विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 31, 2023

साल 2023 के त्‍योहार : कब निकलेगा चांद, करवा चौथ की पूजा का समय, कब हैं धनतेरस, दिवाली, व‍िश्‍वकर्मा पूजा, भाई दूज और गोवर्धन पूजा, त्‍योहारों की तिथ‍ि, मुहूर्त | Indian Festivals in 2023

Indian Festivals in 2023: इस माह की शुरुआत करवा चौथ से होगी और दिवाली (Diwali) से लेकर छठ तक मनाए जाएंगे. दिवाली के पहले धनतेरस और नरक चतुर्दशी तो दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज की रौनक रहेगी.

Read Time: 8 mins
साल 2023 के त्‍योहार : कब निकलेगा चांद, करवा चौथ की पूजा का समय, कब हैं धनतेरस, दिवाली, व‍िश्‍वकर्मा पूजा, भाई दूज और गोवर्धन पूजा, त्‍योहारों की तिथ‍ि, मुहूर्त | Indian Festivals in 2023
नवंबर में पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार: करवा चौथ से लेकर भाई दूज तक, जानें लें किस दिन पड़ेगा कौन सा त्‍योहार.

November 2023 Vrat And Festivals: इस साल नवंबर महीने में व्रत और त्योहारों (Hindu Festivals in November 2023) की धूम मचने वाली है. इस माह की शुरुआत करवा चौथ से होगी और दिवाली (When is Diwali 2023) से लेकर छठ (Chhath 2023) तक मनाए जाएंगे. दिवाली के पहले धनतेरस (Dhanteras 2023 Date) और नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2023) तो दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज की रौनक रहेगी. इसके बाद चार दिन चलने वाला छठ महापर्व (Chaath) शुरू होगा. आइए जानते हैं नवंबर में किस दिन मनाया जाएगा कौन सा व्रत और त्योहार.

Indian Festivals in 2023: भारत त्‍योहारों का देश है. पूरे साल हम त्‍योहारों से सजे महीनों को सेलेब्रेट करते हैं. इसी दिशा में सितंबर महीने के बाद आने वाले महीने बेहद खास होते हैं. क्‍योंकि इसके बाद ही दिवाली, तीज, भाई दूज, करवा चौथ, धनतेरस जैसे बड़े बड़े त्‍योहार आते हैं. सिंतबर से ही म लोग ये पता लगाने में जुट जाते हैं कि इस साल कौन सा त्‍योहार किस (2023 ke tyohar) दिन है. तो चलिए बिना देर करते देखते हैं इस साल के नवंबर महीने में पड़ने वाले भारत के फेमस त्‍योहारों की डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि‍ और फूड से जुड़ी जानकारी. | Here's the List of famous festivals of India-

करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और भाई दूज, जान लें नवंबर महीने में किस दिन पड़ेगा कौन सा त्‍योहार | Karwa Chauth, Dhanteras, Diwali to Bhai Dooj, Here is the complete list of Festivals and vrats in November 2023)

साल 2023 में कब है करवा चौथ | When Is Karwa Chauth in 2023

2023 में करवा चौथ 1 नवंबर बुधवार को मनाई जाएगी

2023 में करवा चौथ 1 नवंबर बुधवार को मनाई जाएगी

नवंबर माह की शुरुआत करवा चौथ से हो रही है. 1 नवंबर बुधवार को करवा चौथ मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: कब है करवा चौथ, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और किन व्यंजनों का लगता है भोग

साल 2023 में कब है धनतेरस | When Is Dhanteras in 2023

Dhanteras 2023:10 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस मनाया जाएगा.

Dhanteras 2023:10 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस मनाया जाएगा.

10 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस मनाया जाएगा. इस दिन यम, धन के देवता कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. हिंदू धर्म में धनतेरस को महत्वपूर्ण पर्व में से एक माना जाता है. धनतेरस को धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) भी कहा जाता है. यह पर्व धन और समृद्धि के त्यौहार से संबधित है. यह त्यौहार कार्तिक माह के तेरहवें दिन पड़ता है और पांच दिवसीय दिवाली त्यौहार की शुरुआत करता है. धनतेरस को दीपावली त्यौहार की शुरूआत का पहला दिन भी माना जाता है.

धनतेरस का पूजा और वित्तीय समृद्धि के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इसके साथ ही लोग इस दिन माता लक्ष्मी भगवान गणेश और भगवान कुबेर की पूजा करते है और दीये जलाते हैं. और सबसे खास बात इस दिन लोग सोने या चांदी की वस्तुएं भी खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023 Date: कब है धनतेरस 10 को या 11 नवंबर को? यहां जानें शुभ मुहूर्त और प्रसाद रेसिपी

साल 2023 में कब है नरक चतुर्दशी और दिवाली | When Is Naraka Chaturdashi and Chhoti Diwali in 2023

इस वर्ष नरक चतुर्दशी और दिवाली एक ही दिन 12 नवंबर रविवार को मनाई जाएगी.

इस वर्ष नरक चतुर्दशी और दिवाली एक ही दिन 12 नवंबर रविवार को मनाई जाएगी.

इस वर्ष नरक चतुर्दशी और दिवाली एक ही दिन 12 नवंबर रविवार को मनाई जाएगी. नरक चतुर्दशी हनुमान जी और दिवाली के दिन धन की देवी लक्ष्मी और भाग्य के देवता गणेश जी की पूजा होती है. लोग घरों को सजाते हैं और शाम में दीये जलाकर पटाखे फोड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: Diwali 2023: किस दिन मनाया जाएगा दीपावली का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भोग | When is Deepawali

साल 2023 में कब है गोवर्धन पूजा या अन्नकूट | When Is Govardhan Puja in 2023

इस साल 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा है.

इस साल 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा है.

ये त्योहार दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है. इस दिन गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाया जाता है और श्रीकृष्ण की पूजा होती है. साथ ही इस दिन अन्नकूट की भी पूजा होती है. इस साल 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा है.

साल 2023 में कब है भाई दूज When Is Bhai Dooj in 2023

इस साल 14 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा.

इस साल 14 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा.

भाई को तिलक लगाकर बहनें उनकी सलामती की दुआ मांगती हैं, इस साल 14 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. भाई दूज के दिन बहनें भाई को तिलक लगाती हैं. तिलक लगाते समय भाई का मुख उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इस दिन रोली की जगह अष्टगंध से भाई को तिलक करना चाहिए. बहनों को शाम को दक्षिण मुखी दीप जलाना चाहिए. इसे भाई के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन कमल की पूजा और नदी स्नान विशेष रूप से यमुना स्नान का भी विधान है. ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2023: 15 नवंबर को मनाया जाएगा भाई दूज, बहनें क्‍यों करती हैं भाई का तिलक, जानें तिथ‍ि, शुभ मुहूर्त और रेसिपी

साल 2023 में कब है महापर्व छठ | When Is Chhath in 2023

चार दिन चलने वाला महार्व छठ 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगा. 17 नवंबर को नहाए खाए, 18 नवंबर को खरना, 19 नवंबर रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य और 20 नवंबर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के बाद पारण होगा. छठ में सूर्य देव और छठ माता की पूजा होती है और व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं.

साल 2023 में कब है तुलसी विवाह | When Is Tulsi Vivah in 2023

नवंबर में 24 तारीख शुक्रवार को तुलसी विवाह का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु का तुलसी के साथ विवाह रचाया जाता है. ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2023: कब है तुलसी विवाह तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, भोग के लिए जरूर बनाए ये खास व्यंजन

साल 2023 में कब है कार्तिक पूर्णिमा | When Is Kartik Purnima in 2023

कार्तिक पूर्णिमा इस साल 27 नवंबर को है. इस दिन सूर्योदय के पहले पवित्र नदियों या कुंडों में स्नान का खास महत्व होता है. ये भी पढ़ें: Kartika Purnima 2023: कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए तिथि, इस दिन स्नान, दान का महत्व और भगवान विष्णु को भोग में लगाई जाने वाली रेसिपी

साल 2023 के त्‍योहार : कब निकलेगा चांद, करवा चौथ की पूजा का समय, कब हैं धनतेरस, दिवाली, व‍िश्‍वकर्मा पूजा, भाई दूज और गोवर्धन पूजा, त्‍योहारों की तिथ‍ि, मुहूर्त | Indian Festivals in 2023

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मोबाइल और लैपटॉप का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल, तो आंखें हो सकती है कमजोर, इन फूड्स का सेवन कर बढ़ाएं Eyesight
साल 2023 के त्‍योहार : कब निकलेगा चांद, करवा चौथ की पूजा का समय, कब हैं धनतेरस, दिवाली, व‍िश्‍वकर्मा पूजा, भाई दूज और गोवर्धन पूजा, त्‍योहारों की तिथ‍ि, मुहूर्त | Indian Festivals in 2023
प्याज के रस को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, कमर के नीचे होगी चोटी, बाल बनेंगे काले, घने और मजबूत
Next Article
प्याज के रस को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, कमर के नीचे होगी चोटी, बाल बनेंगे काले, घने और मजबूत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;