
- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने डेल स्टेन को अपने करियर का सबसे कठिन गेंदबाज बताया है, जिनकी गति और आक्रामकता प्रभावशाली थी.
- धवन ने जेम्स एंडरसन को भी एक खतरनाक गेंदबाज माना, जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा.
- उन्होंने स्लेजिंग को खेल का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कभी-कभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है.
Shikhar Dhawan Names Dale Steyn And James Anderson As The Toughest Bowlers: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उस गेंदबाज का नाम बताया है. जिसके सामने उन्हें बल्लेबाजी करने में सबसे ज्यादा समस्या आती थी. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं. 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'डेल स्टेन हमेशा से ही एक मुश्किल गेंदबाज रहे. उनके पास अच्छी गति, आक्रामकता और कौशल के साथ डरा देने वाली नजर थी.' खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में उन्होंने पूर्व इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी नाम लिया है. उन्होंने कहा, 'जेम्स एंडरसन भी.'
धवन से जब मैदान में हुई कोई स्लेजिंग या मजेदार बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जहां तक स्लेजिंग की बात है. यह भी खेल का एक हिस्सा है. कभी-कभी स्लेजिंग ही आपको मैदान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है.'
24 अगस्त, 2024 को धवन ने लिया संन्यास
शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 24 अगस्त साल 2024 में उन्होंने सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया था. हालांकि, उसके बावजूद उन्हें दुनिया के कुछ चुनिंदा लीग में शिरकत करते हुए देखा जाता है. धवन की मौजूदा उम्र 39 साल और 217 दिन है.
शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे.
इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315, वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 और टी20 की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन निकले.
यह भी पढ़ें- '58 साल बाद...', टीम इंडिया ने ऐसा क्या किया? जिसके लिए शिखर धवन दे रहे हैं बधाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं