गुजरात में अब तक के अपने सबसे खराब प्रदर्शन के करीब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, "न तो मैंने गुजरात में प्रचार किया था और न ही उन लोगों की सूची में था, जिनके प्रचार करने की उम्मीद थी. इसलिए, बगैर गुजरात गए, गुजरात चुनाव परिणाम पर मेरे लिए जवाब देना बेहद मुश्किल है."
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के प्रचारकों की सूची से शशि थरूर का नाम तब हटा, जब उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा. खरगे गांधी परिवार की पसंद थे. इन दो घटनाओं के बीच की कड़ी स्पष्ट दिख रही थी.
"हां, कांग्रेस को AAP नुकसान पहुंचा रही है" : NDTV से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर#GujaratElections #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/RG6zmI0EbC
— NDTV India (@ndtvindia) December 8, 2022
भाजपा ने गुजरात में 182 सीटों में से 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर एक शानदार परिणाम हासिल किया है. यह न केवल पार्टी के लिए, बल्कि राज्य के लिए एक रिकॉर्ड है और इसने 1985 में कांग्रेस को 149 सीटों पर बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
थरूर ने आज संसद में NDTV को बताया, "यह चौंकाने वाला है कि भाजपा के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी हिमाचल में हमारे लिए काम कर गया, लेकिन जबकि गुजरात में ऐसा नहीं हुआ." आमतौर पर स्वीकार करने में अनिच्छुक रहने वाली कांग्रेस के विपरीत थरूर ने स्वीकार करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी की भूमिका ने भी कुछ मायनों में वोट छीनने में बिगाड़ने की भूमिका निभाई है."
अरविंद केजरीवाल की पार्टी गुजरात में लगभग छह सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है, जो आम आदमी पार्टी की अपेक्षा से कहीं अधिक मामूली है. हालांकि, चुनाव परिणाम ने इस पार्टी को दो ध्रुवीय इतिहास वाले राज्य में पैर जमाने का मौका दे दिया है. अब तक गुजरात में केवल कांग्रेस या भाजपा को ही विकल्प के रूप में देखा जाता था. बीजेपी ने गुजरात में लगातार सातवां कार्यकाल हासिल किया है. यह एक और रिकॉर्ड है. इसकी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है. मोदी ने अपने गृह राज्य में 30 से अधिक रैलियां कीं. वहीं कांग्रेस के सबसे बड़े स्टार राहुल गांधी ने दो रैलियों कीं.
यह भी पढ़ें-
LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022
दिग्गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights
दिग्गज LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights
Election Results 2022 : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं