MP News: 'मिनी ब्राजील' (Mini Brazil) यानी मध्य प्रदेश के विचारपुर गांव (Vicharpur Village) पहुंचे कंबोडिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच चार्ली पोमेरॉय (Charlie Pomroy) ने गुरुवार को मिनी ब्राजील विचारपुर के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल तकनीकों से रू-ब-रू कराया. इस दौरान पोमेरॉय ने युवा खिलाड़ियों को बताया कि बड़े टूर्नामेंट्स में सफल खिलाड़ी किन खास स्किल्स और स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल करते हैं. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच एवं टेक्निकल हेड चार्ली पोमेरॉय ने बताया कि उन्होंने शहडोल जिले के 'मिनी ब्राजील' विचारपुर के बारे में पहले भी काफी सुना था. यहां आकर देखा कि शहडोल फुटबॉल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि संसाधनों और समर्थन की कमी जैसी चुनौतियों के बावजूद मेहनत जारी रखें, क्योंकि सफलता जरूर मिलेगी.
मन की बात कार्यक्रम में PM ने किया था इस गांव का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम और अमेरिका दौरे पर हुए एक पॉडकास्ट में मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर विचारपुर गांव और यहां के खिलाड़ियों के पीढ़ी-दर-पीढ़ी फुटबॉल खेल के प्रति जूनून और समर्पण का जिक्र हुआ था. इसी प्रसारण और सोशल मीडिया कंटेंट से प्रभावित होकर कंबोडिया के सहायक एफसी एनजीओ के टेक्निकल हेड कोच और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच चार्ली पोमेरॉय विचारपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों को नई स्किल्स, बेहतर तकनीक, फिटनेस और खेल पर मजबूत पकड़ जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया.
कोच पोमेरॉय ने कहा कि किसी भी देश में क्रिकेट और फुटबॉल साथ-साथ खेला जा सकता है. भारत जिस तरह अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी तैयार करता है, वैसे ही अच्छे फुटबॉलर भी पैदा कर सकता है. इससे पहले, नवंबर 2025 में जर्मनी के मशहूर फुटबॉल कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फ विचारपुर गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. वह उन खिलाड़ियों से रू-ब-रू हुए, जो जर्मनी जाकर फुटबॉल के आधुनिक प्रशिक्षण से लौटे थे.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश का 'मिनी ब्राजील': अब यहां के खिलाड़ी जर्मनी में लेंगे ट्रेनिंग, मदद के लिए आगे आया विदेशी फुटबॉल क्लब
यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham: जिनके घर वेद नहीं पढ़ा जाता, उनके घर नावेद और जावेद पैदा होते हैं : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहना की 32वीं किस्त माखन नगर से; CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1500-1500 रुपये
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं