World Arthritis Day 2021: विश्व गठिया दिवस यानी कि वर्ल्ड अर्थराइटिस डे हर साल साल दुनिया भर में 12 अक्टूबर को मनाया जाता है. ये दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद है कि लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक हो सके. अर्थराइटिस कैसे और क्यों होता है. इससे कैसे बचा जा सकता है. इन बातों के संबंध में जागरूकता फैलाकर ही इसे फैलने से रोका जा सकता है. 1996 से शुरू हुए सिलसिले के तहत 12 अक्टूबर हर साल को अंतरराष्ट्रीय संगठनों के तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वर्ल्ड अर्थराइटिस डे 2021 को जानते है कि विश्व गठिया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? साथ ही क्या है इस साल वर्ल्ड अर्थराइटिस डे 2021 की थीम.
गठिया क्या है? | What Is Gout?
गठिया यानी की अर्थराइटिस में मानव शरीर के जोड़ों में सूजन और असहनीय दर्द होता है. ये बीमारी एक ही नहीं एक साथ कई जोड़ों को प्रभावित कर सकती है. गठिया से खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है. आप जब कुछ देर के लिए बैठ जाते हैं या फिर सोते हैं तो यही यूरिक एसिड जोड़ों में इकट्ठा हो जाता है और अचानक चलने या उठने से दर्द महसूस होने लग जाता है.
विश्व गठिया दिवस का इतिहास | World Arthritis Day History
ये दिन सबसे पहले 12 अक्टूबर, 1996 को मनाया गया था. इसे अर्थराइटिस एंड रूमेटिज्म इंटरनेशनल (ARI) द्वारा आयोजित किया गया था. तभी से इस दिन को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर जागरूकता और बचाव के उद्देश्य से मनाया जाने लगा है.
क्यों मनाते हैं विश्व गठिया दिवस? | Why Celebrate World Arthritis Day
आर्थराइटिस या गठिया दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कुछ रोगों में से एक है. जिनके शरीर में फैट ज्यादा है और वजन भी बढ़ा हुआ है उसे गठिया का खतरा अधिक रहता है. वहीं कम उम्र में गलत जीवन शैली अपनाने और व्यायाम के अभाव में गठिया जैसी जटिल बीमारियां युवाओं को अपनी चपेट में ले रही हैं. लिहाजा विश्व गठिया दिवस न ही केवल जागरूकता के लिए मनाया जाता है बल्कि इस रोग से बचाव के लिए भी प्रेरित करता है.
विश्व गठिया दिवस 2021 की थीम | World Arthritis Day 2021 Theme
इस साल अब तक विश्व गठिया दिवस की थीम की घोषणा नहीं हुई है. 2020 में 'टाइम टू वर्क' थीम था, जिस पर दुनिया भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
विश्व गठिया दिवस का महत्व | World Arthritis Day Significance
पिछले लगभग दो सालों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बन कर उभरा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि कोविड 19 ही केवल दुनिया भर में चिंता का विषय है अर्थराइटिस भी ऐसे शीर्ष बीमारियों में शामिल है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में गठिया दिवस को दुनियाभर में मनाए जाने से लोग इसके प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं. इससे लोग गठिया के कारणों और इससे बचाव के लिए आवश्यक उपायों में बारे में शिक्षित होते हैं.
सावधान! अश्वगंधा खाने के खतरनाक नुकसान
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं