
'कुमकुम भाग्य' के एक दृश्य में श्रिति झा.
नई दिल्ली:
एपिसोड की शुरुआत प्रज्ञा से होती है. वह अभि, जो याददाश्त खो जाने के बाद उसे निकिता समझता है, के लिए नाश्ता लेकर उसके कमरे में जाती है और सोचती है कि कहीं वह नाराज न हो. इसके बाद अभि प्रज्ञा के होने वाले बच्चे के लिए गिफ्ट लेकर आता है और प्रज्ञा से कहता है कि वह हमेशा उसका साथ देगा.
तनु, निखिल और आलिया प्रज्ञा के खिलाफ प्लान करते हैं. तनु और आलिया निखिल से कहते हैं कि वह सबके सामने यह एनाउंस करेगा कि प्रज्ञा के होने वाले बच्चे का पिता वह है. इससे अभि के सामने प्रज्ञा की छवि खराब हो जाएगी वह उससे नफरत करने लगेगा. निखिल कहता है कि उसकी एक जरूरी मीटिंग है जिसके बाद वह ऐसा करेगा. इस पर आलिया उसे तुरंत ऐसा करने के लिए कहती है, जिसके लिए वह तैयार हो जाता है.
सरला दादी को बताती है कि डॉक्टर ने यह तो बताया कि उसने किसी के कहने पर प्रज्ञा की गलत रिपोर्ट बनाई थी लेकिन नाम नहीं बताया. वह कहती है कि वे सभी जानते हैं कि यह सब किसने किया है लेकिन उनके पास सबूत नहीं हैं. दादी मौसी कहती है कि अभि के सामने सच आना बेहद जरूरी है नहीं तो वह तनु से शादी कर लेगा. उन तीनों की सारी बात अभि की भाभी मिताली सुन लेती है और आलिया को इस बारे में बताने का प्लान करती है.
वहीं दूसरी तरफ पूरब प्रज्ञा से नाराज है क्योंकि वह अभि को सच नहीं बता रही है कि अभि की पत्नी वह खुद है और आलिया और तनु उसके खिलाफ प्लान कर रहे हैं. इस पर तनु उससे कहती है कि उसे अभि की तबियत की चिंता है. उसकी हेल्थ को वह खतरे में नहीं डाल सकती. पूरब अभि को सतर्क करता है कि बंटी-बबली (अभि के भतीजा-भतीजी) के जन्मदिन की पार्टी में तनु और आलिया जरूर कुछ करेंगे.
इस बीच कार चलाते हुए निखिल सोचता है कि उसकी किस्मत भी कैसी है. पहले तनु की कोख में उसका बच्चा था लेकिन वह कभी साबित नहीं कर पाया कि वह बच्चा उसका था और अब प्रज्ञा के गर्भ में पल रहे झूठे बच्चे को उसे अपना बताना पड़ेगा. वह तय करता है कि प्रज्ञा उसकी सबसे बड़ी दुश्मन है और उसे बदनाम करने के लिए वह कुछ भी करेगा.
इधर प्रज्ञा और अभि बंटी-बबली के जन्मदिन की तैयारियां कर रहे हैं. दीवार सजाने के लिए प्रज्ञा सीढ़ियों पर चढ़ती है, इस पर अभि उसे सीढ़ियों से उतार देता है और कहता है कि उसे ऐसी हालत में आराम करना चाहिए फिर खुद सीढ़ियों पर चढ़ सजावट करने लगता है.
तनु, निखिल और आलिया प्रज्ञा के खिलाफ प्लान करते हैं. तनु और आलिया निखिल से कहते हैं कि वह सबके सामने यह एनाउंस करेगा कि प्रज्ञा के होने वाले बच्चे का पिता वह है. इससे अभि के सामने प्रज्ञा की छवि खराब हो जाएगी वह उससे नफरत करने लगेगा. निखिल कहता है कि उसकी एक जरूरी मीटिंग है जिसके बाद वह ऐसा करेगा. इस पर आलिया उसे तुरंत ऐसा करने के लिए कहती है, जिसके लिए वह तैयार हो जाता है.
सरला दादी को बताती है कि डॉक्टर ने यह तो बताया कि उसने किसी के कहने पर प्रज्ञा की गलत रिपोर्ट बनाई थी लेकिन नाम नहीं बताया. वह कहती है कि वे सभी जानते हैं कि यह सब किसने किया है लेकिन उनके पास सबूत नहीं हैं. दादी मौसी कहती है कि अभि के सामने सच आना बेहद जरूरी है नहीं तो वह तनु से शादी कर लेगा. उन तीनों की सारी बात अभि की भाभी मिताली सुन लेती है और आलिया को इस बारे में बताने का प्लान करती है.
वहीं दूसरी तरफ पूरब प्रज्ञा से नाराज है क्योंकि वह अभि को सच नहीं बता रही है कि अभि की पत्नी वह खुद है और आलिया और तनु उसके खिलाफ प्लान कर रहे हैं. इस पर तनु उससे कहती है कि उसे अभि की तबियत की चिंता है. उसकी हेल्थ को वह खतरे में नहीं डाल सकती. पूरब अभि को सतर्क करता है कि बंटी-बबली (अभि के भतीजा-भतीजी) के जन्मदिन की पार्टी में तनु और आलिया जरूर कुछ करेंगे.
इस बीच कार चलाते हुए निखिल सोचता है कि उसकी किस्मत भी कैसी है. पहले तनु की कोख में उसका बच्चा था लेकिन वह कभी साबित नहीं कर पाया कि वह बच्चा उसका था और अब प्रज्ञा के गर्भ में पल रहे झूठे बच्चे को उसे अपना बताना पड़ेगा. वह तय करता है कि प्रज्ञा उसकी सबसे बड़ी दुश्मन है और उसे बदनाम करने के लिए वह कुछ भी करेगा.
इधर प्रज्ञा और अभि बंटी-बबली के जन्मदिन की तैयारियां कर रहे हैं. दीवार सजाने के लिए प्रज्ञा सीढ़ियों पर चढ़ती है, इस पर अभि उसे सीढ़ियों से उतार देता है और कहता है कि उसे ऐसी हालत में आराम करना चाहिए फिर खुद सीढ़ियों पर चढ़ सजावट करने लगता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कुमकुम भाग्य, कुमकुम भाग्य अपडेट, अभि प्रज्ञा, अभि, प्रज्ञा, आलिया, तनु, Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya Update, Abhi Pragya, Written Update