विज्ञापन

मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले स्टार्टअप xAI में टेस्ला करेगी निवेश? शेयरहोल्डर्स करेंगे फैसला

xAI ने ही एआई चैटबॉट ग्रोक को विकसित किया है. xAI के लॉन्च होने के बाद से ही मस्क ने अपने इस एआई स्टार्ट-अप और अपनी आंखों के दो तारे- SpaceX और टेस्ला के बीच संभावित तालमेल की शुरुआत की है.

मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले स्टार्टअप xAI में टेस्ला करेगी निवेश? शेयरहोल्डर्स करेंगे फैसला
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क
  • टेस्ला अपने शेयरहोल्डर्स को xAI में निवेश करने के विकल्प पर वोटिंग का अवसर प्रदान करेगी, जिसमें एलन मस्क का निर्णय शामिल नहीं होगा.
  • xAI ने मेम्फिस में एक विशाल डेटा सेंटर स्थापित किया है, जिसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली एआई ट्रेनिंग सिस्टम बनाने का दावा किया गया है.
  • xAI का चैटबॉट ग्रोक विवादों में रहा, जिसने एक अपडेट के बाद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसके लिए कंपनी ने माफी मांगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

टेस्ला अपने शेयरहोल्डर्स को यह विकल्प देगा कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI में निवेश करना चाहते हैं या नहीं. इन दोनों ही कंपनियों के अरबपति मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी. मस्क ने एक सोशल मीडिया यूजर के सुझाव के जवाब में कहा, "यह मेरे ऊपर निर्भर नहीं है... हम इस मामले पर शेयरहोल्डर्स वोट करेंगे."

दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने कहा, "अगर यह मेरे हाथ में होता तो टेस्ला ने बहुत पहले ही xAI में निवेश कर दिया होता."

Latest and Breaking News on NDTV
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, एलन मस्क द्वारा नियंत्रित एक अन्य कंपनी, SpaceX, अपने $5 बिलियन की पूंजी जुटाने के हिस्से के रूप में xAI में $2 बिलियन का निवेश करेगी.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की स्टोरी का हवाला देने वाले एक एक्स यूजर ने पोस्ट डाला था कि क्या टेस्ला को भी xAI में निवेश करना चाहिए. इसका जवाब देते हुए, मस्क ने कहा कि "यह बहुत अच्छा होगा" लेकिन यह "बोर्ड और शेयरहोल्डर्स के अनुमोदन (अप्रूवल)" पर निर्भर करेगा.

xAI ने ही एआई चैटबॉट ग्रोक को विकसित किया है. xAI के लॉन्च होने के बाद से ही मस्क ने अपने इस एआई स्टार्ट-अप और अपनी आंखों के दो तारे- SpaceX और टेस्ला के बीच संभावित तालमेल की शुरुआत की है. फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, एलन मस्क नए फंडिंग राउंड में xAI के लिए $170 से $200 बिलियन के बीच मूल्यांकन (वैल्यूएशन) की मांग कर रहे हैं.

xAI के लिए मुकाबला कड़ा

जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया, xAI अपने प्रमुख जेनरेटिव AI प्रतिस्पर्धियों, OpenAI (चैटजीपीटी), एंथ्रोपिक (क्लाउड) और Google (मिथुन) के साथ एक लेवल में आने की उम्मीद कर रहा है.

स्टार्ट-अप ने मेम्फिस, टेनेसी में एक विशाल डेटा सेंटर में भारी निवेश किया है, जिसके बारे में मस्क का दावा है कि यह "दुनिया में सबसे शक्तिशाली एआई ट्रेनिंग सिस्टम" बन जाएगी.

उन्होंने अधिक डेटा केंद्र बनाने के लिए पास में और जमीन खरीदी है, जो बड़े पैमाने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल विकसित करने और चलाने के लिए आवश्यक हैं. ब्लूमबर्ग के अनुसार, xAI को एडवांस मॉडल बनाने में हर महीने एक अरब डॉलर से अधिक की लागत आ रही है, जिसका खर्च उसकी कमाई से कहीं अधिक है.

xAI का वर्चुअल असिस्टेंट (चैटबॉट) ग्रोक लगातार विवादों में रहा हैं. 7 जुलाई को एक नए अपडेट के बाद, चैटबॉट ने अपने जवाब में एडॉल्फ हिटलर की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि यहूदी उपनाम वाले लोगों द्वारा ऑनलाइन नफरत फैलाने की अधिक संभावना थी. इसके बाद शनिवार को, xAI ने आपत्तिजनक पोस्टों के लिए माफी मांगी और घोषणा की कि उसने उन निर्देशों को सही कर लिया है जिनके कारण, कंपनी के अनुसार, ये गलतियां हुईं.

यह भी पढ़ें: मस्क ने एपस्टीन मामले में ट्रंप को फिर घेरा, बोले, 'जो वायदा किया है उसे पूरा करो'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com