
चीन टेक्नोलॉजी और डेवलपमेंट में भारत से 50 साल आगे है. ऐसा दावा किया जाता है, चीन से वायरल उन वीडियो के आधार पर जिसमें चीन के इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, साफ-सुथरी सड़के और हाईटेक बैंकिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं. और ये बात काफी हद तक सच भी है. एक तरफ भारत की तुलना पाकिस्तान की जाती है, जबकि चीन हमसे आगे बढ़ता जा रहा है. चीन इस वक्त विकास के रास्ते में दुनिया में सबसे आगे चल रहा है और उसका ट्रांसपोर्ट सिस्टम इतना एडवांस और हाईटेक है कि भारत को वहां तक पहुंचने में कई साल लग सकते हैं. अब चीन से आए इस वीडियो ने एक बार फिर उन देशों को मुंह पर तमाचा मारा है, जो अपने देश के डेवलपमेंट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
चीन में दौड़ी सेल्फ ड्राइविंग बस (China Self Driving Bus Video)
डॉक्टर शीतल यादव नामक एक महिला ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चीन की सड़क पर एक सेल्फ ड्राइविंग बस दौड़ती नजर आ रही है, जिसमें यात्री भी बैठे हुए हैं. यह एक कॉम्पैक साइज बस है, जिसमें 20 से ज्यादा सवारी आराम से आ सकती है. लुक की बात करें तो यह दिखने में मेट्रो ट्रेन के एक कोच की तरह साफ-सुथरी और फुली एयरकंडीनर है. एक्स हैंडल पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी-अपनी क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं, चलिए जानते हैं.
देखें Video:
चीन की सड़कों पर Self Driving बस 🚌 दौड़ने लगीं हैं।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) September 24, 2025
इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि चीन बाकी दुनियां से 50 साल आगे चल रहा है pic.twitter.com/nqLvjM9RSn
चीन की सेल्फ ड्राइविंग बस पर लोगों का क्या कहना? (Users on China Self Driving Bus)
चीन से वायरल सेल्फ ड्राइविंग बस पर एक यूजर ने लिखा है, चीन तरक्की करता जा रहा है और वह दुनिया से बहुत आगे निकल चुका है'. दूसरा यूजर लिखता है, हमारे देश में अभी तक बुलेट ट्रेन नहीं आई और यहां एक सेल्फ ड्राइविंग बस भी आ गई'. तीसरे ने लिखा है, चीन ने विकास के मामले में सभी देशों को बहुत पीछे छोड़ दिया है'. चौथे ने लिखा है, भारत में भी ऐसी बस आनी चाहिए'. पांचवां लिखता है, भारत में ऐसी टेक्नोलॉजी आने में बहुत समय लगेगा हो सकता है'. अब लोग चीनी सेल्फ ड्राइविंग बस वाले इस वीडियो पर चीन का गुणगान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मुंह में मछली दबाए पानी में तैरता दिखा सांप, वायरल Video देख यूजर्स ने लिए मज़े, बोले- Snake को Snack मिल गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं