विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

कंसास में भारतीय इंजीनियर की हत्या नस्लवाद से प्रेरित थी : व्हाइट हाउस

कंसास में भारतीय इंजीनियर की हत्या नस्लवाद से प्रेरित थी : व्हाइट हाउस
श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या कर दी गई थी
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने अमेरिका के एक पूर्व नौसैन्य कर्मी द्वारा कंसास शहर में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए इस घटना को ‘नस्लवाद से प्रेरित’ बताया है. व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘जैसे कि और तथ्य प्रकाश में आ रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि कंसास में पिछले सप्ताह की गई गोलीबारी ‘नस्लवाद से प्रेरित घृणा’ की घटना है.

सैंडर्स ने दोहराया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसकी और नस्लवाद से प्रेरित इस प्रकार के अन्य हमलों की कड़े शब्दों में ‘निंदा करते हैं. इन घटनाओं का इस देश में कोई स्थान नहीं है.’ पूर्व नौसैन्य कर्मी एडम पुरिन्टन ने गोलीबारी करके श्रीनिवास कुचिभोटला (32) की हत्या कर दी थी और एक अन्य भारतीय आलोक मदसानी (32) को घायल कर दिया था. पुरिन्टन ने उन पर गोलीबारी करने से पहले उन्हें ‘आतंकवादी’ कहा था. उन्होंने कहा था, ‘मेरे देश से बाहर निकल जाओ. इस दौरान 24 वर्षीय अमेरिकी इयान ग्रिलॉट भी बीच बचाव करने की कोशिश करते हुए घायल हो गया था. पुरिन्टन (51) ने इन भारतीयों को स्पष्ट रूप से गलती से पश्चिम एशिया से आए प्रवासी समझ लिया था. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने भी कल इस घटना को ‘चिंताजनक’ बताया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाइट हाउस, कंसास, भारतीय इंजीनियर की हत्या, White House, Kansas Attack, Indian Murder