विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2014

पीएम मोदी ने ब्रिसबेन में किया गांधी की मूर्ति का अनावरण, कहा, 2 अक्टूबर को पैदा हुआ था एक युग

ब्रिसबेन:

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रिसबेन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की एक मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर मोदी ने अपने भाषण में कहा, 2 अक्टूबर, 1869 को एक व्यक्ति ने पोरबंदर में जन्म नहीं लिया था, बल्कि एक युग की शुरुआत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए महात्मा गांधी की सलाह पर ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि अहिंसा और प्रेम की गांधी की शिक्षा आज भी प्रासंगिक हैं।

रोमा स्ट्रीट पार्कलैंड में आयोजित समारोह में पहुंचे पीएम मोदी के लिए वहां मौजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और वहां सैकड़ों की तादाद में मौजूद भारतीयों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। पीएम मोदी सुरक्षा घेरे से बाहर निकलकर लोगों के बीच पहुंच गए।

रोमा स्ट्रीट में अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, बहुत से जाने-पहचाने चेहरे मैं देख रहा हूं। मुझे खुशी है कि एक अच्छे मौके पर आप सबके बीच फिर आने का मौका मिला।

मोदी ने कहा, यह गांधी के प्रति मेरा समर्पण है... जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री भी नहीं था, तब भी ब्रिसबेन के लोगों के बीच मैंने गांधी की बात की थी। पीएम मोदी ने कहा, महात्मा गांधी का दिखाया रास्ता आज विश्व के लिए रास्ता है। अगर दुनिया ने महात्मा गांधी के संदेश को बचाया होता और 'मैं तुमसे बड़ा हूं' की भावना से नहीं भरा होता, तो हम विश्व को हिंसा से बचा सकते थे।

मोदी ने कहा, गांधी ने हमें अहिंसा का रास्ता दिखाया। यह सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ हिंसा का विरोध नहीं था, बल्कि गांधी शब्दों की हिंसा के भी विरोधी थे।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज हम सबसे प्यार करें और एक-दूसरे से बड़े होने का हठ छोड़ दें, तो विश्व को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम गांधी जी के आदर्शों और शिक्षाओं का अनुसरण करें तो प्रकृति का शोषण नहीं होगा और ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से हम निजात पा सकते हैं।

मोदी ने कहा, दुनिया दो बड़ी चुनौतियों से जूझ रही है -  एक आतंकवाद और दूसरी ग्लोबल वार्मिंग। ये समस्याएं चिंता पैदा करती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में नेताओं ने इन मुद्दों पर काफी देर चर्चा की। मोदी ने कहा, अगर हम गांधीजी के जीवन और उनकी शिक्षा को देखें, तो हमें आज दुनिया के सामने मौजूद समस्याओं के समाधान मिल जाएंगे।

मोदी ने कहा कि गांधी जी का मानना था कि सभी को अहिंसा का पालन करना चाहिए। वह मानते थे कि हमें किसी को अपने शब्दों से आहत नहीं करना चाहिए, हाथ उठाने की बात तो छोड़ ही दें। प्रधानमंत्री ने दुनिया के आगे बढ़ने के लिए 'सभी को सम्मान, सभी समान' का मंत्र देते हुए कहा, अगर दुनिया ने गांधी के अहिंसा के सिद्धांत को आत्मसात किया होता, तो मेरा मानना है कि हम कई समस्याओं को सुलझा लेते।

कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि स्प्रिंगफिल्ड में एक पुल का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिसबेन, महात्मा गांधी की मूर्ति, गांधी प्रतिमा अनावरण, जी-20 सम्मेलन, ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी, पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Brisbane, Mahatma Gandhi Statue, G-20 Summit, PM Modi Visits Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com