"BJP एक चुनाव जीती है, लेकिन दो हार गई है": NDTV से बोले आप के राघव चड्ढा
Reported by NDTV इंडिया, Translated by अंजलि कर्मकार,गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections Results 2022) में भले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सारे दावे गलत साबित हो गए हों, लेकिन पार्टी की बीजेपी के गढ़ वाले इस राज्य में घुसपैठ हो चुकी है.
Gujarat Election Results: गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से हारे
Reported by NDTV इंडिया, Edited by अंजलि कर्मकार,Gujarat Election Results: इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. वह 14 जून 2021 में यानी पिछले साल ही 'आप' में शामिल हुए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी.
गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर अमित शाह ने किया Tweet, जानें किसे दिया जीत का श्रेय
Written by विजय शंकर पांडेय,Gujarat Election Results : गुजरात के रुझानों में भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा.
"बाद में पता चलेगा, 'खेल-तमाशा' हुआ या नहीं..": गुजरात में BJP की ऐतिहासिक जीत पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा
Reported by राजीव रंजन, Edited by विजय शंकर पांडेय,टीएमसी सांसद ने कहा कि हो सकता है बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लोगों ने अभी छुआ नहीं. आप दिल्ली एमसीडी के नतीजे को देखें, इसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है.
गुजरात चुनाव परिणाम : अमरेली में भाजपा, वाघोडिया में पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीवार आगे
Reported by भाषा, Edited by विजय शंकर पांडेय,Gujarat Election Results : भाजपा के जिलाध्यक्ष कौशिक वेकारिया ने मतगणना के चौथे दौर तक 13,322 वोट हासिल किए हैं, वहीं धनानी को अब तक 7,638 वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रवि धनानी के खाते में 6,000 मत आए हैं.
"हां, कांग्रेस को AAP नुकसान पहुंचा रही है" : NDTV से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर
Translated by विजय शंकर पांडेय,भाजपा ने गुजरात में 182 सीटों में से 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर एक शानदार परिणाम हासिल किया है. यह न केवल पार्टी के लिए, बल्कि राज्य के लिए एक रिकॉर्ड है और इसने 1985 में कांग्रेस को 149 सीटों पर बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
"2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा" : "आप" के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का दावा
Edited by विजय शंकर पांडेय,आपको बता दें कि कल ही दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात में भी पार्टी कुछ सीटों पर जीत के करीब है.
Gujarat Election Results : "आप" के CM उम्मीदवार, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और रिवाबा जडेजा का जानें क्या है हाल?
Written by विजय शंकर पांडेय,Gujarat Election Results : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इस्लाम (Zafar Islam) ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात (Gujarat Election) में हम इस बार अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव : 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का हो रहा फैसला, वोटों की गिनती जारी
Reported by भाषा, Edited by विजय शंकर पांडेय,गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए मतगणना केंद्रों पर कुल 182 मतगणना पर्यवेक्षक और इतने ही निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक मतगणना पटल पर एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक, एक मतगणना पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक भी मौजूद है.
गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कहा- कानूनी तौर पर उठाएंगे मामला
Reported by उमाशंकर सिंह, Edited by अंजलि कर्मकार,Gujarat Assembly Elections 2022: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'पीएम मोदी वोट देने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोड शो करते हैं. मीडिया तो मजबूरी में दिखाता है, पर चुनाव आयोग की क्या मजबूरी है? जिन चैनलों ने पीएम का रोड शो लाइव दिखाया, वो अपने विज्ञापन दर के हिसाब से बीजेपी को बिल भेजें.'
"कुछ अलग करें": अरविंद केजरीवाल की गुजरात के मतदाताओं से अपील
Translated by विजय शंकर पांडेय,गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दूसरे चरण के मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से "इस बार कुछ अलग करने" का आग्रह किया है.
गुजरात चुनाव: "लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ा रहे", PM मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई
Reported by NDTV इंडिया, Translated by अंजलि कर्मकार,Gujarat Assembly Elections 2022: इसके पहले पीएम मोदी ने लोगों से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की. उन्होंने सुबह ट्वीट किया, "गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं."
गुजरात चुनाव : प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान का आह्वान किया
Reported by भाषा, Edited by विजय शंकर पांडेय,गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं. दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती बृहस्पतिवार यानी आठ दिसंबर को होगी.
'मुझ पर BJP प्रत्याशी ने किया हमला, जंगल में जाकर बचाई जान': गुजरात कांग्रेस उम्मीदवार का आरोप
Reported by ANI, Translated by अंजलि कर्मकार,Gujarat Assembly Elections 2022: मतदान से कुछ घंटे पहले कांग्रेस विधायक कांति खराड़ी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'मैं अपने समर्थकों के साथ वाहन से बामोदरा फोर-वे से जा रहा था, तभी बीजेपी प्रत्याशी ने हमारा रास्ता रोक लिया. उसके बाद हमने लौटने का फैसला किया, इसी बीच और लोग आए और हमला कर दिया.
"मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए", गुजरात में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Reported by NDTV इंडिया, Translated by अंजलि कर्मकार,पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. कांग्रेस में पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है. उन्होंने रावण और हिटलर वाले बयान को लेकर यह बात कही. उन्होंने कहा कि लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता ससुर से कोई दिक्कत नहीं
Reported by तनुश्री पांडे, Translated by अंजलि कर्मकार,वोट डालने के बाद क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रीवाबा जडेजा ने कहा है, "ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी."
गुजरात चुनाव: बुजुर्ग मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह, 100 साल की कमुबेन ने डाला वोट
Reported by अखिलेश शर्मा, Written by अंजलि कर्मकार,Gujarat Assembly Elections 2022: इस बार गुजरात चुनाव में 80 से 100 वर्ष के वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इच्छुक बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाया जाएगा और मतदान के बाद घर वापस भी भेजा जाएगा.
गुजरात के लोगों से प्रधानमंत्री मोदी ने रिकॉर्ड मतदान की अपील की
Reported by भाषा, Edited by विजय शंकर पांडेय,गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हो गया. ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है.
गुजरात चुनाव : पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 18.86 प्रतिशत मतदान
Reported by ANI, Translated by विजय शंकर पांडेय,Gujarat Assembly Election 2022 में सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में 27 साल के लंबे शासन को बनाए रखने के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है, जबकि कांग्रेस राज्य में अपना दूसरा स्थान बचाने के लिए बेताब है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आप 'एंटी-इनकंबेंसी' को भुनाने की कोशिश कर रही है'.
गुजरात की 89 सीटों पर हो रहा मतदान, इटालिया ने EC पर लगाए स्लो वोटिंग के आरोप: 10 बातें
Reported by NDTV इंडिया, Translated by अंजलि कर्मकार,Gujarat Chunav Voting: Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 89 सीटों पर मतदान चल रहा है. 11 बजे तक 10% वोटिंग हुई है. पहले फेज में दो करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फेज में सूरत की सीटों पर फोकस है. इसके अलावा जामनगर, मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ सीटों पर भी खास नजर रहेगी.