विज्ञापन

Rajasthan Tension: पुलिस पर हमला, आंसू गैस और छावनी बना इलाका... राजस्थान में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने पर हो गया बड़ा बवाल

Chomu Jaipur Tension: जयपुर ग्रामीण के चौमूं में ट्रैफिक सुधार के लिए मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने के बाद तनाव पैदा हो गया. तड़के 3 बजे रेलिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें आधा दर्जन जवान घायल हो गए.

Rajasthan Tension: पुलिस पर हमला, आंसू गैस और छावनी बना इलाका... राजस्थान में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने पर हो गया बड़ा बवाल
जयपुर के चौमूं में बवाल: मस्जिद के पास पत्थर हटाने पर पुलिस और जनता में भिड़ंत, आधा दर्जन जवान घायल
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं (Chomu) कस्बे में शुक्रवार तड़के अचानक तनाव हो गया. बस स्टैंड एरिया में मस्जिद के पास से पत्थर हटाने और रेलिंग लगाने के विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव (Stone Pelting) कर दिया. इस हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस (Tear Gas) का सहारा लेना पड़ा.

सौहार्दपूर्ण पहल, फिर अचानक कैसे बिगड़ा माहौल?

दरअसल, यह पूरा मामला चौमूं की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने से जुड़ा है. बस स्टैंड क्षेत्र में मस्जिद के पास करीब 45 सालों से सड़क किनारे पत्थर पड़े थे, जिसकी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. एक दिन पहले ही चौमूं थाना पुलिस और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई थी. इसमें आपसी सहमति बनी कि सड़क से पत्थर हटा लिए जाएं ताकि जनता को राहत मिले.

कल दिन के समय शांतिपूर्वक पत्थर हटाने का काम करते हुए लोगों की तस्वीर.

कल दिन के समय शांतिपूर्वक पत्थर हटाने का काम करते हुए लोगों की तस्वीर.
Photo Credit: NDTV

समुदाय की मौजूदगी में ही पत्थरों को हटाने का काम शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कर लिया गया था. प्रशासन इसे एक बड़ी सफलता मान रहा था. लेकिन विवाद आज तड़के करीब 3 बजे तब शुरू हुआ जब खाली की गई जगह पर कुछ लोगों द्वारा रेलिंग लगाने का काम शुरू किया गया. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने विरोध शुरू कर दिया और मामला हिंसक हो गया.

इलाका छावनी में तब्दील, अफवाहों से बचने की अपील

विरोध ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया. बस स्टैंड क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस बल को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया गया. पत्थरों की बारिश में आधा दर्जन जवान जख्मी हो गए. हालात हाथ से निकलते देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. उच्च अधिकारी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल ने पूरे बस स्टैंड इलाके को घेर रखा है और संदिग्धों की निगरानी की जा रही है.

चौमूं में रेलिंग लगाने का काम करते हुए लोग और उसे दिखने की लिए जमा हुई भीड़.

चौमूं में रेलिंग लगाने का काम करते हुए लोग और उसे दिखने की लिए जमा हुई भीड़.
Photo Credit: NDTV Reporter

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, होगी कड़ी कार्रवाई

चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने स्पष्ट किया है कि केवल सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाया गया था. उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान कर रही है जिन्होंने शांति भंग करने और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें:- अपने ही थाने में जूनियर बने 'SHO', कोर्ट के एक आदेश ने पलट दी किस्मत; जानें क्या है पूरा मामला?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com