Homemade Night Cream: अगर आप हेल्दी डाइट और स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं तो चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, डार्क स्पॉट्स और पिंग्मेंटेशन, झुर्रियां जैसी समस्याएं नहीं आएंगी. स्किन केयर में रात का रूटीन अहम होता है. आज हम आपको होममेड नाइट क्रीम बनाना के बारे में बता रहे हैं जो चेहरे को चमकाने के साथ झुर्रियां को भी गायब करने में मददगार है. इस क्रीम को बनाने के लिए आपको नेचुरल चीजें चाहिए जो आपको आसानी से मिल जाएंगी. अगर आप हर रोज इस क्रीम को लगाएंगे तो इससे स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे झुर्रियां, पिंपल्स जैसी समस्या से बचाव करने में मदद मिल सकती है. यहां जान लीजिए इस क्रीम को बनाने का तरीका.
जवां दिखने के लिए होममेड नाइट क्रीम | Homemade Night Cream to Look Younger
सामग्री
- सदाबहार के फूल 6-8
- शिया बटर 1 चम्मच
- गुलाब जल 2-3 चम्मच
- एलोवेरा जेल 1 चम्मच
ये क्रीम आपकी स्किन को बाहर और अंदर से रिपेयर करने में मदद कर सकती है.
तेजी से वजन कम करने में कारगर है काजू, विश्वास नहीं तो यहां पढ़िए फैक्ट्स
ये रहा बनाने का तरीका | How To Make Homemade Night Cream
- सबसे पहले सदाबहार फूल को अच्छी तरह से धोलें.
- अब इस फूल को मिक्सी में डालें और उसमें गुलाबजल डालकर अच्छे से पीस लें.
- अब फूलों के रस को एक बर्तन में छानकर निकाल लें.
- अब शिया बटर को पिघला लें और इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब दोनों मिश्रणों को एक कंटेनर में भरकर रख लें.
- आपकी होममेड क्रीम बनकर तैयार हो गई है.
अप्लाई करने का तरीका | How To Apply Homemade Night Cream
- नाइट क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें.
- फिर क्रीम को रात में सोने से पहले फेस पर लगाएं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं