
प्रतीकात्मक फोटो
क्वेटा:
आत्मघाती हमलावरों द्वारा पाकिस्तान के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी की हत्या किए जाने के दो दिन बाद सुरक्षा बलों ने अशांत प्रांत ब्लूचिस्तान के जारघुनाबाद क्षेत्र में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. ब्लूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने बताया कि एक घर में आतंकवादियों की मौजूदगी से संबंधित सूचना मिलने के बाद फ्रंटियर कोर और आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) ने शुक्रवार की रात जारघुनाबाद में एक साझा अभियान शुरू किया.
पाकिस्तान और चीन की सीमा पर मजबूत की जाएगी निगरानी
उन्होंने बताया, 'आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी और जवाबी कार्रवाई में तीन आतकंवादियों मारे गए.' बुग्ती ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घर से बड़ी मात्रा में हथियार, आत्मघाती और संचार उपकरण जब्त किए.
उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादी एक चरमपंथी संगठन से थे. गृह मंत्री ने बताया कि शवों की पहचान के लिए उन्हें सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. शीर्ष पुलिस अधिकारी साबिर पर हमला करने की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तानी तालिबान) ने ली थी.
पाकिस्तान और चीन की सीमा पर मजबूत की जाएगी निगरानी
उन्होंने बताया, 'आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी और जवाबी कार्रवाई में तीन आतकंवादियों मारे गए.' बुग्ती ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घर से बड़ी मात्रा में हथियार, आत्मघाती और संचार उपकरण जब्त किए.
उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादी एक चरमपंथी संगठन से थे. गृह मंत्री ने बताया कि शवों की पहचान के लिए उन्हें सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. शीर्ष पुलिस अधिकारी साबिर पर हमला करने की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तानी तालिबान) ने ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं