.twitter.com/JtlVixNaFd
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
बिहार चुनाव में बदला MY फैक्टर? बीजेपी प्रवक्ता रवि त्रिपाठी से जानिए
बिहार चुनाव में बदला MY फैक्टर? बीजेपी प्रवक्ता रवि त्रिपाठी से जानिए#BiharElectionsWithNDTV | #Voting | #BiharPolls | @sucherita_k pic.twitter.com/ma8gy1DL4j
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
एनडीए 121 में से 100 सीटें जीत रहा... सम्राट चौधरी ने मतदान संपन्न होने के बाद किया बड़ा दावा
बिहार में पहले चरण के मतदान संपन्न होने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं शांतिपूर्ण मतदान के लिए बिहार प्रशासन, बिहार की जनता और चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं. बिहार में आम मतदाता जिस तरह से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में मतदान में 4-5% की वृद्धि देखी गई है... पहले चरण के बाद हमारे प्रतिनिधियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, NDA 121 में से लगभग 100 सीटें जीत रहा है और यह 2010 के नतीजों को तोड़ने वाला है. महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी आज के चुनाव में हारने वाला है... इस बार भी लालू यादव के पूरे परिवार से कोई भी चुनाव नहीं जीतेगा. चुनाव में सभी को हार का सामना करना पड़ेगा..."
#WATCH | Patna | On the first phase of #BiharElection2025, Bihar Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary says, "I want to thank the Bihar administration, the people of Bihar, and the Election Commission for the peaceful voting. The way common voters in Bihar are coming out to vote… pic.twitter.com/3q1RDleaxe
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कहां पर कितना मतदान, यहां जानिए
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में शामिल 18 जिलों में से बेगूसराय में सबसे अधिक 67.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया. इस आंकड़े के मुताबिक मधेपुरा (65.74 प्रतिशत), समस्तीपुर (65.65 प्रतिशत), मुजफ्फरपुर (65.23 प्रतिशत) और गोपालगंज (64.96 प्रतिशत) में भी मतदान उत्साहजनक रहा. वहीं, अपेक्षाकृत कम मतदान शेखपुरा (52.36 प्रतिशत), भोजपुर (53.24 प्रतिशत) और मुंगेर (54.90 प्रतिशत) में दर्ज किया गया.
इन आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में 55.02 प्रतिशत और नालंदा में 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सहरसा में (62.65), दरभंगा (58.38), सीवान (57.41), सारण (60.90), वैशाली (59.45), खगड़िया (60.65), लखीसराय (62.76) और बक्सर में 55.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कई स्थानों पर ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों से आंकड़े देर से मिलने के कारण अंतिम प्रतिशत में मामूली इजाफा संभव है.
लोगों के चेहरों पर जो गुस्सा था, वो मशीनों पर दिखेगा: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोगों के चेहरों पर जो गुस्सा था, वो मशीनों पर भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का गुस्सा आज बीजेपी के नेताओं पर भी दिखा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आज ऐसा लगा कि चुनाव आयोग सो रहा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता राकेश सिंह ने आज भागलपुर में वोट डाला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता ऐसे हैं, जो दिल्ली में भी वोट डालते हैं और यहां भी वोट डालते हैं. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव भारी बहुमत से सीएम बनने जा रहे हैं.
आरजेडी एमएलसी अजय कुमार ने थाने पहुंचकर ब्रेथ एनलाइजर से करवाई जांच
आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सिंह कबैया थाने पहुंचे और ब्रेथ एनालाइजर से अपनी जांच करवाई. इस दौरान शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नदियावां गांव में आरजेडी एमएलसी पर शराब पीकर मतदान केंद्र पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया था.
बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.1 फीसदी हुआ मतदान, 2020 की तुलना में 8.3 % ज्यादा वोटिंग
पहले चरण के तहत मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में अपने मताधिकार को लेकर खासा उत्साह दिखा. खास तौर पर महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने अधिकार का इस्तेमाल किया.
लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया... विजय सिन्हा पर हमले को लेकर बोले प्रमोद तिवारी
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर हुए हमले पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "उपमुख्यमंत्री सुरक्षा के साथ घूमते हैं. किसी अन्य पार्टी का कोई कार्यकर्ता उनसे नहीं मिल सकता. मुझे जानकारी मिली थी कि वहां की जनता उनसे काफी नाराज है. लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर उपमुख्यमंत्री का यह हाल है तो एनडीए का क्या हाल होगा?"
#WATCH | Patna, Bihar | On the attack on Deputy CM Vijay Sinha, Congress leader Pramod Tiwari says, "The Deputy Chief Minister travels with security. No worker from any other party can meet him. I had received information that the people there were very angry with him. The people… pic.twitter.com/PhKivfWFLT
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार में चौंकाने वाले नतीजे आने वाले हैं: अखिलेश प्रसाद सिंह
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा. मैं शुरू से कहता रहा हूं कि बिहार में चौंकाने वाले नतीजे आने वाले हैं और आज जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे साफ है कि सत्ता परिवर्तन हो रहा है."
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर हमले पर उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर नहीं जाना चाहिए, खासकर ऐसे व्यक्ति को जो गुमनाम हो गया हो.
#WATCH | Patna | On the first phase of voting in #BiharElection2025, Congress leader Akhilesh Prasad Singh says, "The mahagathbandhan will form the government with a two-thirds majority. I have been saying all along that Bihar is going to deliver a shocking result, and from the… pic.twitter.com/RuR96QVP4U
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार में शाम 5 बजे तक कहां-कितना मतदान, जानिए पूरी डिटेल

बिहार में शाम 5 बजे तक 60.1 फीसदी मतदान, बेगूसराय में सर्वाधिक वोटिंग
बिहार में शाम 5 बजे तक 60.1 फीसदी मतदान हुआ है. बेगूसराय में सर्वाधिक वोटिंग दर्ज की गई है. यहां पर 67.32 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हालांकि प्रदेश में सबसे कम मतदान शेखपुरा में 52.36 फीसदी दर्ज किया गया है.
🔴#BREAKING | बिहार चुनाव में शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान #BiharElectionsWithNDTV | #BiharPolls | @sucherita_k pic.twitter.com/suk8CvPBfH
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
आरजेडी की अपने नेताओं-कार्यकताओं से अपील
राष्ट्रीय जनता दल के सभी पोलिंग एजेंट, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें. मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आप लोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए. साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं.
सत्ता पक्ष और प्रशासन द्वारा करवाई जा रही धांधली से बचने के लिए वोटिंग समाप्त होने के पहले सभी पोलिंग एजेंट ध्यान रखें कि मतदान के अंतिम समय लाइन में लगे कुल व्यक्ति जिसे पीठासीन द्वारा पर्ची दिया गया हो, उसका डिटेल लिखकर रख लेना है.
वोटिंग के बाद पीठासीन से फॉर्म 17-C जरूर लेना है. फार्म 17-C के डिटेल्स को भी चेक कर लेना है. वोटिंग समाप्त होने के EVM अपने सामने ही सील करवाना है. वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम को वज्र गृह में रखे जाने तक EVM के साथ ही जाना है. फॉर्म 17-C का फोटो पार्टी कार्यालय तथा स्थानीय प्राधिकृत प्रतिनिधि को भेजकर हार्ड कॉपी स्थानीय प्रतिनिधि को देना है.
महुआ के लोग हमारा परिवार, हम किसी से बैर नहीं करते: तेजप्रताप
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ से उम्मीदवार तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारा परिवार यहां हैं, हमारा परिवार महुआ के लोग हैं. हम जो करते हैं, दिल से करते हैं और नेता लोगों की तरह हम हवा-हवाई नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी से बैर नहीं करते हैं, जो कृष्ण के, महादेव के भक्त होते हैं वो किसी से बैर नहीं करते हैं. बैर करना हमारा स्वभाव नहीं है. हम जनता के बीच हैं और जनता मालिक है.
उन्होंने तेजस्वी से कहा कि झगड़ा कुछ नहीं होता है, अलग-अलग दल होते हैं तो लोग अपने उम्मीदवार उतारते हैं. उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही तेजस्वी को आशीर्वाद दिया है. भले ही वो कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए नहीं आए हों.
जीत के विकल्प खुले हैं: तेजप्रताप
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ से उम्मीदवार तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं.
लोगों को वोट देने से रोका जा रहा... विजय सिन्हा का राजद एमएलसी अजय सिंह पर आरोप
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद एमएलसी अजय सिंह पर लगाया कि लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है. लखीसराय के नदीयामा गांव में स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है. विजय सिन्हा के समर्थकों ने कहा कि राजद एमएलसी के द्वारा वोट देने से रोका जा रहा है.
मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा तो कोई क्यों गवाएगा: तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने मतदान के बाद कहा कि वो उसके ही साथ रहेंगे, जो बिहार में विकास करेगा. विरासत के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि विरासत तो लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण ही हैं. लालू यादव ने भी उसी विरासत को आगे बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा तो कोई क्यों गवाएगा.
RJD के दावे वाली खबर को रेलवे ने बताया फर्जी
RJD ने आरोप लगाया था कि बिहार में BJP के पक्ष में वोट दिलाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है और फ्री में लोगों को आने और जाने का टिकट भी दिया है. हालांकि रेलवे ने इस खबर को फर्जी बताया है.
यह दावा भ्रामक है।
— Railway Fact Check (@IRFactCheck) November 6, 2025
भारतीय रेल द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनें संचालित की गई हैं, ताकि देशभर में यात्रियों को सहज और सुरक्षित यात्रा हेतु सुविधा मिल सके।#IRFactCheck https://t.co/yGegidIMmD pic.twitter.com/eEzQ4AXZpl
बिहार में वोटिंग जोश पर एक्सपर्ट्स की नजर, जानिए क्या है राय
बिहार में वोटिंग जोश पर एक्सपर्ट्स की नजर, जानिए क्या है राय#BiharElectionsWithNDTV | #BiharPolls | @awasthis | @manogyaloiwal pic.twitter.com/izZtaUSwAZ
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
बिहार में कई जगहों पर लगी लंबी-लंबी कतारें

लखीसराय के SP अजय कुमार का बयान, कहा- विजय सिन्हा का दावा गलत
उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी को घेरने और उग्र प्रदर्शन के दावे को लेकर लखीसराय के एसपी अजय कुमार का बयान आया है. अजय कुमार ने सिन्हा के दावे को गलत बताया है.
🔴#BREAKING | लखीसराय के SP अजय कुमार का बयान, कहा- 'विजय सिन्हा का दावा गलत है'#BiharElectionsWithNDTV | #VijaySinha | #BiharPolice | @awasthis | @manogyaloiwal | @journal_raman | @Shivamjournal pic.twitter.com/AcRVlM87Zg
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
अगर वे सत्ता में आते हैं तो 'घुसपैठिया बोर्ड' बनाया जाएगा... महागठबंधन पर अमित शाह का तंज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए काम किया. क्या लालू चाचा मखाना बोर्ड बना सकते हैं? क्या राहुल ऐसा कर सकते हैं? अगर वे सत्ता में आते हैं तो 'घुसपैठिया बोर्ड' बनाया जाएगा. लालू और राहुल कहते हैं कि घुसपैठियों का स्वागत है. उनकी रक्षा के लिए लालू के बेटे और राहुल यात्रा पर जाते हैं. मैं कहना चाहता हूं, लालू और राहुल, ध्यान से सुन लो, भाजपा और एनडीए सरकार न केवल बिहार से, बल्कि पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए काम करेगी.
#WATCH | Madhubani, Bihar | Union Home Minister Amit Shah says, "... PM Modi worked to establish the Makhana Board... Can Lalu chacha create a Makhana Board? Can Rahul do it? If they come to power, a 'Ghuspatiya Board' will be formed... Lalu and Rahul say welcome the… pic.twitter.com/iNSyODO7f3
— ANI (@ANI) November 6, 2025
पीएम मोदी ने जनता का दिल जीत लिया है, भागलपुर में सातों सीटें जीतेंगे: शाहनवाज हुसैन
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का दिल जीत लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1984 के सिख नरसंहार और भागलपुर दंगों का दाग कभी नहीं मिट सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी के इस्तेमाल पर जोर दिया है. हम भागलपुर जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर. भागलपुर जिले की सातों सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
#WATCH | Bhagalpur, Bihar | #BiharElection2025 | BJP leader Syed Shahnawaz Hussain says, "PM Modi has won the hearts of the public. PM Modi said that the stain of the 1984 Sikh genocide and the Bhagalpur riots will never go away. PM Modi emphasised the use of 'Swadeshi'...We will… pic.twitter.com/p2ZkG7ZHrj
— ANI (@ANI) November 6, 2025
सीवान के लोग वोट के माध्यम से शांति और विकास की इच्छा जता रहे: मंगल पांडे
बिहार में राज्य मंत्री मंगल पांडे ने सीवान में कहा कि सीवान में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इस मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. बिहार और सीवान के लोग अपने वोट के माध्यम से शांति और विकास की अपनी इच्छा व्यक्त कर रहे हैं... आप एनडीए को जबरदस्त ताकत के साथ देखेंगे.
#WATCH | #BiharElection2025 | Siwan, Bihar: State Minister Mangal Pandey says, "In Siwan, voters are enthusiastically participating in this voting process to exercise their right to vote. The people of Bihar and Siwan are expressing their desire for peace and development through… https://t.co/pTMUFi4q6Y pic.twitter.com/vcqgVbgm0U
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार में कहां-कितना मतदान, यहां जानिए

बेगूसराय में 3 बजे तक सर्वाधिक तो पटना में सबसे कम मतदान
बिहार में दोपहर 3 बजे तक बेगूसराय में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया है. बेगूसराय में 59.2 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद मधेपुरा में 55.96 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि राजधानी पटना में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है. पटना में 48.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
सीता मंदिर के निर्माण को न लालू रोक सकते हैं और न ही राहुल गांधी: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी में आयोजित एक रैली में कहा कि सीतामढ़ी में ढाई साल में भव्य सीता मंदिर के निर्माण को न तो लालू रोक सकते हैं और न ही राहुल गांधी.
बिहार में 3 बजे तक 53.8 फीसदी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 53.8 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि पिछले चुनाव से तुलना करें तो 2020 में दोपहर 3 बजे तक बिहार में 46.3 फीसदी मतदान हुआ था.
🔴#BREAKING | बिहार चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान दर्ज#BiharElectionsWithNDTV | @awasthis | @manogyaloiwal pic.twitter.com/OrC2B9vQJd
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
बिहार में भारी बहुमत से बनने जा रही एनडीए सरकार: ब्रजेश पाठक
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि राज्य में एनडीए सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं ने जनता का विश्वास अर्जित किया है. बिहार की महिलाएं और बेटियां समेत समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एकजुट हैय
बिहार चुनाव के बयानवीर- लालू बोले 20 साल बहुत हुआ; तेजस्वी, सम्राट चौधरी, मुकेश सहनी क्या बोले?
बिहार में चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की वोट डालने के बाद की तस्वीर डालते हुए लिखा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है." वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मतदान के बाद कहा, "बिहार में 14 तारीख को नई सरकार मिलने वाली है." उधर बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. बिहार में इस बार हमारी बहनें, नौजवान बिहार के भविष्य को बनाए रखने के आधार पर हमें वोट दे रहे हैं."

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि हलसी प्रखंड में लोगों को वोट देने से रोका गया है. उन्होंने कहा, "हम वहां जा रहे हैं. आरजेडी के लोगों की मानसिकता आज भी बूथ कब्जा करने और बूथ से जिन्न निकालने की है." महागठबंधन की सहयोगी पार्टी वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद सभी से आग्रह करते हुए कहा, "अपने वोट का सही से उपयोग करें, बिहार में बदलाव लाने, बेहतर सरकार बनाने, समस्याओं को दूर करने के लिए अपने मत का इस्तेमाल करें."
Bihar election Live : अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने डाला वोट
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान जारी है. अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना में एक मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला.
2005 से पहले शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे: नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव में गुरुवार को जारी पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई पहुंचे और एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने 2005 से पहले की सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार का विकास कर रही है, हमारी सरकार में किसी प्रकार से डर और भय का माहौल नहीं है, शांति का माहौल है.
बिहार में इस बार जमकर निकल रहे हैं वोटर, बंपर वोटिंग क्या कर रहा है इशारा?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी है. पहले फेज में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक 18 जिलों में फैले इन सीटों पर 42.3 फीसदी वोटिंग हुई है. अगर 2020 के मतदान से अगर तुलना करें तो राज्य में बंपर वोटिंग के संकेत मिल रहे हैं. पिछली बार की तुलना में दोपहर एक बजे तक 9.2 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है.
"मुझे खुशी है कि इतना ज़्यादा मतदान हुआ": खेसारी लाल यादव
छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "मुझे खुशी है कि इतना ज़्यादा मतदान हुआ. लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं. ईश्वर आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा और रोज़गार प्रदान करे." अपने मुंबई स्थित आवास को लेकर उन्होंने कहा, "कोई बात नहीं, यह कड़ी मेहनत से बना है. अगर ईश्वर को यही मंज़ूर है, तो कोई बात नहीं. यह सपनों का महल है; यह फिर से बनेगा."
#WATCH | छपरा, बिहार: छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने #BiharElection2025 पर कहा, "मुझे खुशी है कि इतना ज़्यादा मतदान हुआ। लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं। ईश्वर आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा और रोज़गार प्रदान करे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
अपने मुंबई… pic.twitter.com/00cvmCe1Eg
ये राजद के गुंडे हैं: काफिले पर हुए हमले पर बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये राजद के गुंडे हैं. सत्ता में आए बिना ही ये गुंडे बिहार के उपमुख्यमंत्री को बाहर जाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं... यहां के SP कायर और कमजोर हैं जो यहां आकर कह रहे हैं कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है... यदि किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो हम यहीं पर धरना-प्रदर्शन करेंगे..."
#WATCH | लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये राजद के गुंडे हैं। सत्ता में आए बिना ही ये गुंडे बिहार के उपमुख्यमंत्री को बाहर जाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं... यहां के SP कायर और कमजोर हैं जो यहां आकर कह… https://t.co/bIKMdNHBvd pic.twitter.com/M9tVgSFURl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
बिहार चुनावः मुजफ्फरपुर का मीनापुर सबसे आगे, अब तक 50% से अधिक वोट डाले गए
बिहार में वोटिंग में आम जनता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. राज्य के 18 जिलों के 121 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. 18 जिलों में सबसे अधिक वोट गोपालगंज में डाले गए हैं जबकि राजधानी पटना सबसे पीछे हैं. वहीं अगर विधानसभा सीटों की बात की जाए तो सबसे अधिक वोट मुजफ्फरपुर की मीनापुर विधानसभा सीट पर डाले गए हैं. यहां 1 बजे तक वोट प्रतिशत 50.53 रहा है. वहीं पटना जिला के तहत आने वाली दो विधानसभा सीटों बांकीपुर और दीघा पर केवल एक चौथाई यानी 25% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री के काफिले पर हमला
लखीसराय में वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर हमले की खबर है. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी पर पत्थर से हमला किया गया है.
"नतीश कुमार की सरकार नए रोजगार शुरू करने के लिए बहनों के खातों में सीधे 10,000 रुपये जमा कर रही है": PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और राजद ने दशकों तक बिहार में सरकारें चलाईं लेकिन उन्हें कभी जीविका दीदी, लखपति दीदी बनाने की याद नहीं आई, उन्होंने कभी पशुपालक बहनों के खातों में सीधे पैसे जमा करने के बारे में नहीं सोचा... यह काम NDA की डबल इंजन सरकार कर रही है, आज नीतीश कुमार की सरकार नए रोजगार शुरू करने के लिए बहनों के खातों में सीधे 10,000 रुपये जमा कर रही है."
Bihar Voting Percentage Live: बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर 1 बजे तक हुआ 42.31 पर्सेंट मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कुल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. राज्यभर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. हवाई निगरानी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.

Bihar Voting Live: जानें 1 बजे तक कितनी हुई वोटिंग
बिहार में पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक मतदान 42.31 प्रतिश्त हुआ है.
14 नवंबर को 11 बजे तक लालू, राहुल की पार्टियों का सफाया हो जाएगा- अमित शाह
बिहार चुनाव में जिन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है उनमें से एक बेतिया है. गुरुवार को बेतिया के रामनगर में एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले कि 14 तारीख को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो लालू, राहुल की पार्टियों का सफाया हो जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज बिहार को पहले चरण का मतदान हो रहा है, दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होगा... क्या आप जानना चाहते हैं कि 14 नवंबर को क्या नतीजे आएंगे? 14 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. 11 बजे तक लालू और राहुल की पार्टियों का सफाया हो जाएगा. मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बिहार में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी."
राजद के जंगलराज में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था, वहीं एनडीए सरकार में अपराधी जेल में हैं और बिहार सुरक्षित है। पश्चिमी चंपारण (बेतिया) की जनसभा से लाइव... https://t.co/pU3kpwDOmJ
— Amit Shah (@AmitShah) November 6, 2025
Bihar Voting Live: मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी लंबी लाइनें
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को पटना में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबे लाइनें लगी हुई है.

Bihar Voting Live: रविशंकर प्रसाद ने पटना में वोट डाला
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों ने पटना में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

Bihar Voting election Live: बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डाला वोट
Bihar Voting election Live: बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आज अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है. उन्होंने मतदान के दिन को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन बताया.
‘लाइव फीड’ से की जा रही है मतदान की निगरानी: निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग (ईसी) के शीर्ष अधिकारी मतदान केंद्रों से उपलब्ध ‘लाइव फीड’ के माध्यम से बिहार में जारी मतदान पर लगातार नजर रख रहे हैं. राज्य के सभी मतदान केंद्रों में पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू व विवेक जोशी यहां निर्वाचन सदन में स्थित निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं.
कांग्रेस और RJD घुसपैठियों को बचाने में लगी: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे प्रयासों के सामने एक बड़ी चुनौती है: घुसपैठिए. NDA सरकार पूरी क्षमता और ईमानदारी से घुसपैठियों की पहचान कर रही है और उन्हें देश से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस और RJD उन्हें बचाने में लगे हैं. उन्हें बचाने के लिए, वे तरह-तरह के झूठ बोलते हैं, राजनीतिक यात्राएं आयोजित करते हैं..."
बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया में एक रैली में कहा, विधानसभा चुनाव के आज पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है.
Bihar Voting: बिहार में 11 बजे तक 27.6% मतदान, किन सीटों पर बंपर वोट, 121 सीटों की फुल लिस्ट देखिए
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कुल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. राज्यभर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. हवाई निगरानी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.
" मोदी-सीएम नीतीश की जोड़ी हमें पसंद"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. फारबिसगंज में पीएम मोदी की रैली के मौके पर जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को बिहार के लिए बेहतर बताया है. फारबिसगंज के एक स्थानीय ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में जो विकास हुआ है, वह बेजोड़ है. इससे पहले, 60 वर्षों तक कांग्रेस के शासन के दौरान कोई वास्तविक प्रगति नहीं हुई और कुशासन हावी रहा. बिहार में लालू प्रसाद यादव के राज में जंगलराज हावी था. घर से बाहर निकलने में डर लगता था, अपराध अपने चरम सीमा पर था. नीतीश कुमार और पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लाए और आज बिहार प्रगति के पथ पर दौड़ रहा है.
बिहार चुनाव: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे पोलिंग बूथ, बोले-मेरा वोट विकास के नाम
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. इस दौरान भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह वोट डालने के लिए अपने गांव पहुंचे. भाजपा नेता ने अपने गांव जोकहरी में बूथ संख्या 152 पर अपना वोट डाला. मतदान से पहले पवन सिंह ने कहा कि मैं अपने गांव में वोट देने आया हूं. मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है. जब उनसे पूछा गया कि बिहार चुनाव में इस बार सबसे अहम मुद्दा क्या है, तो उन्होंने कहा कि मुद्दे पर बाद में चर्चा करेंगे.
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं. हाल ही में उनके और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी.
जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में जंगलराज की सरकार, 1990 से 2005 तक, 15 साल तक रही, जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार चलाने के नाम पर आपको सिर्फ लूटा गया... जंगलराज के 15 साल में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे.
आज प्रधानमंत्री बनकर नहीं, आपका बेटा बनकर आया हूं... वोटिंग के दिन फारबिसगंज से गरजे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. बिहार के अलग-अलग कोनों से सोशल मीडिया पर अद्भुत तस्वीरें आ रही हैं, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हुई हैं...बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है. मेरा विनम्र आग्रह है कि जिन साथियों ने अभी तक वोट नहीं दिया है, जो अपने घरों से नहीं निकले हैं, वे जल्द से जल्द वोट करें। आज पूरे बिहार से एक ही आवाज़ आ रही है- फिर एक बार NDA सरकार."
#WATCH | अररिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। बिहार के अलग-अलग कोनों से सोशल मीडिया पर अद्भुत तस्वीरें आ रही हैं, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हुई हैं...बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व… pic.twitter.com/CJhdcQG63i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
Bihar Election Live: प्रधानमंत्री मोदी की अररिया और भागलपुर में रैली
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अररिया के फारबिसगंज और भागलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां दूसरे चरण में चुनाव होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "ऊर्जा से भरे माहौल के बीच करीब 11.30 बजे अररिया के फारबिसगंज और दोपहर लगभग 1.30 बजे भागलपुर की जनसभाओं में अपने परिवारजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं."
Bihar election Live Updates: राम कृपाल यादव ने पटना में वोट डाला
भाजपा नेता और दानापुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने पटना में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

"गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग और महिलाओं का NDA के पक्ष में झुकाव": JDU प्रत्याशी विजय चौधरी
JDU प्रत्याशी विजय चौधरी ने कहा, "गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग और महिलाओं का NDA के पक्ष में झुकाव है. मतदाताओं ने लगातार 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त की है. 20 साल शासन में रहने के बाद भी लोगों के बीच नीतीश कुमार उतने ही लोकप्रिय हैं जिनते 2005 या 2010 में थे."
Bihar Election 2025: पहली बार वोट डाल रहे हैं? ऐसे करें EVM मशीन से वोट, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
Bihar Elections 2025 Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो चुका है. आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. लाखों मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार और पार्टी को वोट देने निकल चुके हैं. अगर आप भी पहली बार वोट डालने जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि EVM मशीन पर वोट कैसे डालें, तो ये गाइड आपके बहुत काम आएगी
Bihar Voting Live: जानें 11 बजे तक कितनी हुई वोटिंग
Bihar Voting Live: 11 बजे तक किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग-
दानापुर : 22.98
बांकीपुर : 13.80
तारापुर : 29.67
लखीसराय : 28.92
बांकीपुर 13.80
कुम्हरार 16.08
दीघा 14.69

बिहार में वोट, किसे करेगा चोट? चुनावी पंडितों से समझिए क्या है टर्निंग प्वाइंट
बिहार में वोट, किसे करेगा चोट? चुनावी पंडितों से समझिए क्या है टर्निंग प्वाइंटबिहार में क्या बदलाव की बयार है या 20 सालों से बेमिसाल नीतीश का जलवा बरकरार रहेगा. बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है कि आखिर इस बार टर्निंग प्वाइंट क्या है. एनडीटीवी के सीईओ और एडिटर इन चीफ राहुल कंवल ने भी चुनावी पंडितों के साथ ऐसे ही मुद्दों पर चर्चा की. इसमें नीतीश कुमार का नेतृत्व, महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी के प्रण, मुफ्त के चुनावी वादे, प्रशांत किशोर और प्रवासियों का फैक्टर कितना कारगर रहा है, इस पर चुनावी विश्लेषकों ने अपनी बात रखी.
Bihar Voting Live: मुख्यमंत्री नीतीश, तेजस्वी, गिरिराज सिंह, सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गजों ने पहले चरण में डाला वोट
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक पहले दो घंटे में कुल 13.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं 11 बजे ये संख्या 27.65 प्रतिश्त पहुंच गई.
पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है.इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें तेजस्वी यादव और भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं.
Bihar Voting: मुंगेर में 11 बजे तक 26.6 प्रतिश्त वोटिंग
मुंगेर में 11 बजे तक 26.6 प्रतिश्त वोटिंग हुआ है. जबकि मधेपुरा में 28.4 मुंगेर में 11 बजे तक 26.6 प्रतिश्त वोटिंग. वहीं लखीसराय में 30 प्रतिश्त मतदान 11 बजे तक हुई है.

Bihar Election 2025 Voting LIVE: बिहार में 11 बजे तक 27.65% मतदान
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान हुआ है. इससे पहले 9 बजे तक 13.13 % मतदान हुआ था.
Bihar Voting Live: पहले चरण की वोटिंग जारी
121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 45,341 है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 मतदान केंद्र शामिल हैं. 320 आदर्श मतदान केंद्र घोषित किए हैं, जिनमें से 926 महिला-प्रबंधित और 107 दिव्यांग-प्रबंधित हैं.

Bihar Election Live: RJD ने चुनाव आयोग पर लगाया स्लो वोटिंग करवाने का आरोप
RJD ने चुनाव आयोग पर जानबूझकर स्लो वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है. वहीं इन आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताया है और कहा है कि सभी मतदान सुचारू रूप से चल रहे.
बिहार चुनाव: मुस्लिम बहुल सीटों पर धीमी है रफ्तार, जानें 9 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं
Bihar Election LIVE Voting: मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है: पटना DSP
पटना DSP अनु कुमारी ने कहा, "यहां पुलिस प्रशासन जनता की पूरी मदद कर रहा है, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. जहां भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जा रहा है.
Bihar Election 2025 Live: सुघराइन के चार बूथों पर शून्य मतदान
Bihar Voting Live: कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में सुघराइन के चार बूथों पर शून्य मतदान, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर किया दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र (78) के सुघराइन पंचायत में आज मतदान पूरी तरह ठप रहा. लगातार उपेक्षा और सड़क नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रखा है. ग्रामीणों के विरोध का असर इतना गहरा रहा कि बूथ संख्या 284 (उतक्रमित मध्य विद्यालय सुघराइन, दक्षिणी भाग), 285 (उतक्रमित मध्य विद्यालय सुघराइन उत्तरी भाग), 286 (रेज़्ड प्लेटफ़ॉर्म/हेलिपैड) और 287 (उतक्रमित मध्य विद्यालय सुघराइन मध्य भाग)—चारों बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन लगातार सरकार और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से वे नाराज़ हैं.
Bihar Voting Live: बिहार में किन सीटों पर हो रही बंपर वोटिंग, 121 सीटों की फुल लिस्ट देखिए
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कुल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. राज्यभर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. हवाई निगरानी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.
Bihar Election Phase 1 Voting Live : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने डाला वोट
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में मतदान किया.
#WATCH | बेगूसराय, बिहार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में मतदान किया।#BiharElection2025 pic.twitter.com/ytjswv7gzs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
बिहार चुनाव LIVE: स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं ने किया मतदान, बोले-राज्य की इमेज बदलनी चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को युवा मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने मतदान को गर्व, जिम्मेदारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद से जुड़ा क्षण बताया. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने किन मुद्दों पर वोट दिया.
पटना के एक बूथ पर पहली बार वोट देने वाली शीतल ने मतदान केंद्र से बाहर आते हुए आईएएनएस से कहा, "हां, यह मेरा पहला वोट है और वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए गर्व का पल है."
सारण में पहली बार मतदान करने आए एक युवा मतदाता ने कहा कि वे इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया, "पहले थोड़ा नर्वस था कि प्रक्रिया कैसे होगी, लेकिन वोट डालने के बाद बहुत गर्व महसूस हुआ. मैं चाहता हूं कि बिहार के नेता शिक्षा और विकास पर ज्यादा ध्यान दें. बाहर के राज्यों में बिहार को अक्सर गलत नजर से देखा जाता है. अब इसे बदलना चाहिए."
मुजफ्फरपुर की पहली बार वोट देने वाली अमीदा ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए मतदान किया है.
Bihar Chunav LIVE: जनता मालिक, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है: तेज प्रताप यादव
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "...किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है.
#WATCH | पटना: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "...किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है।… pic.twitter.com/6yLCAWIy9V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘पहले मतदान, फिर जलपान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से अपील की है कि वे घरों से बाहर निकलें और वोट का प्रयोग जरूर करें. बिहार में गुरुवार को पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान.
लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 6, 2025
आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
पहले मतदान, फिर जलपान!
Bihar election Live: बिहार में पहले चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक जानें कहां कितने पड़े वोट
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें और सुरक्षा के सख्त इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं किस सीट पर कितने प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए, वरना जल जाएगी... वोट वाले दिन लालू ने क्यों बोला चुनाव का ये कोडवर्ड
बिहार चुनाव के लिए चल रही पहले चरण की वोटिंग के बीच राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की है. उन्होंने दिवंगत समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया की बात दुहराते हुए जदयू-बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील की. उन्होंने 2005 से जारी नीतीश सरकार को वोटिंग के माध्यम से गिराने का आग्रह करते हुए कहा कि 20 साल बहुत हुआ. लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिहार के नागरिकों से ये अपील की.
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीणों इलाकों में ज्यादा वोटिंग
पहले 2 घंटे में औसत मतदान, शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीणों इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई. पटना की कुम्हारार, बांकीपुर में महज 6 फीसदी मतदान, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में सबसे अधिक 16.21 प्रतिशत वोटिंग हुई.
Bihar Election Voting LIVE: माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान... तेज प्रताप यादव
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है.
#BiharElection2025 | Patna | Jan Shakti Janata Dal's national president and candidate from Mahua assembly constituency, Tej Pratap Yadav, says," The people of Bihar must cast their vote. Every vote is important...The blessings of parents hold a special place, and the blessings of… pic.twitter.com/oFMN1mNmIB
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: 'राघोपुर में बदलाव होगा, यहां कमल खिलेगा': राघोपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सतीश कुमार
'राघोपुर में बदलाव होगा, यहां कमल खिलेगा': राघोपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सतीश कुमार#BiharElections | #BiharElectionsWithNDTV | #ElectionsWithNDTV | @awasthis | @sucherita_k | @vikasbha | @jainendrakumar pic.twitter.com/xgxS50C8Vc
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
Bihar Election 2025 Voting LIVE: वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने अपने परिवार के साथ पहले चरण में वोट डाला.
#WATCH | Darbhanga: VIP chief and Mahagathbandhan's Deputy CM face Mukesh Sahani, along with his family, cast his vote in the first phase of #BiharElection2025 pic.twitter.com/4ws5GLXAlz
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Election Voting LIVE : निवर्तमान मंत्री श्रवण कुमार वोटिंग करने बूथ पर पहुंचे

Bihar Chunav Voting LIVE : मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह
खगड़िया में आज हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा जा रहा है. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही है. वोटिंग को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग में भी उत्साह देखा जा रहा है.
Bihar Election 2025 Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है और मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
Bihar Election 2025 LIVE : राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने वोट डाला

Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : यह वोट बिहार की तकदीर बदल देगा.. हीना साहब
सीवान के पूर्व विधायक और राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना साहब सीवान में वोट डालने के लिए कतार में खड़ी हैं. वह कहती हैं, "मैं यहां वोट डालने आई हूं. यह हमारा अधिकार है. यह वोट बिहार की तकदीर बदल देगा. हमें रघुनाथपुर की जनता पर पूरा भरोसा है."
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE : भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे लालू के करीबी नेता
वैशाली के भगवानपुर के रहने वाले केदार यादव अपने कारनामो के लिए जाने जाते है तो आज इनका अनोखा कारनामा देखने को मिला, बूथ दूर है तो हाथ मे लाठी और भैंस की सवारी कर ली. हलाकि, ये लालू यादव के काफी करीबी नेता माने जाते है.
Bihar Phase 1 Voting LIVE : लालू का किला ढह गया ... नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज मतदान के बाद मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की. इस दौरान, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला बोला और दावा किया कि "लालू का किला ढह गया है" और "तेजस्वी को हराने के लिए जनता ताल ठोक चुकी है." हालांकि, उन्होंने तेजप्रताप यादव की तारीफ करते हुए उन्हें 'अच्छा आदमी' बताया.
Bihar Voting LIVE: 'सबको एकजुट होकर मतदान करना चाहिए...': चिराग पासवान
बिहार चुनाव | 'सबको एकजुट होकर मतदान करना चाहिए...': चिराग पासवान#BiharElections | #BiharElectionsWithNDTV | #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/cKq3ed1zJT
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
Bihar Election 2025 LIVE: सहरसा में ईवीएम-वीवीपीएटी में खराबी के कारण मतदाताओं को लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा, मतदान में देरी हुई
VIDEO | Bihar Polls: Voting delayed in Saharsa as voters wait in long queues due to EVM-VVPAT malfunction.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI pic.twitter.com/XN4TWQ3kA5
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: मोकामा में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, ये जंगलराज है... मीसा भारती
वोट डालने के बाद, राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि NDA के एक कैबिनेट मंत्री कह रहे हैं कि गरीबों को बंद कर दो और वोट मत डालने दो. ये जंगलराज है. मोकामा में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, ये जंगलराज है. युवाओं और बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
Bihar Chunav Voting LIVE : वोट डालकर बाहर निकले तेजस्वी यादव, बोले- '14 नवंबर को नई सरकार बनेगी'
Bihar Chunav LIVE: आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने... अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'बिहार के मतदाता बहनों-भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें. आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को बनाए रखने और एक विकसित, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा. घुसपैठियों और नक्सलियों को संरक्षण देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को इस चुनाव में सबक सिखाएं. हर प्रदेशवासी तक आधुनिक शिक्षा, गरीबों के कल्याण और युवाओं के रोजगार के अवसरों के साथ-साथ बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना में आपका वोट अहम भूमिका निभाएगा.'
Bihar Voting LIVE: पटना में वोट डालने पहुंचे लालू यादव, साथ में तेजस्वी, राबड़ी और मीसा भारती भी पहुंचीं पोलिंग बूथ
🔴 #BREAKING | पटना में वोट डालने पहुंचे लालू यादव, साथ में तेजस्वी, राबड़ी और मीसा भारती भी पहुंचीं पोलिंग बूथ#BiharElections | #BiharElectionsWithNDTV | #ElectionsWithNDTV | @awasthis | @sucherita_k | @vikasbha | @prabhakarjourno pic.twitter.com/u0Vp6pxmRr
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
Bihar Election 2025 LIVE: हम मां हैं और दोनों बेटे को मां का आशीर्वाद... राबड़ी देवी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ आज मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए भावुक टिप्पणी की. उन्होंने अपने दोनों बेटों (तेजस्वी और तेज प्रताप) को आशीर्वाद देते हुए कहा कि "हम मां हैं और दोनों बेटे को मां का आशीर्वाद है."
Bihar Election 2025 LIVE: बाढ़ के बूथ संख्या 255, 176 और 28 पर EVM खराब
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से EVM खराबी की खबरें सामने आई हैं. क्षेत्र के अगवानपुर स्थित बूथ संख्या 255, 176 और 28 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण इन केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई है.
Bihar Phase 1 Voting LIVE : मोकामा में कोई दिक्कत नहीं... ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री नेता ललन सिंह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मोकामा सीट को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोकामा में कोई दिक्कत नहीं है और 14 नवंबर को चुनावी नतीजों के साथ सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
Bihar Chunav LIVE: मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले झड़प
मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले झड़प हुई है. पारू विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक के समर्थकों के साथ जमकर मारपीट की भी खबर है. टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक अशोक सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. झड़प के दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा झड़प हुई है गोली नहीं चली.
Bihar Assembly Election Phase 1 Voting LIVE: मैथिली ठाकुर ने की पूजा-अर्चना
गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | #BiharElection2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar, Maithili Thakur offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Alinagar, Darbhanga. pic.twitter.com/lglEj7HK2S
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Chunav LIVE: मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में मतदान शुरू, सुरक्षा का किया गया है.

Bihar Election Voting LIVE : बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक पहुंचने में सुरक्षाकर्मी ने की मदद
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने पहुंची एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक पहुंचने में एक सुरक्षाकर्मी मदद करता हुआ. तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के लखनपुर से दृश्य.
Bihar Chunav Voting LIVE : बाढ़ के मलाही स्थित बूथ पर सुबह सात बजे से मतदाता वोट के लिए लाइन में लग गए

Bihar Chunav Voting LIVE : चेहरा देखकर वोट नहीं करें, बल्कि विकास को देखकर वोट करें... गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया. केंद्रीय मंत्री बड़हिया नगर स्थित मध्य विद्यालय -2 स्थित मतदान केंद्र संख्या 43 पर सबसे पहला वोट किया. इस दौरान अधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सेना पर दिए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि चेहरा देखकर वोट नहीं करें, बल्कि विकास को देखकर वोट करें.
Bihar Voting LIVE : सूरजभान सिंह ने लोगों से मतदान करने की अपील की
पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि हमने भगवान का आशीर्वाद लिया. आज महापर्व है. मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आज सद्भावना का परिचय दें. पहले वोट तब जलपान.
Bihar Election LIVE: मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने क्या काह?
मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा कि हमें भगवान के दर्शन हो गए. हम सभी को बिना किसी डर या झिझक के घर से बाहर निकलकर वोट देना चाहिए.
#WATCH | RJD candidate from Mokama, Veena Devi says, "We had the darshan of the Almighty. All of us should step out of our house and vote without fear or hesitation..." https://t.co/musVXvjyyM pic.twitter.com/RTzFqqqaJq
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: 18 जिले, 121 सीट, 1314 उम्मीदवार... कौन बनेगा बिहार का चैंपियन?
18 जिले, 121 सीट, 1314 उम्मीदवार... कौन बनेगा बिहार का चैंपियन?#BiharElections | #BiharElectionsWithNDTV | #ElectionsWithNDTV | @awasthis | @sucherita_k | @vikasbha | @DeoSikta | @Shivamjournal | @SomuAnand_ pic.twitter.com/6tLpfSh0rF
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
Bihar Election 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू
तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के लखनपुर स्थित एक मतदान केंद्र से ली गई तस्वीरें, जहां लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं.
#WATCH | Bihar: Voting for the first phase of #BiharElection2025 begins.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Lakhanpur of Tarapur constituency as people queue up to cast their vote. pic.twitter.com/y9ixRL1G9I
Bihar Election 2025 LIVE: 121 सीटों पर मतदान जारी
पहले चरण का उत्साह: बिहार विधानसभा की 121 सीटों पर मतदान जारी, राघोपुर में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें
चुनावी हलचल: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय के बूथ 43 पर पहुंचे, थोड़ी देर में करेंगे मतदान

Bihar Chunav Voting LIVE : मतदान के लिए पूरी तरह तैयार
बिहार के 121 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्र बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वैशाली के एक मतदान केंद्र का वीडियो
#WATCH | Polling booths across 121 constituencies of Bihar are all set to facilitate voting in the first phase of #BiharElection2025
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Vaishali. pic.twitter.com/S1f3lzWL72
Bihar Election 2025 : PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की
PM मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, ' बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
Bihar Chunav Voting LIVE: पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
बिहार: बख्तियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथ संख्या 287 पर मॉक मतदान चल रहा है. बिहारचुनाव2025 के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
#WATCH | Bihar: Mock polling underway at booth number 287, set up at Manju Sinha Pariyojna Balika Ucch Madhyamik Vidyalaya in Bakhtiyarpur constituency.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Voting will begin at 7 am today for the first phase of #BiharElection2025 pic.twitter.com/okvOYp33Ie
Bihar Voting LIVE: तेजस्वी की राघोपुर सीट पर लोग मतदान करने 1 घंटा पहले ही पहुंचे
तेजस्वी की सीट राघोपुर में कई वोटर हैं, जो एक घंटे पहले ही पहुंच गए हैं. मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं.
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE : हम पूरी तरह तैयार .... पीठासीन अधिकारी शशि कुमार
दरभंगा | पीठासीन अधिकारी शशि कुमार ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं, एजेंट आ चुके हैं. हमें अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है. सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं.
#WATCH | Darbhanga, Bihar | Presiding Officer Sashi Kumar says, "We are fully prepared, the agents have arrived... We are not experiencing any issues so far... There are all the security arrangements..." https://t.co/zccQzdbz1r pic.twitter.com/nUL4CDEgBf
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Election LIVE Updates : पिंक बूथ संख्या-190 पर माॅक पोल
बिहार के समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-133 के पिंक बूथ संख्या-190 पर माॅक पोल शुरू किया गया.

Bihar Voting LIVE Updates : 18 जिलों की 121 सीटों पर आज मतदान
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर तैयारियां जारी, राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर आज मतदान होगा. महुआ के एक मतदान केंद्र के दृश्य
#WATCH | Vaishali, Bihar | Preparations underway at the polling stations for the first phase of #BiharElections2025
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Voting will be held in 121 constituencies across 18 districts of the state today. Visuals from a polling station in Mahua pic.twitter.com/qMFhYTcZNG
Bihar Election 2025 LIVE : तेजस्वी यादव ने लोगों से की मतदान करने की अपील
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, "बिहार के सभी भाग्य-विधाताओं को मेरा प्रणाम. आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है. बिहार का भविष्य आपके द्वारा दबाए जाने वाले एक बटन से तय होगा. लोकतंत्र, संविधान और मानवता के हित में आपका मतदान करना अत्यंत आवश्यक है. मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले जेनरेशन-जेड, माताओं-बहनों, व्यापारियों, किसानों, दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों, हर आम नागरिक, कोचिंग के माध्यम से नौकरी की तैयारी करने वाले हर छात्र, अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार, और बिहार के हर योग्य मतदाता से अपील करना चाहता हूं कि आप मतदान अवश्य करें, हर हाल में मतदान करें. बिहार की स्थिति तभी समृद्ध होगी जब आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आपके मताधिकार का प्रयोग बिहार की प्रगति के लिए सही अवसर पैदा करेगा. इसलिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना मतदान अवश्य करें. पहले मतदान करें, बाकी सब काम बाद में."
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE Updates: पहले चरण के लिए मतदान, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य
बिहार में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होगा. चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
एनडीए की बात करें तो भाजपा के 48 प्रत्याशी, जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की तरफ से राजद के 73 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के 5, माकपा के 3 और भाकपा के 5, इंडियन इंकलाब पार्टी के 3 उम्मीदवार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 17 जिलों में मतदान होगा, जिनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं.
खास बात यह है कि इस चुनाव के पहले चरण में 14 मंत्री भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंगल पांडे, नितिन नवीन, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी और सुनील कुमार, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी और महेश्वर हजारी शामिल हैं, जबकि राजद नेता और पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है. इसके अलावा, इस चरण में बिहार के कई चर्चित चेहरे भी मैदान में हैं, जिनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शहाब भी चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में लगभग 8.5 लाख चुनाव अधिकारियों को तैनात किया है. इसमें लगभग 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी, मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाएं शामिल हैं. 90,712 बीएलओ और 243 ईआरओ सहित चुनाव मशीनरी मतदाताओं के लिए फोन कॉल पर और ईसीआईनेट ऐप पर बुक-ए-कॉल टू बीएलओ सुविधा के माध्यम से उपलब्ध है.