विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

सनी लियोनी के साथ सागर किनारे कुछ इस अंदाज में नजर आए अरबाज खान, देखें तस्वीरें

सनी लियोनी के साथ सागर किनारे कुछ इस अंदाज में नजर आए अरबाज खान, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: अरबाज खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जहां दोनों सागर किनारे बैठकर वहां की खूबसूरती निहार रहे हैं.

अरबाज ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "खूबसूरत सनी लियोन के साथ 'तेरा इंतजार' के सेट पर". इस तस्वीर में दोनों समंदर किनारे बैठे नजर आ रहे हैं.
 
 

On location #teraintezaar with the beautiful @sunnyleone #sundown #mauritius

A photo posted by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on


सनी और अरबाज आगामी फिल्म 'तेरा इंतजार' में पहली बार एक साथ दिखाई देंगे. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मॉरीशस में चल रही है.
 
 

#teraintezar #lastschedule #mauritius #mediainteraction

A photo posted by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on


बता दें, अरबाज और उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान के बीच लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीच में अफवाह तो यह भी उड़ी कि दोनों तलाक लेने का फैसला कर चुके हैं, लेकिन बाद में अरबाज ने खुद इस का बात का खंडन किया था.
 

अरबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर अफवाहें फैलाने वालों को फटकार लगाते हुए लिखा था, 'कुछ लोगों को बकवास लिखना-बोलना बंद करके खुद के दुखद जीवन पर ध्यान देना चाहिए.' गौरतलब है कि अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, अरबाज खान, फिल्म, तेरा इंतजार, मॉरीशस, समंदर, Sunny Leone, Arbaaz Khan, Film, Tera Intezaar, Mauritius, Sea