विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

तूफान डामरे की तबाई में अब तक 29 की मौत, कई जलाशयों के बांध टूटने का खतरा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान की वजह से लगभग 230 मालवाहक जहाज और मत्स्य पोत एवं नौकाएं डूब चुकी हैं.

तूफान डामरे की तबाई में अब तक 29 की मौत, कई जलाशयों के बांध टूटने का खतरा
वियतनाम  में एशिया प्रशांत आर्थिक (एपेक) सम्मेलन से पहले तूफान 'डामरे' से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य लापता हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान की वजह से लगभग 230 मालवाहक जहाज और मत्स्य पोत एवं नौकाएं डूब चुकी हैं. मध्य प्रांत के खान्ह होआ प्रांत में मुख्य रूप से 1,000 से अधिक घर नष्ट हो गए. इसके साथ ही 43,000 से अधिक घरों की छतें ढह गईं और मध्य एवं कई अन्य पर्वतीय प्रांतों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

वियतनाम में 'डामरे' ने मारे 27 लोग, 22 लापता, 626 घर और 39,700 संपत्तियां नष्ट

वियतनाम के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नगुयेन शुआन कुओंग ने कहा कि तूफान की वजह से देश को सर्वाधिक खराब मंजर देखने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है और यदि कुछ क्षेत्रों में बारिश जारी रही तो कुछ जलाशयों का तटबंध टूट जाएगा. 

वीडियो : डूबने से 8 की मौत
मध्य डा नांग शहर में माइ सन समुद्र तट के पास के मुख्य मार्गो पर शनिवार सुबह तेज हवाएं चलने से एपेक सम्मेलन के लिए तैयार किए गए कई स्वागत द्वार और बिलबोर्ड नष्ट हो गए. एपेक सम्मेलन का आयोजन छह नवंबर से 11 नवंबर के बीच हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com