उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में निजी चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया, जिससे मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. अस्पताल के कर्मचारियों ने मिलकर मरीजों को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला. कुछ नवजात शिशुओं को कपड़े में लपेटकर नीचे उतारा गया.
निजी चाइल्ड हॉस्पिट में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे पूरे अस्पताल में धुआं भर गया. मरीजों और उनके परिजनों को सीढ़ियों के सहारे छत से नीचे उतरना पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आगे के नुकसान को रोका. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.
हरदोई : बच्चों के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मची अफरा-तफरी #UttarPradesh | #FireNews pic.twitter.com/o0nfscN83V
— NDTV India (@ndtvindia) July 16, 2025
परिजनों के अनुसार पहली मंजिल से तो लोग जैसे-तैसे निकल आए. लेकिन दूसरी मंजिल पर फंसे मरीजों को सीढ़ी और धोती की बनी रस्सी के सहारे नीचे लाया गया. कुछ गंभीर बच्चों को आनन-फानन में दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि कोतवाली शहर क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थित एक प्राइवेट बाल चिकित्सालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझा लिया गया है. इस प्रकरण में कोई भी जनहानि नही हुई है.
हरदोई में बच्चों के अस्पताल में लगी आग के बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया है. लापरवाही के चलते अस्पताल में आग लगी थी. सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सीज किया. अस्पताल में अग्निशमन यंत्र खराब मिले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं