- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा मुझे जाति राजनीति को ब्रेक करने की जरूरत नहीं है.
- उन्होंने कहा लोग जाति की राजनीति करते हैं. जनसुराज के 240 लोग चुनाव लड़ रहे हैं, वो भी किसी जाति के हैं.
- NDTV PowerPlay के मंच पर प्रशांत किशोर ने कहा कोई भी व्यक्ति जाति को मिटा तो नहीं सकता है.
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDTV 'पावर प्ले – बिहार' के मंच पर कहा बिहार में जाति की बात पूर्वाग्रह है, जो 26 फीसदी लोगों ने एनडीए और महागठबंधन को वोट नहीं दिया तो वो भी किसी जाति के तो होंगे... वो 26 फीसदी कौन हैं? जिन्होंने इस जाति को वोट नहीं दिया. आपने से बना दिया कि सारे माई ने लालू जी को वोट दिया तो लालू यादव का वोट प्रतिशत तो काफी ज्यादा होना चाहिए. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुझे जाति राजनीति को ब्रेक करने की जरूरत नहीं है, हर दौर में कुछ लोग जाति की राजनीति करते हैं. जनसुराज के 240 लोग चुनाव लड़ रहे हैं वो भी किसी जाति के हैं. आप जाति की राजनीति करें या न करें. हम कुछ भी सोचकर टिकट दें. आप उसमें से कुछ न कुछ तो निकालेंगे. कोई भी व्यक्ति जाति को मिटा तो नहीं सकता है. कोई ये नहीं कह सकता है कि प्रशांत ब्राह्मणों के नेता हैं. ये कोई इल्जाम नहीं लगाएगा कि हमलोग जाति की राजनीति कर रहे हैं.
🔴Watch LIVE | जन सुराज: राजनीति का नया एजेंडा
— NDTV India (@ndtvindia) November 1, 2025
NDTV पावरप्ले के मंच पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर#NDTVPowerplay । #BiharElections | @rahulkanwal | @PadmajaJoshi | @prabhakarjourno https://t.co/adckZR4iiL
प्रशांत किशोर ने आगे कहा भागीदारी को लेकर जब कोई फैसला करेंगे समाज के पांचों वर्ग सामान्य, ओबीसी, ईबीसी, मुस्लिम और दलित, उनकी संख्या के अनुसार भागीदारी दी जाएगी. सभी काबिल लोगों को टिकट दिया जाएगा. सभी वर्गों को जो वादा किया गया था, उनको उनकी संख्या के हिसाब से भागीदारी दी गई है. सही लोग 243 नहीं है न उसकी संख्या उससे ज्यादा है. जब आप लोगों का चुनाव कर रहे हैं उस समूह से जिस सामाज में जितनी संख्या है उसको उतनी संख्या दी जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं