विज्ञापन

श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड... एशिया में पिछले एक हफ्ते में तूफान से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

इंडोनेशिया में तूफान 'सेन्यार' की वजह से बाढ़ और लैंडस्लाइड ने ऐसी तबाही मचाई है कि मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जासुमात्रा आइलैंड के तीन प्रांतों में हाल ही में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है.

श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड... एशिया में पिछले एक हफ्ते में तूफान से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
  • एशिया में हाल के तूफान, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 25 नवंबर से एक दिसंबर 2025 तक 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है
  • श्रीलंका में चक्रवात दित्वा से 334 लोगों की जान गई और 370 लोग अभी भी लापता हैं, कैंडी शहर सबसे प्रभावित है
  • इंडोनेशिया में तूफान सेन्यार के कारण 442 मौतें हुईं, नॉर्थ सुमात्रा में सबसे ज्यादा हानि हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एशिया में हाल ही के कुछ दिनों में तूफान, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने 1000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. 25 नवंबर से एक दिसंबर 2025 के बीच तीन बड़े तूफानों ने कई देशों में तबाही मचाई है. श्रीलंका में जहां चक्रवात 'दित्वा' ने कहर मचाया है. वहीं इंडोनेशिया को 'सेन्यार' तूफान ने तबाह किया. साथ ही थाईलैंड और मलेशिया में भी तूफान की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

श्रीलंका में चक्रवात 'दित्वा' की वजह से 334 लोगों की मौत

श्रीलंका में चक्रवात 'दित्वा' से मची तबाही में अब तक कम से कम 334 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 370 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही कैंडी शहर में मचाई है. कैंडी में अब तक 88 मौतें हुई हैं, जबकि 150 लोग लापता बताए गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

श्रीलंका के बादुल्ला में 71, नुवारा एलिया में 68 और मटाले में 23 लोगों की मौत हुई है. इस आपदा से देशभर के 309,607 परिवारों के 1,118,929 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: ‘दित्वा' तूफान की दहशत से 82 उड़ानें रद्द, रेलवे वॉर रूम एक्टिव; IMD ने बताया खतरा कितना बड़ा

Latest and Breaking News on NDTV

इंडोनेशिया में बाढ़ और लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 442 पहुंची

इंडोनेशिया में तूफान 'सेन्यार' की वजह से बाढ़ और लैंडस्लाइड ने ऐसी तबाही मचाई है कि मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (बीएनपीबी) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जासुमात्रा आइलैंड के तीन प्रांतों में हाल ही में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है. नॉर्थ सुमात्रा में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां मरने वालों की संख्या 217 हो गई है, और 209 अभी भी लापता हैं. आचेह प्रांत में 96 मौतें और 75 लापता बताए गए हैं, जबकि वेस्ट सुमात्रा में 129 मौतें और 118 लापता बताए गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन डिपार्टमेंट (आपदा निवारण और न्यूनीकरण विभाग) के अनुसार, दक्षिणी इलाके में आई बड़ी बाढ़ का असर 35.4 लाख लोगों पर पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान हाट याई शहर को पहुंचा है. इस हफ्ते की शुरुआत में तेज मॉनसून के दौरान सबसे ज्यादा बारिश हुई, जिसके बाद सरकार ने सोंगखला प्रांत में इमरजेंसी की घोषणा कर दी ताकि लोगों को निकालने और बचाव के कामों को आसान बनाया जा सके.

थाईलैंड में बाढ़ से 170 से ज्यादा लोगों की मौत

इधर दक्षिणी थाईलैंड में भी तूफान की वजह से आने वाले भयंकर बाढ़ से मरने वालों की संख्या 170 को पार कर गई है. हालांकि अब पानी का लेवल कम होने लगा है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, सरकारी प्रवक्ता सिरिपोंग अंगकासाकुलकियात ने कहा कि आठ दक्षिणी प्रांतों में जान-माल की हानि का पता चला है, सोंगखला में सबसे ज्यादा 110 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: 56 की मौत, 21 लापता... श्रीलंका में कहर बरपाने के बाद भारत की तरफ बढ़ रहा चक्रवात 'दित्वा', IMD का अलर्ट

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com