विज्ञापन
4 minutes ago

NDTV PowerPlay Bihar Live Updates: बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDTV 'पावर प्ले – बिहार' के मंच पर कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री मानती है. नीतीश ने बिहार को विकास का मतलब बताया है. बिहार में शिक्षा क्षेत्र में खूब विकास हुआ है. लालू यादव की पार्टी महिला विरोधी है. RJD ने महिला बिल का भी विरोध किया था. बिहार ने लंबा काला अध्याय देखा है. लालू यादव हमारी मदद से मुख्यमंत्री बने. लेकिन उन्होंने बिहार का अपमान किया. मंडल और कमंडल की लड़ाई शुरू की. 2020 में भी नीतीश कुमार तैयार नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए मना लिया.

  • बिहार में हर पार्टी जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है. बिहार चुनाव से ठीक पहले राजधानी पटना में आज यानी 1 नवंबर को सबसे बड़ा राजनीतिक मंच सजा है.
  • NDTV पावर प्ले – बिहार' के मंच पर बिहार राजनीति से जुड़े सबसे अहम चेहरे चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और बिहार की जनता तक अपनी बात पहुंचाएंगे. 
  • बिहार चुनाव से जुड़े NDTV के इस स्पेशल प्रोग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी (रामविलास पासवान) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अहम मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे.

बता दें बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है, तथा मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

NDTV PowerPlay Bihar Live Updates:

कोई कन्फ्यूजन नहीं... चिराग पासवान के एनडीए में बने रहने पर सम्राट चौधरी

चिराग पासवान के एनडीए में बने रहने पर सम्राट चौधरी ने कहा, इसमें "कोई कन्फ्यूजन नहीं" है.

 जब उनसे पूछा गया कि वह कब मुख्यमंत्री बनेंगे. इसपर उन्होंने कहा मुझे नहीं पता, मैं तो बस एक भाजपा कार्यकर्ता हूं.

नीतीश, चिराग, 10वीं पास, नचनिया... सम्राट चौधरी ने जानिए क्या-क्या कहा

NDTV PowerPlay के मंच पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा से बिहार हित में फैसले करते रही है. बीजेपी ने ही लालू यादव को 1990 में बनाया था. संघ के कार्यालय में जाकर उनको समर्थन मांगना पड़ा था.

"नीतीश जी के नेतृत्व में NDA आगे बढ़ा": सम्राट चौधरी

लालू यादव ने बिहार का अपमान किया: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ भाजपा 'छोटा भाई' है. इस सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी हमेशा से "बड़ा भाई" रही है. उन्होंने कहा, लालू यादव हमारी मदद से मुख्यमंत्री बने. लेकिन उन्होंने बिहार का अपमान किया, मंडल और कमंडल की लड़ाई शुरू की. 2020 में भी नीतीश कुमार तैयार नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए मना लिया."

BJP नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री मानती है: सम्राट चौधरी

NDTV PowerPlay के मंच सम्राट चौधरी ने कहा कि BJP नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री मानती है. नीतीश ने बिहार के विकास के लिए खूब काम किया है.

NDTV Power Play Live Updates: सम्राट चौधरी के कलाकारों पर दिए गए बयान पर मनोज तिवारी ने क्या कहा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा कलाकारों को "नचनिया" कहने के बयान का बचाव करने के बारे में पूछे जाने पर, मनोज तिवारी ने कहा: "एक लाइन है - 'उड़ता हुआ तीर लेना'. जब सम्राट ने खुद कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा, तो बात खत्म हो गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछिए कि उन्होंने पीएम मोदी से नाचने के लिए कहा था या नहीं?"

बिहार में विकास की बयार... आज तीन-तीन एयरपोर्ट, NDTV पावरप्‍ले के मंच पर बोले मनोज तिवारी

NDTV PowerPlay के मंच पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी पहुंचे तो राजनीति के साथ सुरों की सरगम भी सुनाई दी. उन्होंने नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की बयार है. आज तीन-तीन एयरपोर्ट बिहार में हैं. मनोज तिवारी ने नीतीश कुमार को लेकर एक गीत का मुखड़ा भी सुनाया-जिअ हो बिहार का लाला...

जो अपने घर को नहीं संभाल सकता जो बिहार को कैसे संभालेगा: तेजस्वी पर मनोज तिवारी का कटाक्ष

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जो अपने घर को नहीं संभाल सकता जो बिहार को कैसे संभालेगा.

बिहार में महिलाओं और वंचितों का विकास: मनोज तिवारी

NDTV PowerPlay के मंच पर मनोज तिवारी ने कहा बिहार में महिलाओं और वंचितों का विकास हुआ है. 

नीतीश-मोदी के राज में बिहार में कई फैक्ट्रियां खुली: मनोज तिवारी

NDTV PowerPlay के मंच पर मनोज तिवारी ने कहा कि  नीतीश-मोदी के राज में बिहार में कई फैक्ट्रियां खुली

इसी बिहार में आज तीन एयरपोर्ट हैं: मनोज तिवारी

 NDTV 'पावर प्ले – बिहार' के मंच पर बोले मनोज तिवारी ने कहा कोई बिहार का दुश्मन ही होगा जो ऐसा कहेगा कि बिहार में विकास नहीं हुआ है. मैं उस बिहार का रहने वाला हूं कि जहां पहले ये कोई नहीं सोचता था कि मखाने का व्यापार हो सकता है. इसी बिहार में आज तीन एयरपोर्ट हैं.

बिहार की धरती किसी को पराया नहीं समझती: मनोज तिवारी

 NDTV 'पावर प्ले – बिहार' के मंच पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा बिहार की धरती किसी को पराया नहीं समझती है.

NDTV पावरप्ले मंच पर पीके का लिखित वादा-न चुनाव से पहले गठबंधन, न चुनाव बाद

NDTV PowerPlay के मंच पर प्रशांत किशोर ने सादे कागज पर लिखकर दिया है कि वो ना चुनाव से पहले गठबंधन करेंगे और ना परिणाम के बाद करेंगे. दरअसल, NDTV पावरप्‍ले NDTV के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल ने प्रशांत किशोर से कहा कि आप लिखकर दीजिए कि अगर आप किंगमेकर की स्थिति में रहे तो कहीं जाएंगे नहीं. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिल्कुल नहीं जाएंगे.

सम्राट चौधरी के खिलाफ चुनाव क्यों नहीं लड़े? जानें क्या बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि 243 सीटों पर हमने उम्मीदवार उतारे थे, 4 लोग बीजेपी में चले गए. 1 और चले गए. फिलहाल हम 238 सीटों पर लड़ रहे हैं. इनमें से 160 से 170 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई होगी. ये तय मान लीजिए.

प्रशांत किशोर ने कहा, मैं गारंटी नहीं ले सकता कि मेरे विधायक चुनाव के बाद पाला नहीं बदलेंगे

प्रशांत किशोर ने कहा, मैं गारंटी नहीं ले सकता कि मेरे विधायक चुनाव के बाद पाला नहीं बदलेंगे. साथ ही उन्होंने लिखकर दिया है कि  चुनाव के बाद किसी से गठबंधन नहीं करेंगे.

बिहार में जातिवाद पर क्या बोले प्रशांत किशोर?

खुद के अपर कास्ट होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोग सबसे बड़ी गलती ये कर रहे हैं. क्या बिहार में दूसरे राज्यों से ज्यादा जातिवाद है? 1984 में कांग्रेस को देश में भारी सफलता मिली तो बिहार में भी मिली. 1989 में वीपी सिंह देश भर में जीत कर आए तो बिहार में भी जीते. 2014 में मोदी जी देश भर में जीते तो बिहार में जीत गए. पुलवामा के नाम पर 2019 में भी जीत गए. तो जब-जब देश में लहर उठी है तो बिहार में भी वो दिखा है. तो बिहार में उतना ही जातिवाद है, जितना महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में है. ये पूर्वाग्राह है कि बिहार में बहुत जातिवाद है. वहीं, एमवाई (मुस्लिम-यादव) और दूसरी तरफ सब का जो विचार है तो वो 26 प्रतिशत कौन हैं, जिन्होंने इन दोनों गठबंधनों को वोट नहीं दिया. अगर सारे एमवाई ने लालू जी को वोट दिया तो फिर तो उनका वोट प्रतिशत बहुत ज्यादा होता.

जाति-धर्म देखकर बांटे टिकट? बिहार चुनाव में PK का 'पावर प्ले' क्या है?

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDTV 'पावर प्ले – बिहार' के मंच पर कहा बिहार में जाति की बात पूर्वाग्रह है, जो 26 फीसदी लोगों ने एनडीए महागठबंधन को वोट नहीं दिया तो वो भी किसी जाति के तो होंगे... वो 26 फीसदी कौन हैं? जिन्होंने इस जाति को वोट नहीं दिया. 

"बिहार के लोगों को बदलाव चाहिए": प्रशांत किशोर

NDTV 'पावर प्ले' के मंच पर प्रशांत किशोर ने कहा बिहार के लोगों को बदलाव चाहिए. मैं पिछले दो साल से बिहार में घूम रहा हूं. रिस्क के लिए चुनौती लेनी पड़ती है. 14 को नतीजे सब कुछ साफ कर देंगे. 

160 से 170 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि 243 सीटों पर हमने उम्मीदवार उतारे थे, 4 लोग बीजेपी में चले गए. 1 और चले गए. फिलहाल हम 238 सीटों पर लड़ रहे हैं. इनमें से 160 से 170 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई होगी. ये तय मान लीजिए.

क्‍या ज्‍यादा आसान है, खुद लड़ना या दूसरों को लड़ाना? प्रशांत किशोर ने NDTV पावरप्‍ले में बताया

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां भी लड़ा ही रहे हैं. प्रतिष्ठा तो दांव पर रहती ही है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अपने बीजेपी के 100 से नीचे वाली बात की याद दिलाते हुए कहा कि रिस्क तो रहता ही है. मैं जो देख रहा हूं अभी कि जिन्हें 20 साल से विकल्प की आवश्यकता थी, उन्हें विकल्प मिल गया है. अब जनता को वोट करना है. इस चुनाव में या तो 10 से नीचे या 150 सीटों से ऊपर हम रहेंगे.

राघोपुर से चुनाव क्यों नहीं लड़े, प्रशांत किशोर ने सब बता दिया

जब प्रशांत किशोर से सवाल किया गया कि राघोपुर से चुनाव क्यों नहीं लड़े. तो उन्होंने कहा मैं अरविंद केजरीवाल की तरह राजनीति नहीं करता हूं, बिहार के सीएम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे होते तो लोग कहते हैं पिछड़ों के नेता को हराने के लिए लड़ रहे हैं.  अगर लड़ते तो चुनाव में और ज्यादा चैटर होता. 14 को जब रिजल्ट आएगा जनसुराज को कितनी सीट और कितना वोट आएगा उससे मेरी सफलता तय की जाएगी या राघोपुर में चुनाव लड़ने से 

आंकड़े बता रहे हैं बिहार में एक तिहाई लोग एनडीए या महागठबंधन में किसी को वोट नहीं दे रहे हैं. राघोपुर में मैंने कहा था कि क्या हम यहां आए, वो सही था.

"सब बिहार की जनता के हाथों में": प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDTV 'पावर प्ले – बिहार' के मंच पर कहा कि सब कुछ बिहार की जनता के हाथों में है. 

जन सुराज बिहार के हर गांव में पहुंचा: प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDTV पावर प्ले – बिहार' के मंच पर कहा कि जन सुराज बिहार के हर गांव में पहुंचा है. गांव-गांव लोगों ने देखा है और समझा है. 

NDTV के मंच पर प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDTV पावर प्ले – बिहार' के मंच पर कहा हार के डर से बैठ नहीं सकते हैं.

NDTV के मंच पर प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDTV पावर प्ले – बिहार' के मंच पर कहा हार के डर से बैठ नहीं सकते हैं.

पटना में NDTV का 'पावरप्ले', राजनीति के दिग्गजों का एक मंच पर महाजुटान

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com