- चीन के चांगचुन स्थित एक होटल में दो साल से एक व्यक्ति लगातार एक कमरे में रह रहा था और बाहर कम ही निकलता था
- उस कमरे में गंदगी इतनी अधिक थी कि कूड़ाघर भी उसकी तुलना में साफ नजर आता था और हर जगह गंदगी की मोटी परत थी
- कमरे में खाने के रैपर, खाली बोतलें, कैन और टेकअवे डिब्बों का ढेर लगा हुआ था तथा बाथरूम भी बहुत गंदा था
आप किसी शानदार कमरे को कितना गंदा कर सकते हैं. सोच कर देखिए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने एक होटल के कमरे को इतना गंदा किया है कि कूड़ाघर भी उसके सामने कम नजर आए. खास बात ये है कि ये शख्स इसी कमरे में दो साल से रह रहा था. उसे इस गंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था और आराम से मजे की जिंदगी जी रहा था.
कौन है ये शख्स
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ये शख्स चीन का रहने वाला है. दो साल पहले इसने चांगचुन स्थित इस होटल में एक कमरा बुक कराया. तब से वो इसी कमरे में रह रहा था. होटल के कर्मचारियों के अनुसार, वो शायद ही इन दो सालों में कभी कमरे से बाहर निकला. वो खाना-पीना अंदर ही खाता था और दिन भर ऑनलाइन गेम खेलता रहता था.
कमरे में क्या किया
वायरल वीडियो में कमरे के लगभग हर कोने में अनगिनत गंदे और मुड़े हुए खाने के रैपर, खाली पीने की बोतलें और कैन के साथ ही टेकअवे खाने के डिब्बे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए दिखाई दे रहे थे. जमीन पर फैले कचरे के ढेर के नीचे से दो गेमिंग कुर्सियां और एक मेज भी पड़ा हुआ था. बाथरूम भी उतना ही घिनौना था. उसमें सैकड़ों भीगे हुए टॉयलेट पेपर और फेंकी हुई चीज़ें फर्श पर बिखरी पड़ी थीं. यहां तक कि टॉयलेट और वॉश बेसिन भी ढके हुए थे. इस घिनौने वीडियो में एक और बात जुड़ गई थी कि हर जगह गंदगी की मोटी परत जमी हुई थी.
वायरल वीडियो
Man checks out from a hotel in China after two years
— Defiant L's (@DefiantLs) December 18, 2025
This is how the hotel room was found…pic.twitter.com/BwZHjx5Jtg
पेमेंट भी बाकी
द सन के अनुसार, उसके कमरे की सफाई और कीटाणुनाशक छिड़काव करने में तीन दिन लगे. इसके बावजूद, होटल प्रबंधन ने बताया कि कमरा अभी तक रहने लायक नहीं हो पाया है. किसी और को ये कमरा देने से पहले इसकी मरम्मत और पेंटिंग की आवश्यकता है. यह होटल खासतौर पर ईस्पोर्ट्स खिलाड़ियों को ठहरने की सुविधा देता है, जिसमें कंप्यूटर गेमिंग उपकरण, तेज इंटरनेट और गेमिंग के लिए विशेष कुर्सियां उपलब्ध हैं. होटल प्रबंधन ने बताया कि उस शख्स ने अभी तक अपने 10 दिनों से अधिक के ठहरने का भुगतान नहीं किया है, जो लगभग £300 है. इस वीडियो को देखकर लोग तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं