
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फाइल फोटो...
कोयंबटूर:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को यहां अपनी चप्पल की मरम्मत करने वाले को 100 रुपये दिए, जबकि उसने सिर्फ 10 रुपये मांगे थे. अधिक पैसे मिलने से खुश हुए चप्पल मरम्मत करने वाले ने चप्पल में अतिरिक्त टांके भी लगा दिए. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री यहां इशा फाउंडेशन के एक सत्र को संबोधित करने एक उड़ान से उतरीं तो उनकी चप्पल की पट्टी टूट गई. वह चप्पल की मरम्मत करने वाले को ढू़ंढ रहीं थी जो उन्हें इशा फाउंडेशन जाने के रास्ते में हवाई अड्डे से करीब 16 किलोमीटर दूर पेरूर के पास मिला.
स्मृति तमिलनाडु भाजपा के महासचिव वी श्रीनिवास के साथ थीं. उन्होंने वाहन से उतरकर अपनी चप्पल मरम्मत करने वाले व्यक्ति को दी और खुद एक स्टूल पर बैठ गईं.
चप्पल की मरम्मत करने वाले ने इस काम के लिए 10 रुपये मांगे. स्मृति ने उसके गल्ले के पास 100 रूपये का नोट रखा और कहा 'चेंज वेंडा' (छुट्टे की जरूरत नहीं है).
चप्पल की मरम्मत करने वाले ने केंद्रीय मंत्री की चप्पल पर और टांके लगा दिए. घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री यहां इशा फाउंडेशन के एक सत्र को संबोधित करने एक उड़ान से उतरीं तो उनकी चप्पल की पट्टी टूट गई. वह चप्पल की मरम्मत करने वाले को ढू़ंढ रहीं थी जो उन्हें इशा फाउंडेशन जाने के रास्ते में हवाई अड्डे से करीब 16 किलोमीटर दूर पेरूर के पास मिला.
स्मृति तमिलनाडु भाजपा के महासचिव वी श्रीनिवास के साथ थीं. उन्होंने वाहन से उतरकर अपनी चप्पल मरम्मत करने वाले व्यक्ति को दी और खुद एक स्टूल पर बैठ गईं.
चप्पल की मरम्मत करने वाले ने इस काम के लिए 10 रुपये मांगे. स्मृति ने उसके गल्ले के पास 100 रूपये का नोट रखा और कहा 'चेंज वेंडा' (छुट्टे की जरूरत नहीं है).
चप्पल की मरम्मत करने वाले ने केंद्रीय मंत्री की चप्पल पर और टांके लगा दिए. घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्मृति ईरानी, चप्पल की मरम्मत, सोशल मीडिया, कोयंबटूर, Smriti Irani, Slippers Repaired, Social Media, Tamilnadu