Reported by ANI, Translated by विवेक रस्तोगी, कनाडा के आव्रजन मंत्री (इमिग्रेशन मिनिस्टर) शॉन फ्रेज़र ने कहा कि सरकार इस साल के अंत तक दुनिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों के लिए आव्रजन स्ट्रीम विकसित करेगी, जो टेक कंपनियों के लिए काम करने के लिए कनाडा आ सकेंगे, चाहे उनके पास पहले से नौकरी हो या न हो.