विज्ञापन

महिला सुना रही थी गाना, हाथी करने लगा दुलार, प्यार जताने के लिए केयरटेकर की गोद में रख दिया पैर और फिर...

इस वीडियो में महिला बैठी हुई गाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि हाथी प्यार से अपनी सूंड उसके चारों ओर लपेटे हुए है और धीरे से अपना एक पैर उसकी गोद में रख रहा है.

महिला सुना रही थी गाना, हाथी करने लगा दुलार, प्यार जताने के लिए केयरटेकर की गोद में रख दिया पैर और फिर...
महिला सुना रही थी गाना, हाथी करने लगा दुलार

एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी एक महिला को प्यार से गले लगा रहा है, जब वो उसके लिए गाना गा रही है. सेव एलीफेंट फाउंडेशन के संस्थापक लेक चैलर्ट (@lek_chailert) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में महिला बैठी हुई गाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि हाथी प्यार से अपनी सूंड उसके चारों ओर लपेटे हुए है और धीरे से अपना एक पैर उसकी गोद में रख रहा है.

पिता ने 52 साल की उम्र में पूरी की MBA की पढ़ाई, बेटे ने खुशी में दी सरप्राइज पार्टी, Video ने जीता सबका दिल

हथिनी की केयरटेकर ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में उस दिल छू लेने वाले पल का वर्णन करते हुए लिखा: "हर बार जब मैं फ़ा माई के लिए गाती हूं, तो वह अपने पैरों को मेरे गले लगाकर अपनी कृतज्ञता प्रकट करती है—यह भूलकर कि उसके पैर बहुत भारी हैं! लेकिन उस पल में, उसका कोमल हृदय एक हाथी के भार को भी हल्का महसूस करा देता है. इंसानों की तरह हाथियों में भी गहरी भावनाएं होती हैं—लेकिन प्रेम, आनंद और कृतज्ञता व्यक्त करने की उनकी क्षमता वाकई असाधारण है. हम हाथियों के बारे में जितना अधिक सीखते हैं, उतना ही हम उनसे प्रेम करने लगते हैं."

देखें Video:

यह वीडियो जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, हाथियों और मनुष्यों के बीच बनने वाले गहरे भावनात्मक संबंध को दर्शाता है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने तारीफ और हैरानी से भरे कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "यह पूरे हफ़्ते में सबसे खूबसूरत चीज़ मैंने देखी है, इसे देखकर मेरी आँखों में आँसू आ गए." एक ने कहा, "जिस तरह से हाथी उसे गले लगाता है, उससे पता चलता है कि वह कितना प्यार और विश्वास महसूस करता है, यह दिल को छू लेने वाला है."

तीसरे यूज़र ने कहा, "यह क्लिप साबित करती है कि जानवर भी इंसानों की तरह ही भावनाओं को गहराई से महसूस करते हैं, कितना अनमोल बंधन है." किसी ने कहा, "इतने विशाल जीव में इतनी कोमलता देखना हैरानी से कम नहीं है." बाकी लोग भी उतने ही भावुक हो गए, एक ने लिखा, "मैं इसे देखना बंद नहीं कर सकता, यह अपने शुद्धतम रूप में प्रेम जैसा लगता है." एक यूज़र ने शेयर किया, "यही कारण है कि हाथी इतने खास होते हैं, उनके दिल हमारी कल्पना से भी बड़े होते हैं."

यह भी पढ़ें: 1 साल के लिए भारत आई थी ये रशियन महिला, पूरे हुए 11 साल तो मना रही जश्न, बताया इंडिया में किन 3 चीजों ने जीता दिल

दीदी सूट ले लो, ये वही सूट है जो आपके ख़्वाबों में... सेल्समैन के सूट बेचने का ऐसा अंदाज़ कभी नहीं देखा होगा

नन्हीं बिटिया ने पहली बार पहनी साड़ी, क्यूटनेस देख पापा हो गए इमोशनल, वायरल हो रहा पिता का रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com