Bihar Election Results 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है. वहीं, जनसुराज भी अपनी दमदार पैठ का दावा कर रहा है.बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर भी दोनों दलों के दावे अलग हैं. जहां एनडीए इसे सुशासन के समर्थन में जनादेश बता रहा है तो वहीं विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की इच्छा का संकेत मान रहा है. बेशक कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि जनता राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को दूसरा मौका देगी या बदलाव का रास्ता चुनेगी.
Bihar Assembly Election Results 2025 Live Updates :
Bihar Assembly Election Results LIVE : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के एक हनुमान मंदिर में प्रार्थना की
बिहार: आज सुबह 8 बजे शुरू होने वाली बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के एक हनुमान मंदिर में प्रार्थना की.
#WATCH | Bihar: BJP workers offer prayers at a Hanuman Temple in Patna, ahead of the counting of votes for #BiharElection2025 that will begin at 8 am today. pic.twitter.com/KU1DMSpk6K
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Election results 2025 : NDA का जाना तय.... मृत्युंजय तिवारी
Bihar Election 2025 की मतगणना से पहले, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होंगे, बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा. नतीजे निश्चित रूप से हमारे पक्ष में होंगे. जनता ने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए जनादेश दिया है. NDA का जाना तय है.
#WATCH | Patna, Bihar | Ahead of counting of votes for the #BiharElection2025, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "I am confident that we will be successful. Mahagathbandhan will be forming the government in Bihar...The results will surely be in our favour. The public has given… pic.twitter.com/SJSUogqtql
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Election Results : मतगणना केंद्र के मीडिया रूम से दृश्य.
बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती आज होगी. पटना के ए.एन. कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के मीडिया रूम से दृश्य.
#WATCH | Counting of votes for #BiharElections2025 will be held today. Visuals from the Media Room at a counting centre set up at A.N. College in Patna. pic.twitter.com/hrea13kfhG
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Election Results : राबड़ी देवी के आवास से तस्वीरें
पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से तस्वीरें
Patna, Bihar: Visuals from former Chief Minister Rabri Devi’s residence ahead of the Bihar Assembly election results pic.twitter.com/S9BYoYbprH
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
Election Results 2025 LIVE : मतगणना से पहले पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती
भागलपुर, बिहार: सात विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना से पहले पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
Bihar Election Results Live : 50 क्विंटल लड्डू तैयार करना शुरू
सहरसा, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले, महिषी विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार गुंजेश्वर साहू के समर्थकों ने उनकी जीत की उम्मीद में 50 क्विंटल लड्डू तैयार करना शुरू कर दिया है.
Bihar Election Results Live : तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणियों को किया खारिज
आरजेडी के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स की उन सभी भविष्यवाणियों को खारिज किया कि एनडीए को बहुमत मिलेगा. कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि रिकॉर्ड मतदान जनता के असंतोष और बदलाव की इच्छा का संकेत है.
Bihar Election Results Live : .एग्जिट पोल्स ने एनडीए की जीत अनुमान जताया
बुधवार को आए ‘एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाया गया है कि राजग को 243 सदस्यीय विधानसभा में 43 प्रतिशत वोट के साथ 121 से 141 सीट मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 41 प्रतिशत वोट के साथ 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं ‘टुडेज चाणक्य’ ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि राजग को 160 और महागठबंधन को 77 सीट मिल सकती हैं. बता दें कि इन दोनों चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने बिहार में अंतिम चरण के मतदान के एक दिन बाद अपना एग्जिट पोल जारी किया.
-मैट्रिज’ने एनडीए 147 से 167 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत का आंकड़े अनुमान जताया है.वहीं महागठबंधन को 70 से 90 सीटें और जन सुराज को शून्य से दो सीट मिलने की संभावना जताई है
-दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए को 145 से 160 सीटें और महागठबंधन को 73 से 91 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
-पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 133 से 159 सीटों की संभावना जताई गई है और महागठबंधन को 75 से 101 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.जनसुराज को 0 से 5 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
-चाणक्या स्ट्रेटजीज ने एनडीए को 130 से 138 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया है. महागठबंधन को 100 से 108 सीट के साथ एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है. अन्य दलों को तीन से पांच सीट मिलने का अनुमान जताया है.
-पोल स्ट्रेट के सर्वेक्षण में एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. महागठबंधन को 87 से 102 सीटें और अन्य को तीन से पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
Bihar Election Results Live : एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह, पहले से ही दिए मिठाइयों के ऑर्डर
बिहार में मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स में सभी ने एनडीए की एकतरफा जीत का अनुमान लगाया है. एनडीए में उत्साह का माहौल है और बीजेपी नेताओं ने पहले से ही इसे विजय दिवस बताते हुए मिठाइयों के बड़े ऑर्डर दे दिए हैं. बता दें कि एनडीए में पांच दल शामिल हैं. 243 सीटों में अधिकांश पर जद(यू) और बीजेपी ने समान रूप से 101-101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.