Shark Teeth In Kids: कभी किसी फोटो में या वीडियो में या फिर एनिमेशन मूवीज में आपने शार्क नाम की मछली के दांतों पर गौर किया है. शार्क के दांत बहुत पैने और नुकीले तो होते ही दांतों की बहुत सारी लाइन भी होती है. यानी एक दांत के पीछे एक दो या कभी कभी तीन रो में दांत आ जाते हैं. शार्क के मुंह के दांतों की जमावट कभी-कभी बच्चों के मुंह में भी नजर आने लगती है. इसकी कई वजह हो सकती हैं. एनडीटीवी ने फरीदाबाद स्थित एम्स के डेंटिस्ट डॉ. जुल्फिकार हाफिस से जाना क्या होते हैं शार्क टीथ और ये परेशानी दिखाई दे तो पेरेंट्स को क्या करना चाहिए.
क्या होते हैं शार्क टीथ?| What Is Shark Teeth In Kids
बच्चों में शार्क टीथ
डॉ. जुल्फिकार हाफिस के मुताबिक बच्चों के दांतों को शार्क टीथ तब कहा जाता है जब उनके एक दांत के आगे या पीछे दूसरा दांत आ जाए. अक्सर ऐसा तब होता है जब एक दांत टूट कर गिर नहीं पाता. जो आमतौर पर मिल्क टीथ होता है. और, उसी जगह पर आगे या पीछे दूसरा दांत आ जाता है. दांतों की इसी बनावट को शार्क टीथ कहा जाता है. डॉ. हाफिस का कहना है कि ऐसा दस परसेंट बच्चों में ही आता है.
पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health
शार्क टीथ दिखे तो क्या करें?
डॉ. जुल्फिकार हाफिस कहते हैं कि शार्क टीथ होने का मतलब ये है कि मिल्क टीथ टूटा नहीं है. वो अपनी जगह पर जमा हुआ है. ऐसे समय में सेल्फ करेक्टिंग की कोशिश या इंतजार कारगर नहीं होता. शार्क टीथ होने पर ये मुश्किल होता है कि दांतों की जमावट खुद ही ठीक हो जाए. उसकी वजह होती है कि मिल्क टीथ बहुत मजबूत होकर अपनी जगह पर जमा रहता है. उसके आगे या पीछे नया दांत आने से वो और लॉक हो सकता है. इसलिए ऐसे केसेस में डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर होता है, जो दूसरे दांत को सेफ रखते हुए मिल्क टीथ निकाल देते हैं.
कब खींच कर निकाल सकते हैं दांत?
आपने अक्सर सुना होगा कि बच्चे का दांत घर के किसी बड़े बूढ़े ने खींच कर निकाल दिया. क्या ऐसा करना सेफ है. डॉ. जुल्फिकार हाफिस के मुताबिक ऐसा तभी कर सकते हैं जब मिल्क टीथ बहुत लूज हो गया हो और हिलने लगा हो. उन्होंने कहा कि पहले बच्चे अमरूद या ऐसे फल खाते थे कि कच्चे दांत आसानी से टूट जाया करते थे. लेकिन अब इस तरह का खानपान नहीं है. ऐसे में मिल्क टीथ कई बार रिटेन हो जाते हैं. ऐसे केसेज में अगर दांत कमजोर हो रहा है तो उसे खुद से निकाला जा सकता है.
Delhi Air Pollution: हवा में जहर, AQI 500 के पार, डॉक्टर से जानें कैसे रखें फेफड़ों को मजबूत, क्या है सही डाइट व योग
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं