विज्ञापन

Cancer की वजह बन सकता है मोटापा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इन दिनों ज्यादातर लोग मोटापे के चलते काफी परेशान हैं. अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों का वजन बढ़ता जा रहा है. सही वजन वाले लोगों की तुलना में ज्यादा वजन वाले लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक और कैंसर का खतरा बना रहता है.

Cancer की वजह बन सकता है मोटापा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मोटे लोग हो रहे गंभीर बीमारियों के शिकार.

इन दिनों ज्यादातर लोग मोटापे के चलते काफी परेशान हैं. अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों का वजन बढ़ता जा रहा है. सही वजन वाले लोगों की तुलना में ज्यादा वजन वाले लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक और कैंसर का खतरा बना रहता है. वहीं आप अगर वजन कम करते हैं, तो आप इन सभी बीमारियों से बचे रहेंगे. एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि वजन कम करने से मोटापे से संबंधित कैंसर का खतरा कम होता है.

अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन पत्रिका में प्रकाशित स्टडी में 172 मरीजों को शामिल किया गया जो 1,00,143 लोगों के नियंत्रण समूह में थे. उनकी जिनकी निगरानी की गई, लेकिन उपचार नहीं दिया गया. इसके अलावा 5,329 केस थे. केस में शामिल लोगों का औसत बॉडी मास इंडेक्स (अध्ययन का हिस्सा बनते समय बीएमआई) 34.2 था और नियंत्रण समूह के लिए 34.5 था, जिसे अमेरिका स्थित रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार मोटापा माना जाता है.

भारतीयों ने कर दिखाया कमाल! AI से लैस बनाया योगा मैट, अच्छे से योग करने में मिलेगा मदद

हर कैंसर एंडप्वाइंट के लिए मरीज में कैंसर का पता चलने से पहले तीसरे, पांचवें और 10वें साल के बीएमआई बदलाव के आकलन के लिए लॉजिस्टिक रिग्रेशन मॉडल का इस्तेमाल किया गया और नियंत्रण समूह से उनकी तुलना की गई. स्टडी में पाया गया कि प्राइमरी कैंसर एंडप्वाइट्स में रीनल सेल कार्सिनोमा (तीन साल), मल्टीपल मायलोमा (10 साल), और एंडोमेट्रियल कैंसर (तीन और पांच साल) के लिए जोखिम कम हो गया था.

क्लीवलैंड क्लिनिक में क्लिनिकल फेलो केंडा अल्क्वाटली ने कहा, "यह स्टडी इस बात पर जोर देता है कि यह समझना ​​कितना जरूरी है कि मोटापा एक लंबे समय तक रहने वाली बीमारी है." उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि ये नतीजे हमें यह समझने में मदद कर सकते हैं कि हम मोटापे से ग्रस्त मरीजों में कैंसर सहित संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए वजन घटाने का उपयोग कैसे कर सकते हैं." शोधकर्ताओं के अनुसार, मोटापा ज्यादा एस्ट्रोजन और बढ़े हुए इंसुलिन के चलते कम से कम 13 तरह के कैंसर के जोखिमों से जुड़ा हुआ है, इसमें स्तन, गुर्दे, अंडाशय, यकृत और अग्नाशय के कैंसर शामिल हैं.

Heatwave Alert: बीमारी से बचने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिना दवा के भी कम किया जा सकता है कोलेस्ट्रॉल, ये हैं कुछ आसान उपाय...
Cancer की वजह बन सकता है मोटापा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मोबाइल फोन की लत में फंस गया है बच्चा ? जानिए कैसें छुड़ाएं ये आदत- रिसर्च में हुआ खुलासा
Next Article
मोबाइल फोन की लत में फंस गया है बच्चा ? जानिए कैसें छुड़ाएं ये आदत- रिसर्च में हुआ खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com