विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 21, 2023

गर्मियों में इस वजह से आती है हद से ज्यादा नींद? इन 6 तरीकों को अपनाकर हमेशा रहे एनर्जेटिक और थकान को भगाएं दूर

Too Much Sleep In Summer?: अगर आपको भी इन दिनों बहुत ज्यादा नींद और थकान महसूस हो रही है तो आप अकेले नहीं हैं. डेली खुद को एनर्जेटिक और फ्रेश रखने के लिए आप इन आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Read Time: 4 mins
गर्मियों में इस वजह से आती है हद से ज्यादा नींद? इन 6 तरीकों को अपनाकर हमेशा रहे एनर्जेटिक और थकान को भगाएं दूर
Excessive Sleep In Summer: गर्मियों में हमें बहुत थकान और नींद महसूस हो सकती है.

Why In Summer We Feel Sleepy: हम में से बहुत लोगों को लगता होगा कि गर्मियों में हमें इतनी थकान और नींद क्यों महसूस होती है. ये दोनों चीजें न सिर्फ हमारी प्रोडक्टिविटी पर असर डालती है बल्कि स्वास्थ्य को भी खराब कर सकती हैं. अगर आपको भी आजकल नींद आ रही है, तो आप अकेले नहीं हैं. इसके पीछे के कारणों को जानने के लिए और गर्मियों में नींद आने से कैसे छुटकारा पाया जाए यहां कुछ आसान से उपाय हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं और पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं.

गर्मियों में हमें बहुत ज्यादा नींद क्यों आती है? | Why Do We Sleep A Lot In Summer?

माना जाता है कि धूप के दिनों में मेलाटोनिन की शुरुआत दिन के लंबे समय के कारण प्रभावित होती है. दिन लंबे होते हैं और सनलाइट ड्यूरेशन भी लंबी होती है, जिस वजह से गर्मियों के दौरान अधिक नींद आएगी.

गर्मियों में नींद से बचने के लिए उपाय | Ways To Avoid Sleep In Summer

1. सही स्लीप रूटीन फॉलो करें

अगर आपको नींद की समस्या है, तो आपको रात को जल्दी सोना चाहिए. अपने आरामदायक बिस्तर को ठीक करें और हर दिन एक ही समय पर उठें. यहां तक कि वीकेंड पर भी इसी रूटीन को फॉलो करें. ऐसा करने से आप अगले दिन नींद आने से बच सकते हैं.

नारियल पानी में इस चीज को मिलाकर पीने से पिघल जाता है मोटापा, 30 दिनों में दिखेगा गजब का बदलाव, लोग पूछेंगे राज

2. खुद को हाइड्रेटेड रखें

गर्मी के मौसम में थकान महसूस होना डिहाइड्रेशन का एक आम लक्षण है. थकान और लो एनर्जी महसूस करने से आपको नींद आ सकती है. यह गर्मी नहीं, बल्कि डिहाइड्रेशन है जो आपको नींद का एहसास कराती है. खुद को डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

t8vjlva

Photo Credit: unsplash

3. हैवी मील से बचें

अगर आपको बहुत नींद आ रही है तो इसके लिए ज्यादा और हैवी मील से बचने की सलाह दी जाती है. आपको दिन में नींद आती है क्योंकि आपका भोजन प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर हो सकता है. इसलिए अधिक मात्रा में भोजन न करें और हल्का भोजन करें.

बहुत डरावने हैं विटामिन बी12 की कमी के ये संकेत, शरीर के इन हिस्सों नजर आते हैं ये बदलाव और चौंक जाते हैं लोग

4. रिफ्रेशिंग ड्रिंक पिएं

कैफीन और शराब से बचें. एनर्जी से भरपूर और तरोताजा रहने के लिए पानी के साथ-साथ रिफ्रेंशिंग ड्रिंक्स जैसे छाछ और नींबू पानी पिएं. ये सभी सुस्ती और थकान से लड़ेंगे.

5. हर रोज वर्कआउट करें

व्यायाम करने से आप रोजाना एक्टिव और एनर्जेटिक रहेंगे साथ ही दिन की नींद या थकान से भी बचेंगे. दिन भर तरोताजा रहने के लिए व्यायाम करने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है.

6. अपने ब्लड प्रेशर को चेक करें

लो ब्लड प्रेशर कभी-कभी आपको नींद का अहसास करा सकता है. ब्लड प्रेशर में गिरावट थकान और नींद महसूस करवा सकती है. इसलिए अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने पर फोकस करें.

Fast Weight Loss के लिए अपने किचन में रखें ये 3 चीजें, एक महीने में ही गायब होने लगेगा मोटापा, मिलेगा Slim Tummy

Sleep Apnea Problem जानें लक्षण, कारण और बचाव

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बार-बार और हर दूसरे इंसान से हो जाता है प्यार? बदलना चाहते हैं अपनी ये आदत, ट्राई करें कुछ आसान टिप्स
गर्मियों में इस वजह से आती है हद से ज्यादा नींद? इन 6 तरीकों को अपनाकर हमेशा रहे एनर्जेटिक और थकान को भगाएं दूर
क्या कम पानी पीने से वजन बढ़ता है? न्यूट्रिशनिष्ट से जानिए मोटापे से परेशान लोगों को हाइड्रेट रहना क्यों जरूरी है
Next Article
क्या कम पानी पीने से वजन बढ़ता है? न्यूट्रिशनिष्ट से जानिए मोटापे से परेशान लोगों को हाइड्रेट रहना क्यों जरूरी है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;