राजस्थान में शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण चौमूं इलाके में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. पत्थर हटाने को लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत में चिंता बढ़ रही है. बांग्लादेश में जबरन वसूली के आरोप को लेकर एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मीडिया की खबरों से बृहस्पतिवार को यह जानकारी मिली. देश में पिछले हफ्ते भी अल्पसंख्यक समुदाय के एक अन्य व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बीएमसी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आदित्य ठाकरे नगर निकाय चुनाव के प्रचार की शुरुआत आज महारैली से करने जा रहे हैं. महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएमओ ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में, केंद्र सरकार देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में लोगों को बताना और शिक्षित करना तथा भारतीय इतिहास के युवा नायकों के अदम्य साहस, बलिदान और वीरता को सम्मानित और स्मरण करना है.
Breaking News LIVE Update...
43 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी CBI के हत्थे चढ़ा
दिल्ली में बड़े लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के बांका जिले से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली से आई सीबीआई की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रजौन थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई गुरुवार की संध्या को की गई, जिसके बाद सीबीआई की टीम तीनों आरोपियों को अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हो गई. गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान अमित कुमार सिंह उर्फ राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला का निवासी है.
सीबीआई के अनुसार, अमित कुमार सिंह के खिलाफ 23 जनवरी 2015 को दिल्ली में ठगी का मामला दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी सीबीआई को आखिरकार सफलता हाथ लगी.

गुजरात के कच्छ में 4.4 तीव्रता का भूकंप
गुजरात के कच्छ में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके सुबह साढ़े चार बजे महसूस किये गए, जब गहरी नींद में सो रहे थे. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जयपुर में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर बवाल
राजस्थान में शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण चौमूं इलाके में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. पत्थर हटाने को लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही मुस्लिम समुदाय की सहमति से मस्जिद के बाहर सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाया गया था. ये पत्थर लंबे समय से सड़क किनारे पड़े थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था. प्रशासन ने आपसी सहमति और शांतिपूर्ण माहौल में इन्हें हटाने की कार्रवाई की थी. आज तड़के करीब तीन बजे अचानक विवाद उस समय शुरू हुआ, जब कुछ लोगों ने पत्थर हटाई गई जगह पर रेलिंग लगाने का काम शुरू किया. इसी दौरान विरोध बढ़ा और मामला पथराव तक पहुंच गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुमाला में अन्नप्रसादम में हिस्सा लिया
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुमाला के तारिगोंडा वेंगमाम्बा अन्नप्रसादम परिसर में भक्तों के साथ श्रीवारी अन्नप्रसादम का हिस्सा लिया. इस अवसर पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वी. आर. नायडू और अतिरिक्त ईओ श्री वेंकैया चौधरी भी उपस्थित थे. इससे पहले मंदिर की परंपरा के अनुसार भागवत ने श्री भू वराह स्वामी के दर्शन किये.

शादी का ऑफर ठुकराने पर गुरुग्राम में महिला को गोली मारी
हरियाणा के गुरुग्राम में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक महिला को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 20 दिसंबर की सुबह एमजी रोड पर स्थित एक क्लब में घटी, जब एक व्यक्ति ने विवाह प्रस्ताव को ठुकराने पर 25 वर्षीय एक महिला को गोली मार दी.
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की मुरबाद तहसील में एक सरकारी आश्रम (आवासीय) स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी लड़की ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा सुबह मोरोशी गांव के स्कूल में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गई. उन्होंने कहा कि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया है.
सत्य और न्याय के लिए 'साहिबजादों' की सर्वोच्च कुर्बानी का दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर, मैं भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होऊंगा. कार्यक्रम के दौरान, मैं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं से भी बातचीत करूंगा.
(पीएमओ) ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में, केंद्र सरकार देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में लोगों को बताना और शिक्षित करना तथा भारतीय इतिहास के युवा नायकों के अदम्य साहस, बलिदान और वीरता को सम्मानित और स्मरण करना है.