उत्तरपूर्वी अमेरिका में जबरदस्त बर्फबारी की वजह से पांच हजार उड़ानों को रद्द करना पड़ा। न्यूयॉर्क के मेयर ने चेताया है कि यह इतिहास में सबसे प्रचंड तूफान का रूप ले सकता है। इसके चलते इमरजेंसी लगाई गई है।
क्षेत्र में दिनभर हुई बर्फबारी बड़े बर्फीले तूफान का रूप ले सकती है, जिससे न्यूयॉर्क और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्से के बिल्कुल ठहर जाने की आशंका है।
अमेरिका के पूर्वी तट के राज्यों में अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने को कहा। कुछ इलाके में तीन फुट (करीब एक मीटर) तक बर्फ गिरने की आशंका जताई गई है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने न्यूयॉर्क और बोस्टन सहित न्यूजर्सी से लेकर कनाडा की सीमा तक बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है।
न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्यू कुमो ने कहा कि बिग एपल और लांग द्वीप में नेशनल गार्ड को एहतियातन तैनात कर दिया गया है।
फ्लाइटवेयर डॉट कॉम के मुताबिक, आज और कल के लिए अमेरिका से आने जाने वाली 5830 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं