गुजरात विधानसभा चुनाव : 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का हो रहा फैसला, वोटों की गिनती जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए मतगणना केंद्रों पर कुल 182 मतगणना पर्यवेक्षक और इतने ही निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक मतगणना पटल पर एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक, एक मतगणना पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक भी मौजूद है.

गुजरात विधानसभा चुनाव : 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का हो रहा फैसला, वोटों की गिनती जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर जारी है.

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार सुबह शुरू हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे आरंभ हुई, जबकि ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में दर्ज वोटों की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई.

मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मतगणना प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया जाएगा.

मतगणना केंद्रों पर कुल 182 मतगणना पर्यवेक्षक और इतने ही निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक मतगणना पटल पर एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक, एक मतगणना पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक भी मौजूद है.

गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीट पर मतदान हुआ था. गुजरात में इस साल 66.31 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 2017 में 71.28 प्रतिशत मतदान हुआ था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 182 सीट और आम आदमी पार्टी (आप) ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 179 और उसके सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो सीट पर चुनाव लड़ा.

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.

यह भी पढ़ें-

LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022

दिग्‍गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights     

दिग्‍गज  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 

In MAP: LIVE Results Gujarat

In Map: LIVE Results Himachal

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Election Results 2022 : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस