Benefits Of Gooseberries: यह स्किन रोगों को भी ठीक करने में यह कारगर है.
Health Benefits Of Gooseberry: मशहूर शेफ कुनाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है और यूजर्स से पूछा कि क्या वे तस्वीर में दिख रहे फल को जानते हैं. अपने पोस्ट में कुणाल बताते हैं कि यह फल सुपर सॉर यानी बेहद खट्टा होता है. इसका इस्तेमाल पाचन संबंधी रोगों में किया जाता है. इसके अलावा पेट दर्द और कब्ज के इलाज में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है. स्किन रोगों को भी ठीक करने में यह कारगर है.