पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने डेल स्टेन को अपने करियर का सबसे कठिन गेंदबाज बताया है, जिनकी गति और आक्रामकता प्रभावशाली थी. धवन ने जेम्स एंडरसन को भी एक खतरनाक गेंदबाज माना, जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने स्लेजिंग को खेल का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कभी-कभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है.