विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2023

Diabetes होने पर महिलाओं में दिखते हैं ये अनोखे लक्षण, पता ही नहीं चलता कब हाई हो गया Sugar Level

Sign Of Diabetes In Woman: डायबिटीज के संकेत में बार-बार पेशाब आना और पैरों में सूजन आदि शामिल हैं. अनियंत्रित हाई डायबिटीज वाली महिलाएं बार-बार फंगल और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से पीड़ित हो सकती हैं. यहां जानें कुछ अन्य हैरान करने वाले संकेत.

Diabetes होने पर महिलाओं में दिखते हैं ये अनोखे लक्षण, पता ही नहीं चलता कब हाई हो गया Sugar Level
Symptoms Of Diabetes: कुछ लक्षण जिन्हें महिलाएं डायबिटीज से पीड़ित होने पर महसूस कर सकती हैं.

Symptoms Of Diabetes: महिलाओं में डायबिटीज के लक्षण अलग हो सकते हैं. हाई ब्लड शुगर लेवल के लक्षण (High Blood Sugar Level Symptoms) आमततौर पर बहुत जल्दी दिखाई नहीं देते हैं. कहा ये भी जाता है कि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले डायबिटीज के लक्षण Diabetes Symptoms) अलग हो सकते हैं. हाई ब्लड शुगर लेवल और इसके दुष्प्रभावों के अलावा महिलाएं योनि में संक्रमण और बार-बार होने वाले यूटीआई से पीड़ित हो सकती हैं, जिससे किडनी में जानलेवा संक्रमण हो सकता है. कुछ अनोखे लक्षण जिन्हें महिलाएं डायबिटीज से पीड़ित होने पर महसूस कर सकती हैं.

महिलाओं में दिखने वाले डायबिटीज के लक्षण | Symptoms Of Diabetes Seen In Women

भले ही डायबिटीज के ज्यादातर सामान्य लक्षण सभी के लिए समान होते हैं, लेकिन इस बीमारी के कुछ अनोखे लक्षण सिर्फ महिलाओं में ही दिखाई देते हैं. डायबिटीज के संकेत में बार-बार पेशाब आना और पैरों में सूजन आदि शामिल हैं. अनियंत्रित हाई डायबिटीज वाली महिलाएं बार-बार फंगल और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से पीड़ित हो सकती हैं.

मेंटली स्ट्रॉन्ग लोगों में होती हैं ये 7 आदतें, क्या आपके अंदर हैं? कमजोर दिमाग वाले आज से ही अपनाना शुरू करें

यूरीनरी सिस्टम में किडनी, यूरीनरी ब्लैडर और मूत्रमार्ग शामिल हैं, ज्यादातर इंफेक्शन में लोअर यूरीनरी ट्रैक्ट मुख्य रूप से मूत्राशय और मूत्रमार्ग शामिल हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यूटीआई विकसित होने का अधिक खतरा होता है और अगर आप डायबिटीज रोगी हैं, तो संभावना और बढ़ जाती है.

1) कैंडिडा इंफेक्शन

हाई ब्लड शुगर लेवल फंगस के बेकाबू तरीके से बढ़ने के कारण हो सकता है. कैंडिडा फंगस के कारण होने वाले यीस्ट का बहुत ज्यादा बढ़ना मौखिक यीस्ट संक्रमण का कारण बन सकती है, जिसे थ्रश के रूप में जाना जाता है. कैंडिडा के लक्षणों में शामिल हैं:

Sushmita Sen को पड़ा हार्ट अटैक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बोलीं, Angioplasty से बची जान, जानें क्या होती है ये

  • योनि में खुजली
  • योनि स्राव
  • दर्दनाक यौन संबंध

2) यूटीआई

यूटीआई तब होता है जब बैक्टीरिया यूरीनरी ट्रैक्ट में प्रवेश करते हैं और डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में बीमारी का खतरा अधिक होता है. यूटीआई मुख्य रूप से इस समूह में आम हैं क्योंकि हाइपरग्लेसेमिया इम्यून सिस्टम से समझौता करता है और कुछ लक्षण पैदा करता है:

  • अत्यधिक दर्दनाक पेशाब
  • जलन होना
  • धुंधला पेशाब
tdi9jn88

यूटीआई से बचाव के लिए सलाह:

  • बहुत सारे लिक्विड को पीना.
  • क्रैनबेरी जूस पिएं क्योंकि यह यूटीआई को रोकता है.
  • पेशाब करने के बाद और मल त्याग के बाद अपने आप को आगे से पीछे की ओर पोंछें.

3) योनि का सूखापन

महिलाओं में हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण योनि का सूखापन भी होता है, क्योंकि डायबिटिक न्यूरोपैथी से योनि क्षेत्र में सनसनी का नुकसान होता है.

इन 3 पत्तियों को रोज सुबह खाने से कंट्रोल हो जाता है Blood Sugar, हाई ब्लड प्रेशर वालों को भी होगा गजब फायदा

4) गर्भावस्था

भले ही महिलाओं की तुलना में पुरुषों में आमतौर पर कम उम्र में डायबिटीज का पता चलने की संभावना अधिक होती है, लेकिन हार्मोनल परिवर्तनों के कारण महिलाएं अधिक प्रभावित होती हैं. गर्भावस्था के बाद ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है जिससे महिलाओं को डायबिटीज होने का अधिक खतरा होता है.

डायबिटीज की वजह से महिलाओं में हार्ट डिजीज का ज्यादा खतरा:

साथ ही, माना जाता है कि डायबिटीज होने पर पुरुषों में दो से तीन गुना की तुलना में महिलाओं को दिल की समस्या होने का तीन से चार गुना अधिक जोखिम होता है. इसके अलावा, हाई ब्लड शुगर लेवल वाली महिलाओं को भी पीरियड्स की अनियमितता, यौन अक्षमता का अनुभव हो सकता है, जिसमें कामेच्छा में कमी और योनि का सूखापन शामिल है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com