विज्ञापन
2 minutes ago
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today Live Updates:  दुनिया भर के बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बीते 2 दिनों से भारी गिरावट देखी जा रही है. आज, 31 जनवरी को भी इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड-सिल्वर (Gold-Silver Prices Crash) के रेट घटे हैं . हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज आज बंद है.  MCX में ट्रेडिंग शनिवार और रविवार को नहीं होती है. हालांकि, कल यानी 1 फरवरी को  MCX खुला रहेगा. लेकिन पिछले दो सेशन के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि सोना-चांदी में आई हालिया तेजी के बाद अब तेज करेक्शन देखने को मिल रहा है. आखिर क्या है इस बड़ी गिरावट के पीछे की असली वजह? क्या अभी सोना-चांदी और सस्ता होगा? 

रॉकेट की रफ्तार से चढ़ें सोने-चांदी के दाम अब अपने ऑल टाइम हाई से काफी सस्ते हो गए हैं...ऐसे में सोने-चांदी की खरीद या निवेश से पहले जानिए क्या है ताजा अपडेट्स...

Gold, Silver Rate Today, 31 January 2026 LIVE UPDATES:

Gold Price Crash Live: क्या बजट में गोल्ड को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान?

Gold-Silver Price Live Updates: बजट 2026 और सोने के शौकीनों के बीच इस समय सबसे बड़ी चर्चा यही है कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस रविवार ,1 फरवरी को गोल्ड से जुड़े कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं? पिछले बजट के बाद से सोने की कीमतों में आई भारी तेजी ने सरकार का ध्यान इस ओर खींचा है. बाजार में ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि क्या इस बार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म में सोने का खुलासा करने के लिए कोई नया नियम आएगा, या फिर घर में सोना रखने की कानूनी सीमा को लेकर कोई बदलाव होगा. 

इसके अलावा, सोने पर टैक्स स्ट्रक्चर और जीएसटी (GST) को लेकर भी कुछ नए प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं, जो सीधे तौर पर आपकी जेब और निवेश पर असर डालेंगें.

Gold-Silver Price Crash Live: ट्रंप का ये फैसला सोना-चांदी को ले डूबा, भरभरा कर गिरे दाम

Gold-Silver Price Live Updates: इनक्रेड मनी (InCred Money) के सीईओ विजय कुप्पा ने कहा अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा केविन वार्श को फेडरल रिजर्व का नया प्रमुख नामित किए जाने से निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है. बाजार को डर है कि नए नेतृत्व में ब्याज दरों को लेकर सख्त रुख अपनाया जा सकता है, जिससे जोखिम कम करने के लिए निवेशक अब सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं और सोने-चांदी की बिकवाली बढ़ गई है.

Gold-Silver Price Today Live: सोने और चांदी की कीमतों में कीमतों में हुई अंधाधुंध बढ़ोतरी के बाद इतनी जोरदार गिरावट

Gold-Silver Price Crash News Live: इनक्रेड मनी (InCred Money) के सीईओ विजय कुप्पा का मानना है कि सोने और चांदी की कीमतों में आई यह तेज गिरावट वैश्विक स्तर पर हुई मुनाफावसूली (Profit Booking) का नतीजा है. उन्होंने बताया कि कीमतों में हुई अंधाधुंध बढ़ोतरी के कारण ऊपर के स्तर पर कोई सपोर्ट मूल्य तय नहीं था, जिसकी वजह से बाजार में यह गिरावट इतनी जोरदार रही. 

Gold-Silver Crash News Live: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट की सबसे बड़ी वजह

Gold-Silver Price Today Live:एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के एक्सपर्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट की सबसे बड़ी वजह मुनाफावसूली (Profit Booking) है. पिछले कई दिनों से चल रही रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बड़े संस्थागत निवेशकों ने अपने सौदे बेचकर मुनाफा कमाना शुरू कर दिया, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ गया. 

इसके साथ ही, डॉलर की मजबूती और बाजार में जरूरत से ज्यादा खरीदारी (Overbought) होने की वजह से यह गिरावट और गहरी हो गई है.डॉलर में सुधार और निवेशकों की बिकवाली का यह असर आने वाले कुछ समय तक कीमतों पर दबाव बनाए रख सकता है.

Business News Live: Gold और Silver ETFs में भारी भारी गिरावट

Gold-Silver Price Crash Live: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट का असर अब Gold और Silver ETFs पर भी साफ दिख रहा है. पिछले कई दिनों से रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे इन ईटीएफ (ETFs) में शुक्रवार को बड़ी बिकवाली दर्ज की गई. Gold ETFs में एक ही दिन में 9.06% की भारी गिरावट आई. वहीं Silver ETFs का हाल और भी बुरा रहा, जहां निवेशकों को 11.47% तक का घाटा झेलना पड़ा. हालांकि, पिछले एक साल का रिटर्न अभी भी शानदार बना हुआ है, लेकिन इस अचानक आए 'करेक्शन' ने उन निवेशकों को चौंका दिया है जो लगातार बढ़त की उम्मीद लगाए बैठे थे.

Gold Price Today Live: चेन्नई में सबसे महंगा सोना, जानें आज का भाव

Gold Price Today, 31 January 2026: चेन्नई में आज सोने की कीमतें सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं. यहां 24 कैरेट सोने का भाव ₹17,673 प्रति ग्राम तक पहुंच गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹16,200 प्रति ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने का रेट ₹13,254 प्रति ग्राम चल रहा है.

Gold Price Today Live: बेंगलुरु में सोने की कीमत

Gold Price Today in Bengaluru: बेंगलुरु में  24 कैरेट सोना ₹16,920 प्रति ग्राम  है. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव ₹15,510 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने का दाम ₹12,690 प्रति ग्राम है.

Gold Price Today Live: कोलकाता में क्या है सोने का दाम

कोलकाता में आज  24 कैरेट सोने का ताजा भाव ₹16,920 प्रति ग्राम है. अगर आप 22 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं, तो इसका रेट ₹15,510 है और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹12,690 प्रति ग्राम है.

Gold Rate in Delhi Today: दिल्ली में आज सोने का ताजा भाव

Today Gold Rate in Delhi: दिल्ली में सोने के दाम देश की राजधानी दिल्ली में सोना बाकी शहरों के मुकाबले मामूली सा महंगा है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव ₹16,934 प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट के लिए आपको ₹15,524 और 18 कैरेट सोने के लिए ₹12,704 प्रति ग्राम खर्च करने होंगे.

Gold Price Live Today 31 January, 2026 : जानें आपके शहर में क्या है सोने का रेट

Gold Price Today 31 January, 2026: सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद अब अलग-अलग शहरों में भाव बदल गए हैं.  अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देश के बड़े शहरों के ताजा रेट जरूर चेक कर लें

Gold-Silver Price Crash News Live: इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड सिल्वर क्रैश, मचा हड़कंप

Gold-Silver  Rate Crash Live: इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट आई है. अप्रैल डिलीवरी वाला सोना $5,480 के हाई लेवल को छूने के बाद 11 फीसदी से ज्यादा टूट गया और अमेरिकी समय के अनुसार शाम को $4,763 प्रति औंस के करीब ट्रेड करता दिखा. वहीं चांदी में तो भारी क्रैश देखने को मिला. मार्च डिलीवरी वाली चांदी, जो कभी $118.34 के रिकॉर्ड स्तर पर थी, वह 31 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ $78.83 पर आ गई. कारोबार के दौरान चांदी ने $74.15 प्रति औंस का निचला स्तर भी छू लिया, जिससे ग्लोबल मार्केट बाजारों में हड़कंप मच गया है.

Silver Price Crash Live: चांदी का भाव एक ही दिन में 1 लाख रुपये से ज्यादा टूटा, आखिर क्या है वजह

Gold Price Today Live: सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट, एक ही दिन में 33,000 से ज्यादा गिरा भाव

Gold Silver Price Today Live: चांदी के साथ-साथ सोने में भी तेज गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को MCX पर 24 कैरेट सोना ₹1,93,096 प्रति 10 ग्राम के लाइफ-टाइम हाई पर पहुंचा था. इसके बाद कीमतों में जोरदार करेक्शन आया. गुरुवार को ही 2 अप्रैल एक्सपायरी वाला सोना ₹1,83,962 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो शुक्रवार को फिसलकर ₹1,50,849 प्रति 10 ग्राम रह गया. इस तरह एक कारोबारी दिन में सोना ₹33,113 प्रति 10 ग्राम टूट गया, जबकि ऑल-टाइम हाई से अब तक इसमें कुल ₹42,247 प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है.

Silver Rate Today LIVE:ऑल-टाइम हाई से ₹1.28 लाख तक टूटी चांदी

Silver Price Crash: इस हफ्ते गुरुवार को MCX पर चांदी (Silver Price Today)ने इतिहास रचते हुए पहली बार 4,20,048 रुपये प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई छुआ था. उसी दिन कारोबार के अंत में चांदी ₹3,99,893 प्रति किलो पर बंद हुई. लेकिन अगले ही कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का भाव बुरी तरह टूट गया और यह गिरकर ₹2,91,922 प्रति किलो पर आ गई. यानी सिर्फ एक दिन में चांदी ₹1,07,971 प्रति किलो सस्ती हो गई, जबकि अपने ऑल-टाइम हाई से अब तक इसमें कुल ₹1,28,126 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com