विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

दक्षिणी ब्राजील में तूफान से दो की मौत, 10 लापता और दर्जनों घायल

दक्षिणी ब्राजील में तूफान से दो की मौत, 10 लापता और दर्जनों घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
साओ पाउलो: दक्षिण ब्राजील में बेतहाशा बारिश और तूफान से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग लापता हो गये.
स्थानीय टीवी चैनलों के फुटेज में दिखाया गया है कि ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे की राजधानी सु सुल की गलियों एवं सड़कों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. सरकार ने भी अपनी बेवसाइट पर बाढ़ वाली एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दिखाया गया है कि रात भर के तूफान के कारण वहां के मकान नष्ट हो गये हैं.

राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि उसने साओ फ्रांसिस्को डी पाउला में पीड़ितों के लिये 55,000 डालर की धनराशि भेजी है. यह तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. तूफान से यहां दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है और 10 लोग लापता हैं, जबकि दर्जनों लोग घायल है. आंधी के कारण यहां के सैकड़ों घर नष्ट हो गये हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील में तूफान, Storm In Brazil, ब्राजील, Brazil