Girl Child Abortion : ब्रिटेन से आई एक रिपोर्ट ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. British Pregnancy Advisory Service (BPAS) से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक, यूके में हर साल करीब 1.10 लाख से ज्यादा abortions किए जा रहे हैं, लेकिन सबसे परेशान करने वाली बात ये है कि इनमें से कई मामले sex-selective abortion यानी सिर्फ इसलिए गर्भपात, क्योंकि बच्ची होने वाली थी.
ये भी पढ़ें:-इस गांव में 30 साल बाद हुआ किसी बच्चे का जन्म, इंसानों से ज्यादा हैं बिल्लियां, सच्चाई जानकर हैरान है दुनिया
ब्रिटेन में गर्भपात के चौंकाने वाले आंकड़े (Shocking Abortion Numbers in the UK)
BPAS, जो ब्रिटेन की सबसे बड़ी abortion service provider है, देश के लगभग आधे abortions कराती है. हालिया रिपोर्ट्स में आरोप लगे हैं कि संस्था ने कहीं न कहीं भ्रूण के लिंग के आधार पर गर्भपात को लेकर अस्पष्ट संदेश दिए हैं. खासकर British Indian community में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, जहां बेटी होने की जानकारी के बाद गर्भपात कराया जा रहा है. यह मुद्दा इसलिए भी गंभीर है क्योंकि UK सरकार के दिशा-निर्देश साफ कहते हैं कि 'gender alone cannot be a legal ground for abortion.' यानि की केवल लिंग के आधार पर गर्भपात का कानूनी आधार नहीं बनाया जा सकता.

बेटी होने पर गर्भपात (Disturbing Gender Ratio Data)
डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर (DHSC) की 2017-2021 की स्टडी में सामने आया कि भारतीय मूल के परिवारों में तीसरे या उसके बाद पैदा होने वाले बच्चों में boys-to-girls ratio 113:100 है, जबकि सामान्य अनुपात 105:100 माना जाता है. 15,401 births पर आधारित इस स्टडी के अनुसार, अनुमान है कि इन पांच सालों में करीब 400 बच्चियां sex-selective abortion की वजह से जन्म ही नहीं ले सकीं. यह आंकड़ा 'statistically significant' बताया गया है, यानी इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें:-डॉलर की चमक में खो गया घर का सुकून? 5 गुना सैलरी, आधी खुशी...विदेश में बसे भारतीय का छलका दर्द
कानून क्या कहता है (UK Abortion Law and the Grey Area)
ब्रिटेन के Abortion Act में भ्रूण के लिंग को abortion का कारण नहीं माना गया है. BPAS की वेबसाइट पर लिखा गया कि कानून इस मुद्दे पर 'silent' है. इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. आलोचकों का कहना है कि यही अस्पष्टता महिलाओं पर सामाजिक और पारिवारिक दबाव बढ़ा रही है. जब रिश्तेदार बेटा चाहते हैं, तो महिलाएं यह कहकर गर्भपात करवा लेती हैं कि 'यह legal है'.

विरोध और सामाजिक चिंता (Voices Against Sex-Selective Abortions)
Right To Life जैसे प्रो-लाइफ ग्रुप्स ने BPAS पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. फोर्स्ड मैरिज और ऑनर-बेस्ड वायलेंस के खिलाफ आवाज उठाने वाली Dame Jasvinder Sanghera ने साफ कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि sex-selective abortions हो रहे हैं. उनका कहना है कि दहेज और सामाजिक सोच की वजह से आज भी लड़कियों को आर्थिक बोझ समझा जाता है. हेल्थ प्रोफेशनल्स को 'cultural sensitivity' या 'racism' के डर से आंखें बंद नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-जब AQI से जूझ रहा है गुरुग्राम, तब इस हाउसिंग सोसाइटी ने खुद बना ली बारिश! वीडियो देख हैरान रह गए लोग
बेटियों के खिलाफ भेदभाव (Indian families in UK)
भारत में PNDT Act जैसे कानून बनाकर भ्रूण लिंग जांच पर रोक लगी, फिर भी यह समस्या खत्म नहीं हुई. अब वही मानसिकता प्रवास के बाद भी जिंदा है. यह खबर बताती है कि problem geography की नहीं, mindset की है. अगर विकसित देशों में भी बेटियों को स्वीकार नहीं किया जा रहा, तो यह पूरी मानवता के लिए सवाल है. बेटियां कहीं भी पैदा हों...भारत हो या ब्रिटेन उन्हें गर्भ में खत्म करने की सोच एक जैसी है. फर्क बस इतना है कि कहीं यह खुलेआम दिखती है, कहीं आंकड़ों में छिपी रहती है. सवाल ये नहीं कि कानून क्या कहता है, सवाल ये है कि हमारी सोच कब बदलेगी? शायद यही सबसे डरावनी सच्चाई है.
ये भी पढ़ें:-यह रहा दुनिया का सबसे धांसू क्रेडिट कार्ड, कर सकते हैं अरबों की अनलिमिटेड शॉपिंग! पाने के लिए ये होती हैं शर्तें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं