विज्ञापन
This Article is From May 27, 2024

किसी ने पहने पंजे तो किसी ने टांगा टायर, अजीबोगरीब स्टाइल देख फैंस बोले- ये कैसा फैशन सेंस है

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा.

किसी ने पहने पंजे तो किसी ने टांगा टायर, अजीबोगरीब स्टाइल देख फैंस बोले- ये कैसा फैशन सेंस है
पहले नहीं देखा होगा ऐसा अजीबोगरीब फैशन

फैशन शोज में अक्सर कुछ ऐसे स्टाइल नजर आते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि क्या ऐसी भी ड्रेस हो सकता है. कभी कोई आउटफिट तो कभी कोई फुटवियर ध्यान खींच लेता है. उन्हें देखकर ये तो समझ में आ जाता है कि ऐसा फैशन कैरी नहीं किया जाता, फिर भी उसे समझने में दिमाग खपाना ही पड़ता है. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही फैशन ट्रेंड्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. शायद आप भी ऐसी अजीबोगरीब फैशन से लदी पिक को बहुत गौर से देखें और ये सवाल पूछें कि ये क्या बला है.

अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड्स

Gastt फैशन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ऐसी बहुत सी पिक वायरल की हैं, जिसका स्टाइल आपका दिमाग हिला कर रख देगा. एक पिक में आप देख सकते हैं नुकीले नाखूनों वाली तीन उंगलियों का बना शूज वायरल हो रहा है, जिसे ड्रैगन चिक शूज का कैप्शन दिया गया है, जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि, 'ये बिलकुल ड्रैगन जैसा नहीं दिख रहा है.'

कुछ समय पहले शेयर किए गए पोस्ट में कुछ ऐसे स्टाइल दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें कैरी कर पाना ही नामुमकिन लगता है. पहली पिक में एक टायर दिखाई देगा, जो असल में हैंडबैग है. दूसरी पिक में बहुत सारे ईयर पोड्स लगाए शख्स दिखाई देगा. तीसरी पिक तो शायद दिमाग हिलाकर रख देगी, जिसमें जैकेट कंधों से कहीं ज्यादा ऊपर नजर आ रही है. इसी तरह के बहुत से पिक इस पोस्ट में दिखाई देंगे.

एक पिक में ऐसे फुटवियर नजर आएंगे, जो किसी जानवर के खुर की तरह दिखाई देते हैं. काले रंग के इन फुटवियर के लिए लिखा गया है कि, 'ये फुटवियर डियर फीट से इंस्पायर है.'

एक अन्य पोस्ट में ऐसे फुटवियर नजर आएंगे, जिन्हें देखकर लगेगा कि किसी इंसान का नहीं ये पैर किसी जानवर का ही है. इस पोस्ट में ऐसे फुटवियर हैं, जिन्हें जानवरों के पैरों से मिलते जुलते रंग के फर से ही तैयार किया गया है. किसी में पूंछ की तरह बाल भी लटकते दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: Heat Wave: IMD की चेतावनी , Delhi NCR और North India में गर्मी का प्रकोप, Rajasthan में पारा 50

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com