विज्ञापन

जर्मनी में मिला एमपॉक्स के नए वेरिएंट क्लेड 1बी का पहला केस, कितना खतरनाक है ये? जानिए

पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज रॉबर्ट का वर्तमान आकलन है कि जर्मनी में आम लोगों के लिए इससे ग्रसित होने का जोखिम कम है. हालांकि, संस्थान स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अगर जरूरी हुआ तो लेटेस्ट उपलब्ध जानकारी के आधार पर समय-समय पर आकलन किया जाता रहेगा."

जर्मनी में मिला एमपॉक्स के नए वेरिएंट क्लेड 1बी का पहला केस, कितना खतरनाक है ये? जानिए
रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट बयान जारी किया.

जर्मनी में एमपॉक्स वायरस के नए वेरिएंट क्लेड 1बी का पहला मामला सामने आया है. हालांकि इससे संबंधित किसी मौत की खबर नहीं है. देश की प्रमुख पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) ने यह जानकारी दी. रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट बयान जारी किया, जिसमें कहा, "आरकेआई का वर्तमान आकलन है कि जर्मनी में आम लोगों के लिए इससे ग्रसित होने का जोखिम कम है. हालांकि, संस्थान स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अगर जरूरी हुआ तो लेटेस्ट उपलब्ध जानकारी के आधार पर समय-समय पर आकलन किया जाता रहेगा."

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं मौसंबी का जूस पीने से क्या होता है? ये 10 बातें कर देंगी आपको हैरान

संस्थान ने आगे बताया कि मौजूदा जोखिम मूल्यांकन इस बात पर आधारित है कि एमपॉक्स संक्रमण के लिए "निकट शारीरिक संपर्क की जरूरत होती है". समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संस्थान ने यह नहीं बताया कि संक्रमण की पहचान कब हुई और न ही मरीज की पहचान बताई.

आरकेआई ने कहा कि वह मानता है कि इस समय बाजार में उपलब्ध टीके इस नए वेरियंट क्लेड 1 के खिलाफ प्रभावी हैं. ऑर्थोपॉक्स वायरस जनित एमपॉक्स वायरस पहले पश्चिमी और मध्य अफ्रीकी देशों में सबसे ज्यादा फैला था. हालांकि साल 2022 से यह वायरस यूरोप में भी फैलने लगा. एमपॉक्स वायरस के दूसरे स्ट्रेन, क्लेड 2बी से संक्रमण जर्मनी और अन्य देशों में भी पहुंचने की बात सामने आई है. इसी साल अगस्त के मध्य में स्वीडन में अफ्रीकी महाद्वीप के बाहर क्लेड 1बी एमपॉक्स वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई. अगस्त में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय मानते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी.

हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com