विज्ञापन

बच्चों को स्मार्ट और कॉन्फिडेंट बनाना है तो ये 3 ओवर प्रोटेक्टिव आदतें अभी से छोड़ दें

Best Parenting Tips: अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा खुद पर भरोसा करना सीखे, तो आपको अपनी कुछ ओवर प्रोटेक्टिव आदतों पर रोक लगानी होगी.

बच्चों को स्मार्ट और कॉन्फिडेंट बनाना है तो ये 3 ओवर प्रोटेक्टिव आदतें अभी से छोड़ दें
Parenting Tips: आपकी ये आदतें बच्चे को बना देंगी दब्बू.

Parenting Tips: पेरेंट्स चाहते हैं कि उसका बच्चा स्मार्ट हो, अच्छा पढ़े और ज़िंदगी में कुछ बने. लेकिन सिर्फ अच्छे स्कूल या ट्यूशन से बच्चा समझदार नहीं बनता. बच्चों की परवरिश में कई बार हम ऐसी छोटी-छोटी गलती कर बैठते हैं जो उनके सोचने, समझने और खुद फैसले लेने की ताकत को कमजोर कर देती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा खुद पर भरोसा करना सीखे, तो आपको अपनी कुछ ओवर प्रोटेक्टिव आदतों पर रोक लगानी होगी.

बच्चों को कॉन्फिडेंट बनाने के लिए ये आदतें छोड़ दें पेरेंट्स (Parents should give up these habits to make their children confident)

हर बात में गाइड करना और बच्चों के लिए फैसले लेना

कई पैरेंट्स बच्चों को हर छोटे-बड़े काम में टोकते हैं, उन्हें बताते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं. यहां तक कि उनके लिए हर फैसला भी खुद ही ले लेते हैं. ऐसा करने से बच्चा खुद सोचने की आदत नहीं डाल पाता. वो हर बार दूसरों की मदद का इंतजार करने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि बच्चा लाइफ में सही डिसीजन लेना सीखे तो उसे थोड़ा स्पेस दीजिए. उसे अपने लेवल पर सोचने और खुद से कोई फैसला लेने का मौका दीजिए. हां, शुरुआत में गलतियां होंगी लेकिन वही उसकी असली सीख होगी.

ये भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं ये 5 फल, ब्लड शुगर के लिए बन सकते हैं खतरे की घंटी 

Latest and Breaking News on NDTV

हर मुश्किल से बचाना ठीक नहीं

जब भी बच्चा किसी परेशानी में आता है, तो हम तुरंत उसकी हेल्प करने पहुंच जाते हैं. लेकिन ये हर बार सही नहीं होता. जब बच्चा खुद कोई प्रॉब्लम फेस करता है, तभी वो सीखता है कि मुश्किलों से कैसे निकलना है. हर बार तुरंत हेल्प देने से उसका कॉन्फिडेंस गिरता है और वो खुद पर भरोसा करना नहीं सीख पाता. थोड़ा स्ट्रगल करने देना जरूरी है ताकि वो इमोशनली और मेंटली मजबूत बन सके.

हर वक्त निगरानी रखना और साथ रहना

कुछ पैरेंट्स हर वक्त बच्चों के आसपास रहना पसंद करते हैं. वो सोचते हैं कि ऐसा करने से बच्चा सेफ रहेगा. लेकिन इससे बच्चा इंडिपेंडेंट नहीं बन पाता. उसे हर काम में डर लगने लगता है कि मम्मी-पापा नहीं होंगे तो क्या होगा. बच्चों को थोड़ा स्पेस और आजादी देना जरूरी है. जब वो खुद से चीज़ें संभालेंगे, खुद से डिसीजन लेंगे, तभी उनमें कॉन्फिडेंस आएगा.

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा लाइफ में स्मार्ट बने, तो उसे खुद ट्राय करने दीजिए, गलतियों से सीखने दीजिए और अपनी ओवर प्रोटेक्टिव आदतों पर थोड़ा कंट्रोल रखिए. तभी वो आगे चलकर एक स्ट्रॉन्ग और समझदार इंसान बन पाएगा.

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com