विज्ञापन

गोंद कतीरा: फायदे, नुकसान और सेवन का सही तरीका | Gond Katira Benefits and Side Effects in Hindi

Gond Katira ke Fayde aur Nuksan: गोंद कतीरा एक ऐसा प्राकृतिक सुपरफूड है जो में शरीर को ठंडक, ताकत और ताजगी देने के लिए बेहद फायदेमंद है. यह डिहाइड्रेशन, कब्ज से बचाव करता है, लेकिन इसका सेवन सही मात्रा और सही मौसम में करना जरूरी है.

गोंद कतीरा: फायदे, नुकसान और सेवन का सही तरीका | Gond Katira Benefits and Side Effects in Hindi
गोंद कतीरा के फायदे और नुकसान | Gond Katira ke Fayde aur Nuksan

Gond Katira ke Fayde aur Nuksan: कई बार लूज मोशन या वॉमिटिंग के चलते लोगों को डिहाइड्रेशन, थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं. चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है और शरीर में सुस्ती महसूस होने लगती है. ऐसे में लोग ठंडक पहुंचाने वाले और एनर्जी देने वाले प्राकृतिक उपाय ढूंढते हैं. इन्हीं उपायों में एक खास और चमत्कारी नाम है – गोंद कतीरा, यह एक प्राकृतिक गोंद है जो शरीर को ठंडक देने, कमजोरी दूर करने और आंतों को राहत पहुंचाने के लिए जाना जाता है. गोंद कतीरा का पुराने समय के लोग शरबत बनाकर पीते थे, इसके सेवन से शरीर को तुरंत ताजगी और ताकत मिलती थी. आइए जानते हैं गोंद कतीरा के फायदे, नुकसान और सेवन का सही तरीका.

गोंद कतीरा क्या है? (Gond Katira kis chij se banta hai)

गोंद कतीरा एक प्रकार का प्राकृतिक गोंद है जो पौधों से निकलता है. यह जब पानी में भिगोया जाता है तो जेली जैसा बन जाता है. इसकी यही खासियत इसे गर्मियों में बेहद फायदेमंद बना देती है. यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और आंतों में ठंडक पहुंचाता है.

Also Read: मोरिंगा पाउडर खाने के फायदे और नुकसान | Moringa Powder Benefits and Side Effect

गोंद कतीरा के फायदे (Gond Katira Benefits in Hindi)

1. शरीर को ठंडक पहुंचाता है : गर्मियों में लू लगना, बार-बार प्यास लगना या डिहाइड्रेशन की समस्या आम होती है. गोंद कतीरा शरीर को अंदर से ठंडक देता है और गर्मी से बचाव करता है.

2. डिहाइड्रेशन और थकान से बचाए : गोंद कतीरा का शरबत पीने से बॉडी में पानी की कमी पूरी होती है और थकान दूर होती है. यह एनर्जी को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है.

Also Read: मखाना खाने के फायदे और नुकसान | Makhana Khane Ke Fayde aur Nuksan

3. पेट की समस्याओं में राहत : यह आंतों को नमी प्रदान करता है और गैस, कब्ज या ऐंठन जैसी समस्याओं को कम करने में सहायक है.

4. इम्युनिटी बढ़ाता है : गोंद कतीरा में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

5. डिटॉक्स करने में मददगार : गोंद कतीरा शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालता है और बॉडी को क्लीन रखता है.

Also Read: चिया सीड्स के फायदे, सेवन का तरीका और नुकसान- Chia Seeds in Hindi

6. ताकत और ताजगी देता है : नियमित सेवन करने पर यह शरीर में एनर्जी और स्टैमिना बनाए रखने में मदद करता है.

गोंद कतीरा का सेवन कैसे करें? (how to consume gond katira)

1. रात को 1–2 चम्मच गोंद कतीरा पानी में भिगो दें.
2. सुबह खाली पेट इसे खा सकते हैं या फिर इसका शरबत, शिकंजी या दूध में मिलाकर ले सकते हैं.
3. गर्मियों में इसका सेवन ज्यादा फायदेमंद है.

गोंद कतीरा के संभावित नुकसान (gond katira side effects in hindi)

1. किडनी की समस्या वाले लोग

अगर किसी को किडनी से जुड़ी परेशानी है तो गोंद कतीरे का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. किडनी पर एक्स्ट्रा प्रेशर डालने वाले पदार्थ आपकी सेहत को और बिगाड़ सकते हैं. गोंद कतीरा शरीर में पानी सोखकर फूलता है और ऐसे लोगों के लिए यह स्थिति और ज्यादा परेशानी खड़ी कर सकती है.

Also Read: अंजीर खाने के फायदे और नुकसान | Anjeer Khane Ke Fayde aur Nuksan

2. गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं

आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं, पहले से गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो गोंद कतीरे का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. बिना सलाह के इसे लेना मां और बच्चे दोनों के लिए नुकसान कर सकता है.

3. खून पतला करने वाली दवा खाने वाले लोग

जिन लोगों को ब्लड थिनर जैसी दवाइयां लेनी पड़ती हैं, उन्हें गोंद कतीरा लेने से बचना चाहिए. यह खून को और पतला कर सकता है जिससे ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है.

4. एलर्जी वाले लोग

आपको बार-बार एलर्जी होती है, तो गोंद कतीरे से दूर रहना बेहतर है. इसमें मौजूद कुछ तत्व एलर्जी की समस्या को और बढ़ा सकते हैं.

Famous Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet | Lifestyle

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com