विज्ञापन

ऑपरेशन सागर बंधु: भारतीय वायुसेना ने श्रीलंका में फंसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी समेत 30 देशों के लोगों को सुरक्षित निकाला

भारत ने चक्रवात ‘दितवा’ के बाद उत्पन्न संकट की घड़ी में श्रीलंका की सहायता के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ की शुरुआत की है. तूफान की वजह से श्रीलंका से कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. अनुमान है इस वक्त वहां घूमने गए करीब 400 और लोग फंसे हुए है.

ऑपरेशन सागर बंधु: भारतीय वायुसेना ने श्रीलंका में फंसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी समेत 30 देशों के लोगों को सुरक्षित निकाला
श्रीलंका अधिकारियों के अनुरोध पर कोटमाले क्षेत्र में व्यापक बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है.
  • श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दितवा के बाद भारतीय वायुसेना ने ऑपेरशन सागर बंधु शुरू किया है.
  • कोटमाले क्षेत्र में फंसे लोगों को बचाने का अभियान चला रहा है.
  • ऑपेरशन सागर बंधु के तहत रविवार को 45 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो:

श्रीलंका में चक्रवाती तूफान 'दितवा' में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए वायुसेना ने ऑपेरशन सागर बंधु शुरू किया है. तूफान की वजह से फंसे 400 भारतीयों को अब तक वायुसेना सुरक्षित निकाल चुकी हैं. एक ओर वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी 130 और आई एल 76  कोलंबो के भंडारनायके एयरपोर्ट से त्रिवेंद्रम के लिये शटल फ्लाइट चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वायुसेना के हेलीकॉप्टर एम आई 17 श्रीलंका में भूस्खलन में फंसे लोगों को निकालने में जुट हैं. श्रीलंका अधिकारियों के अनुरोध पर कोटमाले क्षेत्र में व्यापक बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

यह पूरा इलाका सड़क संपर्क से पूरी तरह कट चुका है. मौसम बहुत खराब है. रविवार दिन भर चले मिशन में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने फंसे हुए 45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. इनमें 6 गंभीर रूप से घायल हैं. बचाए गए लोगों में 12 भारतीय नागरिक शामिल है. इनमें 4 शिशु भी थे. इसके अलावा जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, स्लोवेनिया, यूके, पोलैंड, बेलारूस, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों के 30 से अधिक विदेशी नागरिकों को भी वायुसेना ने सुरक्षित कोलंबो पहुंचाया.

Latest and Breaking News on NDTV

इतना ही नहीं स्थानीय श्रीलंकाई नागरिकों को भी बुरी तरह प्रभवित इलाके से निकालने में सहायता प्रदान की गई. वहां पर जमीनी राहत कार्यों को मजबूत करने के लिए भारतीय वायुसेना ने श्रीलंकाई सेना के 57 जवानों को भी प्रभावित क्षेत्र से एयरलिफ्ट किया ताकि बचाव और रास्ता साफ़ करने के अभियान में तेजी लाई जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए आरोग्य मैत्री पोर्टेबल अस्पताल भीष्म क्यूब्स और चिकित्सीय सामग्री सहित आवश्यक राहत वस्तुएं भी लगातार हवाई मार्ग से भेजी जा रही हैं. एनडीआरएफ और वायुसेना की टीमें लगातार लोगों की मदद में लगी है. मुसीबत की घड़ी में वायुसेना का श्रीलंका के लोगों के लिए वायुसेना का युद्धस्तर पर राहत व बचाव अभियान चलाना दिखाता है कि कठिन हालात में भी भारत श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है. वायुसेना का कहना है कि श्रीलंका में राहत व बचाव कार्य आज भी जारी है. 

श्रीलंका से कई फ्लाइट्स कैंसिल

खबर के मुताबिक तूफान की वजह से श्रीलंका से कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. अनुमान है इस वक्त वहां घूमने गए करीब 400 और लोग फंसे हुए है. लिहाजा लोगों के अनुरोध पर वायुसेना अपना ऑपेरशन सागर बंधु आज भी जारी रखे हुए है. 
ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात के बीच भारतीय वायुसेना तेज़, सटीक और संवेदनशील मानवीय सहायता एवं आपदा राहत में जी जान से जुटी है. श्रीलंका में लोगों को सहायता प्रदान कर वायुसेना ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com