विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2023

बहुत डरावने हैं विटामिन बी12 की कमी के ये संकेत, शरीर के इन हिस्सों नजर आते हैं ये बदलाव और चौंक जाते हैं लोग

Sign Of Vitamin B12 Deficiency: शरीर में किसी भी विटामिन की कमी अलग-अलग बॉडी फंक्शन को इफेक्ट करती है. ऐसा ही एक विटामिन है विटामिन बी12 जिसकी कमी से शरीर में कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं.

बहुत डरावने हैं विटामिन बी12 की कमी के ये संकेत, शरीर के इन हिस्सों नजर आते हैं ये बदलाव और चौंक जाते हैं लोग
Vitamin B12: विटामिन बी12 की कमी से स्किन में पीलापन दिखाई दे सकता है.

B12 Deficiency Symptoms: शरीर के लिए सबसे जरूर विटामिन में से एक विटामिन विटामिन बी12 भी है. जो शरीर में कई कार्यों को करने के लिए जिम्मेदार होता है. शरीर में विटामिन बी12 की कमी बहुत आम है. शरीर में रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cells) को बनाने के अलावा ये ब्रेन और नर्व्स सेल्स को मजबूत करने में भी मदद करता है. इस विटामिन की कमी के लक्षण काफी चौकाने वाले हो सकते हैं. हममें से कई लोग इससे अवेयर नहीं होते हैं. विटामिन बी12 की कमी के संकेत अगर आपको भी पता नहीं हैं तो यहां कुछ के बारे में बताया गया है जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दे सकते हैं.

विटामिन बी12 की कमी के चेतावनी संकेत | Warning Signs of Vitamin B12 Deficiency 

विटामिन बी 12 की कमी से स्किन प्रोब्लम्स, आंखों की खराब सेहत और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से लेकर कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

  • आपकी स्किन पर हल्का पीलापन
  • जीभ में दर्द और लाली (ग्लोसाइटिस)
  • मुंह के छाले
  • आपके चलने और चलने के तरीके में बदलाव
  • आंखों की रोशनी में बदलाव
  • चिड़चिड़ापन और अवसाद

इन अंगों में दिखाई देते हैं विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

1. हाथ पैरों में चुभन

चुभन महसूस होने का मतलब यह नहीं है कि आपको विटामिन बी12 की कमी है. यह कई कई वजहों के कारण हो सकता है जिनमें नसों पर दबाव, नसों का दबना, तंत्रिका रोग, हाइपरवेंटिलेशन, डायबिटीद, मल्टीपल स्केलेरोसिस, हाइपरथायरायडिज्म और बहुत कुछ शामिल हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने टेस्ट कराएं.

2. जीभ

विटामिन बी 12 की कमी से मुंह की समस्याएं भी हो सकती हैं, जिससे मुंह के छाले, घाव, जीभ में सूजन और लालिमा हो सकती है. गले में खराश भी बी 12 की कमी का एक संकेत है.

हेल्दी ब्रेन, हार्ट और हड्डियों के साथ Vitamin B12 से शरीर में पूरे होते हैं ये 12 काम, इन फूड्स को खाकर बढ़ाएं लेवल

3. ब्रेन

अध्ययनों से पता चला है कि विटामिन बी 12 की कमी से याद्दाश्त में कमी हो सकती है. इसके साथ ही झुनझुनी और सुन्नता बी महसूस हो सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com