Worlds Most Powerful Credit Card : क्या आपने कभी ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में सुना है जिसकी कोई लिमिट नहीं होती? जिससे आप लाखों-करोड़ों की खरीदारी कर सकते हैं, बिना किसी लिमिट की चिंता किए? अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड, यानी 'अमेक्स ब्लैक कार्ड', इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली और 'रहस्यमयी' क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के पीछे छिपा है सफलता, अमीरी और एक खास दुनिया का राज, जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं. चलिए जानते हैं, क्यों है यह कार्ड इतना खास और इसे पाने के लिए क्या होती है शर्तें.
ये भी पढ़ें:-इस गांव में 30 साल बाद हुआ किसी बच्चे का जन्म, इंसानों से ज्यादा हैं बिल्लियां, सच्चाई जानकर हैरान है दुनिया
कार्ड जिसकी कोई सीमा नहीं (no value limit credit card)
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल आम बात हो गई है, लेकिन अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड अपनी ही एक अलग दुनिया में है. यह कार्ड आपको 'नो प्री-सेट क्रेडिट लिमिट' देता है, यानी आपकी शॉपिंग की कोई सीमा नहीं, आप चाहे तो करोड़ों रुपये का खर्च इस कार्ड से कर सकते हैं. लाखों-करोड़ों का खर्च करने की आजादी, पर इसके लिए आपको उस मुकाम तक पहुंचना होता है जहां आपके खर्च का रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर चमकदार हो.
ये भी पढ़ें:-कौवे इंसानों के लिए क्यों छोड़ते हैं 'गिफ्ट'? क्या हैं ये संकेत, वैज्ञानिक स्टडी में खुला दिलचस्प राज
केवल आमंत्रण पर मिलता है यह कार्ड (india most luxury credit card)
अमेक्स ब्लैक कार्ड किसी भी बैंक की तरह सामान्य आवेदन प्रक्रिया से नहीं मिलता. इसे पाने के लिए आपको अमेरिकन एक्सप्रेस से खास 'इन्विटेशन' चाहिए. 1999 में शुरू हुए इस कार्ड की चर्चा तो 1980 के दशक से होती रही है, लेकिन इसे रखने वाले लोग बेहद चुनिंदा हैं. पूरी दुनिया में इसकी संख्या लाखों में नहीं, बल्कि हजारों में है. भारत में तो और भी कम लोग इसे रखते हैं, जो कि खास बनाता है इस कार्ड को.

Photo Credit: wikipedia
खर्च की शर्तें और पेमेंट हिस्ट्री (Black Card Exclusive)
भारत में इस कार्ड को पाने के लिए आपको अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ लंबा रिश्ता बनाना होता है और प्लेटिनम कार्ड पर हर साल 3.5 लाख से 5 लाख डॉलर तक खर्च करने होते हैं. साथ ही, आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होना जरूरी है. अमेक्स हर महीने आपके खर्च के पैटर्न को देखकर लिमिट तय करता है, जो समय-समय पर बदलती रहती है. इस कार्ड के जरिए लोग प्राइवेट जेट से लेकर लग्जरी कार, हीरे-जवाहरात और महंगे मकान तक खरीद चुके हैं.
क्यों है यह कार्ड खास? (credit card with unlimited limit)
सेंचुरियन कार्ड की सबसे बड़ी ताकत इसकी अनलिमिटेड लिमिट है. आप चाहे जितना भी खर्च करें, जब तक आपका पेमेंट हिस्ट्री साफ-सुथरी है, आपका कार्ड काम करता रहेगा. इस कार्ड के साथ आपको एक्सक्लूसिव सर्विसेस, प्राइवेट कंसियरज और दुनिया भर में विशिष्ट ऑफर्स भी मिलते हैं. इसे पाने वाले आम इंसान नहीं, बल्कि ऊंचे पदों पर बैठे व्यवसायी, सेलिब्रिटीज और अमीर लोग होते हैं.
ये भी पढ़ें:-डॉलर की चमक में खो गया घर का सुकून? 5 गुना सैलरी, आधी खुशी...विदेश में बसे भारतीय का छलका दर्द
एक कार्ड, कई राज (most powerful credit card)
अमेक्स ब्लैक कार्ड की महत्ता और रहस्य सिर्फ इसकी खरीददारी की शक्ति में नहीं, बल्कि इसके पीछे छुपे एक्सक्लूसिव क्लब में भी है. इसे पाने वाले अक्सर आपस में जुड़े रहते हैं और कार्ड उनके लिए एक स्टेटस सिंबल से कम नहीं. क्या आप भी उस रहस्यमयी दुनिया में कदम रखना चाहेंगे? अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड यानी अमेक्स ब्लैक कार्ड क्रेडिट कार्ड की दुनिया का एक ऐसा जादू है, जिसे हर कोई छू नहीं सकता. इसकी अनलिमिटेड खरीददारी की ताकत और एक्सक्लूसिविटी इसे सबसे खास बनाती है. हालांकि, यह सिर्फ अमीरों और चुनिंदा लोगों के लिए है, फिर भी यह कार्ड हमें उस दुनिया की झलक देता है जहां पैसा कोई सीमा नहीं. अगर आप भी इस कार्ड के बारे में सोच रहे हैं, तो याद रखें कि इसके पीछे केवल पैसा नहीं, एक लंबा और खास सफर भी छिपा है.
ये भी पढ़ें:-दुबई की चकाचौंध वाली जिंदगी में बिहारी मजदूर ने दिखाई असली सच्चाई, कैदियों जैसी है लाइफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं