फाइल फोटो
प्रिटोरिया:
अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकेम्प की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे ऑस्कर पिस्टोरिस ने आज कटघरे में खड़े होकर उसके परिवार से माफी मांगी।
पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता पिस्टोरियस ने कोर्ट से कहा कि वह पिछले साल वेलेनटाइन डे पर अपनी प्रेमिका की हत्या नहीं करना चाहता था।
उसने सुबकते हुए कहा , ‘मैं इस मौके पर स्टीनकेम्प दंपति से माफी मांगना चाहता हूं’। उन्होंने कहा, ‘मैं रीवा को बचाने की कोशिश कर रहा था। मुझे उसके मरने के बाद से बुरे सपने आ रहे हैं। मैं रात को उठ बैठता हूं क्योंकि मुझे खून की गंध आने लगती है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रीवा स्टीनकेम्प, दक्षिण अफ्रीका, पैरालिम्पिक खिलाड़ी पिस्टोरियस, ऑस्कर पिस्टोरियस, Oscar Pistorius, Reeva Steenkemp, South America