विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2017

तनाव और बढ़ा, तुर्की के राष्‍ट्रपति की इस टिप्‍पणी पर नीदरलैंड्स आगबबूला हुआ, माफी की मांग की

तनाव और बढ़ा, तुर्की के राष्‍ट्रपति की इस टिप्‍पणी पर नीदरलैंड्स आगबबूला हुआ, माफी की मांग की
तुर्की के PM बिनाली यिल्दिरीम की नीदरलैंड्स की यात्रा में कथित देरी को लेकर विवाद भड़का था (फाइल फोटो)
इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हाल के बयान के बाद बाद नीदरलैंड्स के साथ इसके तनाव के और बढ़ने की आशंका है. तुर्की में नीदरलैंड्स के दूतावास पर शनिवार और रविवार को सैकड़ों नागरिकों ने रैली निकाली और एक अज्ञात व्यक्ति ने दूतावास पर लगा हुआ नीदरलैंड्स का झंडा हटाया और इसके स्‍थान पर तुर्की का झंडा लगा दिया. नीदरलैंड्स में राष्ट्रपति की शक्तियों में इजाफा करने वाले संविधान संशोधन पर जनमत बनाने के उद्देश्य से तुर्की के मंत्रियों को रॉटरडम में रैली करने से रोकने पर तुर्की के नेताओं ने नीदरलैंड्स की सरकार को 'करारा जवाब' देने की चेतावनी दी है।

तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरीम की इसी माह होने वाली नीदरलैंड्स यात्रा लेकर नीदरलैंड्स द्वारा देरी किए जाने को लेकर भी तुर्की में विरोध-प्रदर्शन भड़का. एर्दोगन ने नीदरलैंड्स को चेतावनी देते हुए कहा था कि 'नीदरलैंड्स बनाना रिपब्लिक' की तरह बर्ताव कर रहा है और तुर्की के मंत्रियों को रैली करने से रोकने का उन्हें खामियाजा भुगतना होगा. एर्दोगन ने कहा, "नाजीवाद अभी भी पश्चिम में खूब फैला हुआ है और नीदरलैंड्स द्वारा तुर्की के मंत्रियों के साथ किया गया व्यवहार नाजीवाद, फासीवाद ही है." नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुट्टे ने भी प्रतिक्रिया में एर्दोगन की टिप्पणी को पूर्णत: अस्वीकार्य और गैरजिम्मेदाराना कहते हुए उनसे माफी मांगने के लिए कह दिया. गौरतलब है कि विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब तुर्की की एक मंत्री को रॉटरडम में एक रैली को संबोधित करने से रोक दिया गया.  तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री फातमा बेतुल सायान काया रॉटरडैम से जर्मनी जाने के दौरान यहां पहुंची थीं. लेकिन उन्हें उसी देश लौटा दिया गया जहां से वह आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com