विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2017

अमेरिका में कई जगहों पर हुई गोलीबारी में तीन की मौत, स्कूल में बच्चे घायल

उत्तरी कैलिफोर्निया के ग्रामीण इलाके में कई जगहों पर हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और हमलावर को विधि प्रवर्तन कर्मियों ने मार गिराया.

अमेरिका में कई जगहों पर हुई गोलीबारी में तीन की मौत, स्कूल में बच्चे घायल
प्रतीकात्मक फोटो
रेड ब्लफ: उत्तरी कैलिफोर्निया के ग्रामीण इलाके में कई जगहों पर हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और हमलावर को विधि प्रवर्तन कर्मियों ने मार गिराया. एक इलिमेंट्री स्कूल में हुए हमले में छात्र को भी गोली मारी गयी और वह घायल हो गया. यह साफ नहीं हुआ है कि मृतकों की संख्या में हमलावर को शामिल किया गया है या नहीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव में बैंक के सामने फायरिंग, 40 लाख रुपये की लूट

तेहामा काउंटी के असिस्टेंट शेरिफ फिल जॉनसन ने सिको शहर में एक टीवी स्टेशन से कहा कि अधिकारी रैंचो तेहामा रिजर्व में स्थित स्कूल में और उसके आसपास कम से कम पांच अपराध स्थलों की जांच कर रहे हैं. रिजर्व सैक्रोमेंटो से करीब 130 मील की दूरी पर है.

VIDEO: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग, एक शख्स की मौत
कॉर्निंग यूनियन इलिमेंट्री स्कूल डिस्ट्रिक्ट में प्रशासनिक सहायक जेनिन क्विस्ट ने कहा कि स्कूल में कोई मारा नहीं गया लेकिन ‘कई’ छात्रों को गोली लगी और वे घायल हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: