- वियतनाम के मध्य क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 41 लोगों की मौत हुई है
- न्हा ट्रांग शहर में बाढ़ के कारण कई इलाकों के ब्लॉक जलमग्न हो गए और सैकड़ों वाहन डूब गए हैं
- बचावकर्मी नावों का उपयोग कर लोगों को छतों से निकालने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हैं
वियतनाम में मूसलाधार बारिश ने एक तरह से तबाही ला दी है. भारी बारिश से आए भीषण बाढ़ और भूस्खलन में 41 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मध्य वियतनाम में भारी बाढ़ के कारण लोग पानी में डूबे घरों की छतों से फंसे हुए हैं और बचावकर्मी उन्हें रेस्क्यू करने का काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने गुरुवार, 20 नवंबर को पुष्टि की कि अब तक आपदा में कम से कम 41 लोग मारे गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर के अंत से दक्षिण-मध्य वियतनाम में लगातार बारिश हो रही है और कई लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस कई दौर की बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. एएफपी की तरफ से क्लिक किए गए तस्वीरों से पता चलता है कि गुरुवार को तटीय न्हा ट्रांग, जो अपने प्राचीन समुद्र तटों के लिए जाना जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है, में पूरे शहर के ब्लॉक जलमग्न हो गए और सैकड़ों कारें पानी के भीतर डूब गईं. सोशल मीडिया पर एक सस्पेंशन ब्रिज के बाढ़ में टूटकर तिनके की तरह बहने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
In Vietnam, the Phu Thien suspension bridge over the Da Nhim River in Lam Dong was swept away by flooding this morning.
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) November 20, 2025
Authorities had already closed the bridge as water levels surged from hydropower releases, preventing any casualties.
The loss of the bridge now forces… pic.twitter.com/G6wu5KwCQr
यहां एक बिजनेस के मालिक 45 वर्षीय बुई क्वोक विन्ह ने कहा कि वह न्हा ट्रांग में अपने 24वीं मंजिल के अपार्टमेंट में सुरक्षित हैं, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर उनके रेस्टोरेंस और दुकानें लगभग एक मीटर पानी के नीचे थीं. उनके कर्मचारियों की हालत तो और भी खराब थी.
सरकारी मीडिया के अनुसार, बुधवार को मध्य जिया लाई और डाक लाक प्रांतों में नावों का इस्तेमाल कर रहे बचावकर्मियों को ऊंचे पानी में फंसे लोगों की सहायता के लिए छतें तोड़कर अंदर जाना पड़े. वहीं वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि रविवार से छह प्रांतों में कम से कम 41 लोग मारे गए हैं, जबकि नौ अन्य की तलाश जारी है.

52,000 से अधिक घरों में बाढ़ आ गई है और लगभग 62,000 लोगों को उनके घरों से निकाला गया. जबकि भूस्खलन के कारण कई प्रमुख सड़कें ब्लॉक रहीं. मंत्रालय ने कहा कि दस लाख लोग बिना बिजली के रह रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं