इंटरनेट उन लोगों के वीडियो से भरा पड़ा है जो नशे में बहके बहके से होते हैं और फिर भी पीते रहते हैं. लेकिन अगर आपको लगता है कि केवल हम विनम्र इंसान ही शराब पीकर एक-दो कदम लड़खड़ाते हैं तो आप निश्चित ही गलत हैं. कभी कभी छोटे छोटे प्राणी भी एक-दो घूंट लगा बहकने लग जाते हैं. अब आपको एक मदमस्त गिलहरी का वीडियो दिखाते हैं जो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया ट्विटर पर एक क्लिप साझा की गई है जिसमें एक गिलहरी फर्मेन्टड नाशपाती कुतरती हुई दिखाई दे रही है.
फर्मेन्टड नाशपाती के कई टुकड़ों को खाने के बाद गिलहरी मुश्किल से अपने पैरों पर खड़ी हो पाती है. यूजर "फिगेन" द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक नोट भी है, "गिलहरी फर्मेन्टड नाशपाती खाती है और नशे में मदमस्त हो जाती है. इस नोट के साथ उन्होंने ”दिल और हंसी” का इमोजी भी लगाया है.
इस क्लिप को 24 घंटे से भी कम समय में 662k से अधिक बार देखा जा चुका है.
Squirrel eats fermented pears and gets drunk!
— Figen (@TheFigen) July 27, 2022
Awwwwww ❤️????????pic.twitter.com/TRC7SSkRa4
एक व्यक्ति ने कहा, "ओह ... बेचारे को कोई सुराग नहीं मिल सका है .... या शायद वह भी हो सकता है कि उसे इस राज के बारे में पता हो और उसने इसे पसंद किया है? पक्षियों के साथ भी ऐसा होता है."
Aww..the poor thing has not got a clue…or maybe he does and he likes it? This happens to birds too.
— Cynthia A Thompson (@catjag1027) July 27, 2022
एक दूसरे ने कहा,”बतौर स्नैक लेना इतना अच्छा विचार नहीं था."
It wasn't such a good idea snacking the pears;-) https://t.co/qIsorZwsxa
— GuillaumeWim (@GuillaumeWim) July 28, 2022
एक अन्य ने टिप्पणी की -- "मैं गिलहरी के नशे में होने की वकालत नहीं करता, लेकिन यह मज़ेदार लगता है,"
I do not advocate getting squirrels drunk, but it does look like fun. https://t.co/26QYkB7r2W
— DRMNA.INFO ???????? ???????? (@drmna_info) July 28, 2022
अभी पिछले महीने एक गिलहरी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में गिलहरी मूंगफली खाने की कोशिश कर रही है. इसमें वो मूंगफली के बाहरी आवरण को लगातार कुतरने की कोशिश कर रही है लेकिन वो कामयाब नहीं होती. क्लिप का शीर्षक है, "मुझे देखना बंद करो."
“Stop watching me” ???? pic.twitter.com/M1g5voq0NV
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 28, 2022
इस वीडियो में कैमरा देखते ही गिलहरी मुड़ जाती है लेकिन मूंगफली को तोड़ने का अपना संघर्ष जारी रखती है. यह महसूस करने पर कि यह एक कठिन काम है, गिलहरी मुंह में इसे रखती है, दूसरे को पकड़ लेती है और भाग जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं